नवभारत टाइम्‍स को जरूरत है योग्‍य पत्रकारों की

Spread the love

दिल्‍ली/एनसीआर के बड़े अखबार नवभारत टाइम्‍स को कई पदों के लिए योग्‍य पत्रकारों की जरूरत है, जिसमें कॉपी एडिटर, सीनियर कॉपी एडिटर एवं चीफ कॉपी एडिटर के पद शामिल हैं. अखबार ने विज्ञापन निकाल कर पत्रकारों से आवेदन मांगा है. इन पदों के लिए न्‍यूनतम एक साल से अधिकतम सात साल तक अनुभव की मांग की गई है. इच्‍छुक पत्रकारों को बायोडाटा मेल करने को कहा गया है. नीचे अखबार में प्रकाशित विज्ञापन.

दिल्ली / एनसीआर के नंबर वन हिन्दी अखबार नवभारत टाइम्स को विभिन्न पदों के लिए योग्य, मेहनती और ईमानदार पत्रकारों की जरूरत है।

कॉपी एडिटर / सीनियर कॉपी एडिटर

( Job code: NB-CE/SCE )

जॉब प्रोफाइल

खबरों की प्लानिंग करना और उसे अपने सीनियर्स के साथ डिस्कस करना। क्वॉर्क ऐक्सप्रेस पर पेज बनाना। पेज ले-आउट के बारे में डिजाइनर्स के साथ विचार-विमर्श करना।

लैंग्वेज , फैक्ट्स और ग्रैमर संबंधित गलतियों को ठीक करना।

एक्स्पीरियंस

1-4 साल का संबंधित क्षेत्र में अनुभव। हिन्दी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़।

लोकेशन

दिल्ली / एनसीआर

क्वॉलिफिकेशन

न्यूनतम ग्रैजुएशन। पत्रकारिता की डिग्री होगी तो वरीयता दी जाएगी।

चीफ कॉपी एडिटर

( Job code: NB-CCE )

जॉब प्रोफाइल

रीडर्स के हित से जुड़ीं महत्वपूर्ण खबरों की पहचान करना। साथ ही ब्यूरो , न्यूज वायर्स , टीवी और इंटरनेट से आने वाली लेटेस्ट और महत्वपूर्ण खबरों पर नजर रखना।

रीडर्स फ्रेंडली पैकेजिंग और ले-आउट तैयार करना। अट्रैक्टिव हेडिंग लगाना।

रीडर्स की तरफ से आने वाले फीडबैक पर ध्यान रखना और उनके सवालों का जवाब देना।

एक्सपीरियंस

5 – 7 साल का संबंधित क्षेत्र में अनुभव। हिन्दी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़।

लोकेशन

दिल्ली / एनसीआर

योग्यता

न्यूनतम ग्रेजुएशन। पत्रकारिता की डिग्री होगी तो वरीयता दी जाएगी।

जो भी कैंडिडेट्स इन नौकरियों को लेकर इंटरेस्टेड हैं , वे अपना रिज्युमे मेल आईडी : – careers.north@timesgroup.com पर भेज सकते हैं। सब्जेक्ट लाइन में Job code लिखना न भूलें। साभार : नवभारत टाइम्‍स

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “नवभारत टाइम्‍स को जरूरत है योग्‍य पत्रकारों की

  • प्रान्शू जैन says:

    महोदय,
    मैंने आपके समाचार पत्र (नवभारत टाइम्स) के बारे में बहुत सुना है और मै इन्टरनेट के माध्यम से आपकी वेबसाईट पर खबरे भी पढता रहता हु.
    मुझे ये जानना था की क्या आपके अखबार का उत्तर प्रदेश में भी कोई संस्करण है और अगर है तो कौन-कौन से है? क्या बाराबंकी तक आपका अखबार आता है और यदि नहीं आता है तो आप उत्तर प्रदेश में बाराबंकी संस्करण स्थापित कर सकते है इसमें अगर मै किसी भी तरह की आपकी कोई सहायता कर सकता हु तो मै हमेशा तत्पर हु.
    कृपया मेरे अभियोजन कर ध्यान देकर मेरी जिज्ञासा दूर करे.

    धन्यवाद!

    प्रान्शू जैन
    तह. फतेहपुर (बाराबंकी),२२५३०५ उ.प्र.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *