जालौन के जिला मुख्यालय उरई स्थित दयानंद वैदिक महाविद्यालय के मैदान में पत्रकार एकादश और पुलिस प्रशासन एकादश के बीच मैत्री मैच हुआ. जिसमें पुलिस प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को 33 रनों से पराजित कर दिया. पुलिस टीम की तरफ से सर्वाधिक 45 रन बनाने वाले मनीष सिंह जाट को मैन ऑफ द मैच चुना गया. यह पत्रकार एकादश टीम की लगातार तीसरी हार रही.
पुलिस प्रशासन टीम के कप्तान पुलिस अधीक्षक एन चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मनीष के बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत पुलिस प्रशासन की टीम 152 रन बनाए. पत्रकारों की तरफ से अनुज कौशिक और विजय मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए. अवधेश, ब्रजेश, मुबीन और मनीष को एक-एक विकेट मिला. 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकारों की टीम की शुरुआत अच्छी रही. सुनील शर्मा और शैलेन्द्र सिंह ने 35 रन जोड़कर टीम को अच्छी शरुआत दी, लेकिन शैलेंद्र के आउट होने के बाद विकेटों की पतझड़ लग गई. बीच में संजीव श्रीवास्तव ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की ओर ले जाने की कोशिश करते दिखे, पर उनके 21 रन बनाकर आउट हो जाने पर पत्रकारों की उम्मीद भी खतम हो गई. 18वें ओवर में पूरी टीम 119 रन पर ऑल आउट हो गई. प्रेस की टीम की तरफ से सबसे अधिक 27 रन सुनील शर्मा ने बनाए. एक बार फिर पुलिस प्रशासन एकादश ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया.
मैच का आयोजन कालपी विधायक छोटे सिंह ने किया था. पूरे मैच के दौरान वे मौजूद रहे. उन्होंने विजेता ट्राफी पुलिस अधीक्षक एन चौधरी को तथा उपविजेता ट्राफी प्रेस टीम के कप्तान शिव कुमार सिंह को प्रदान की. अंपायर की भूमिका अयूब खान और संजय सिंह ने निभाई. कमेंटेटर की भूमिका अधिवक्ता यूसुफ इश्तियाक, अपर जिलाधिकारी देवेंद्र दीक्षित, एम अरमान एवं प्रशांत बनर्जी ने निभाई. मैच में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर और सुधीर त्रिपाठी द्वारा की गई कमेंट्री को सुनकर सारे दर्शक हंसी से लोटपोट हो गये.
इस मैच में जनपद के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे, वहीं मैच को देखने के लिए पत्रकारों में अनिल शर्मा, नीरज बंसल, ब्रजराज सिंह, अतुल त्रिपाठी, राहुल गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, इसरार, सुधीर त्रिपाठी समेत काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे.