वाराणसी के समाचार पत्र वितरक रामचंदर गुप्ता के परिवार में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित उनके घर में रखा गैस सिलेंडर फटने से उनके परिवार के सात सदस्य झुलस गए. सभी को इलाज के लिए शिव प्रसाद गुप्त में भर्ती कराया गया है. एक को छोड़कर सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
रामचंदर सुबह अखबार बांटने गए हुए थे. इसलिए वो बच गए. बताया जा रहा है कि उनके घर में छोटे गैस सिलेंडर पर कुछ पकाया जा रहा था. रामचंदर के परिवार के सभी लोग आसपास ही अपने काम धाम में जुटे हुए थे. अचानक गैस सिलेंडर फट गया और वहां मौजूद सभी सात लोग इसकी चपेट में आकर झुलस गए. सिलेंडर के पास बैठकर खाना पका रही तारा देवी गंभीर रूप से झुलस गईं. तारा देवी रामचंदर के छोटे भाई भरत की पत्नी हैं.