आध्यात्मिक संस्थान ब्रह्म कुमारी ने राजस्थान के माउंट आबू में चार दिवसीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें पत्रकारिता के अध्यापक एवं छात्रों ने भाग लिया. यह सम्मेलन ‘वैल्यू बेस्ड मीडिया : नीड ऑफ द आवर’ थीम पर आधारित था. कई सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा की गई.
16 से 19 सितम्बर तक आयोजित इस सम्मेलन में लगभग 1500 मीडियाकर्मियों ने भाग लिया तथा वैल्यू बेस्ड रिपोर्टिंग पर परिचर्चा की. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से संबद्ध विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेसनल स्टडीज की असिस्टेंट प्रोफेसर आसिमा सिंह गुरेजा ने मीडिया के वर्तमान चरित्र, गुण, दोष एवं स्कोप पर व्यापक चर्चा की. उन्होंने मीडिया के छात्रों के साथ अपने पत्रकारिता जीवन के अनुभवों को भी बांटा. सम्मेलन में डा. संजीव भानावत और डा. अनिल अंकित राय ने भी अपने विचारों तथा अनुभवों से पत्रकारिता के छात्रों का ज्ञानवर्द्धन किया.
Comments on “चार दिवसीय मीडिया सम्मेलन में भावी पत्रकारों को बांटे गए अनुभव”
बहुत से ऐसे पत्रकार थे जिन्हों ने इक भी क्लास अत्तंद नहीं की बस मौंट आबू में मौसम का अन्नंद लेते रहे