: लोकसत्ता के संपादक पद से इस्तीफा दिया : अग्रणी मराठी दैनिक लोकसत्ता के एडिटर पद से सीनियर जर्नलिस्ट कुमार केतकर ने इस्तीफा दे दिया है. यह अखबार इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप का है. कुमार केतकर ने दैनिक भास्कर ग्रुप द्वारा लांच किए जाने वाले मराठी दैनिक ‘दिव्य मराठी’ में चीफ एडिटर के पद पर ज्वाइन किया है. कुमार इस मराठी दैनिक के मुंबई स्थित मुख्यालय में बैठेंगे.
दिव्य मराठी का पहला एडिशन औरंगाबाद में लांच किया जाएगा. इसके बाद महाराष्ट्र के अन्य शहरों से इस मराठी दैनिक का प्रकाशन होगा. अगले दो सालों में डीबी कार्प की कोशिश रहेगी कि वह महाराष्ट्र के सभी इलाकों को अपने मराठी दैनिक के जरिए कवर कर ले. उल्लेखनीय है कि डीबी कार्प ने पिछले दिनों मुंबई स्टाक एक्सचेंज को सूचित किया था कि कंपनी जल्द ही मराठी दैनिक लांच करने जा रही है. उसी के बाद से नए संपादक के बारे में कयास लगाया जाने लगा था.