मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य भट्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव लेने के बाद फिर से प्रिंट मीडिया में लौट आए हैं. एमके न्यूज के रीजनल हेड के पद से इस्तीफा देने के बाद वे हरिभूमि, जबलपुर के संपादक बन गए हैं. तीन दशक से मुख्य धारा की पत्रकारिता में सक्रिय चैतन्य भट्टा का ज्यादातर समय प्रिंट मीडिया में ही गुजरा है.
एमके न्यूज के रीजनल हेड के रूप में वे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े थे तथा जबलपुर ब्यूरो में बैठ रहे थे. उनके जिम्मे नौ जिलों का प्रभार था. चैतन्य भट्ट हरिभूमि के संपादक बनने से पहले राज एक्सप्रेस एवं पीपुल्स समाचार के स्थानीय संपादक रह चुके हैं. इसके पहले इन्होंने नवभारत, देशबंधु और स्वतंत्र मत अखबार को भी वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएं दी है. विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन भी करते हैं.
Comments on “चैतन्य भट्ट बने हरिभूमि, जबलपुर के संपादक”
चैतन्य जी बहुत बहुत बधाई एक बार फिर से कलम में धार लगायें पाठकों को बहुत उम्मीद है
आदरणीय सरजी
हरिभूमि के संपादक बनने पर मेरी ओर से आपको बहुत बहुत बधाईयां आशा ही नही बल्कि पूरा भरोसा है कि एक बार हम लोगों को कहो तो कह दूं पढने जरूर मिलेगा
योगेन्द्र कुमार
bahut badhai ho boss. chalo issi bahane phir wakt gujarne ka moka to mil hi gaya.
rajendra tiwari aurangabad dainik bhaskar
अच्छा है यह नया मुकाम. कप्तान अभिमन्यु शर्मा की टीम मे रहकर बेहतर हो, इसी उम्मीद के साथ, आपको हार्दिक मंगल कामनाएं. संजय पाठक, देहरादून.
EK BAR FIR BADHAI………………….
VILOK PATHAK
JABALPUR
चैतन्य जी बहुत बहुत बधाई