मुंबई। वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक कुमुद संघवी चावरे को ‘तरुण कला संगम’ का 21वां पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया जाएगा। श्रीमती चावरे पिछले चार दशकों से ‘नवभारत टाइम्स’ में कार्यरत हैं और संप्रति अख़बार की राजनीतिक संपादक हैं।
संस्था के अध्यक्ष चित्रसेन सिंह ने बताया की वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सचदेव की अध्यक्षता में गठित निर्णायक दल ने उनके नाम का चुनाव किया। लालजी मिश्र और राघवेंद्र द्विवेदी सदस्य थे। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 31 हजार रुपये, शाल-श्रीफल और मानपत्र प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार समारोह की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
Comments on “कुमुद संघवी चावरे को पत्रकारिता सम्मान”
बधाई हो
एक और पुरस्कार की जुगाड़ के लिए बधाई हो..;D;D;D;D