साईं प्रकाश टेली कम्युनिकेशन लिमिटेड ने न्यूज चैनल खबर भारती को नवम्बर के मध्य तक लांच करने की योजना तैयार की है. डेढ़ महीने पहले चैनल को सरकार से लाइसेंस मिल चुका है. चैनल का ऑफिस, स्ट्रक्चर तथा टीम भी पूरी तरह तैयार कर ली गई है. प्रबंधन का कहना है कि चैनल को बाजारु बनाने की बजाय अच्छा प्रोडक्ट बनाएंगे तथा ग्रामीण भारत को, उसकी समस्याओं पर फोकस करेंगे.
गौरतलब है कि काफी दिनों से इस चैनल को लांच करने की तैयारी चल रही थी. लगभग 275 लोगों की टीम तैयार कर ली गई है, जिनमें युवा और अनुभव दोनों का मिश्रण है. चैनल की लांचिंग के लिए स्टूडियो, पीसीआर, एमसीआर काफी पहले से ही तैयार किया जा चुका है. चैनल की लांचिंग के संदर्भ में बात करते हुए सीईओ नाजिम नकवी ने बतया कि मिड नवम्बर तक इस चैनल को लांच कर दिया जाएगा. कंटेंट को लेकर हमारा विजन बिल्कुल क्लीयर है. हमारी कोशिश पारम्परिक न्यूज बुलेटिनों से हटकर थोड़ा अलग करने की है. हमारा विजन बिल्कुल क्लीयर है कि हमें क्या नहीं दिखाना है. हम शहरों की बजाय हम असली भारत यानी ग्रामीण क्षेत्र को प्रमुखता देंगे.
उन्होंने बताया कि उनके पास एक बेहतरीन टीम हैं. सभी लोग कर्मठ हैं, अपने काम जानते हैं. ये मीडिया प्रोफेशनल नहीं बल्कि पत्रकार हैं. नाजिम नकवी ने कहा कि टीएन मनीष वीपी न्यूज के रूप में टीम को लीड कर रहे हैं, जो साधना, सहारा और वाइस आफ इंडिया से जुड़े रहे हैं. मनीष जमीन से जुड़े पत्रकार हैं. आजतक से परवेज खान को लाया गया है, जो प्रोग्रामिंग टीम को लीड करेंगे. मार्केटिंग को विंस्टन पीटर लीड करेंगे, जो आजतक, यूटीवी से जुड़े रहे हैं. चैनल के रीजनल या नेशनल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह हिंदी बेल्ट का चैनल होगा. पहले चरण में हम इसे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में दिखाएंगे. इसके बाद इसे दूसरे हिंदी राज्यों में भी दिखाया जाएगा. फिलहाल यह केबल पर उपलब्ध रहेगा. कुछ समय बाद इसे डीटीएच प्लेटफार्म पर लाया जाएगा.
Comments on “नवम्बर में लांच होगा न्यूज चैनल खबर भारती, तैयारी पूरी”
टी. एन. मनीष जी एवं उन कि टीम को हार्दिक बधाई.
NAYE CHANALE KE LIYE BAHUT BAHUT BADHAI
T N MANISH SIR AAP KO ……….
*JEET TOMAR*
;
)
:
)
;
)
;
)
:
)
;
)
:
)
;
)
:
)
;
)
:
)
;
)
“टी एन सर आप को बहुत बहुत बधाई “
“खबर भारती की पुरी टीम को बहुत बधाईयाँ |
साथ ही टी एन मनीष जी बहुत बधाईयाँ “
Naam se hi andaz laga saktey hai or fir kaam to hamney manishji ka dekha or mehsoos kiya hai.Bahut badhai manishji aap ko fakra hai hamey aap par or aap ki unchai dekh kar, ab apki udan dekhenge aasmanon se keh do apni unchai bada le.
अभी भी जरुरत ही एम पी सी जी मे खबर भारती जैसे रिजनल न्यूज चैनल कि क्योकी जैसी इनकी प्लानिंग ही तो लागता ही कि सफल हो जाएंगे उसका सबसे बडा कारण है कि ग्रामीण भारत कि समस्याओ को लेका कर आंगे आ राहा है जो कि ग्रामिनो के हित होगा साथ हि समस्याओ का समाधान भी होगा और सबसे बडी बात है जो महत्वपूर्ण है रिपोर्टर के हितो को लेकर जैसा कि हमने सुना हि कि रिपोर्टर को वेतन भी मिलेगा जो कि यह पहला न्यूज चैनल होगा इससे रिपोर्टर का तो मान भी बढेगा और साथ और अच्छे से काम करेंगे
मेरी शुभ कामनाये आप के साथ
अजय नामदेव
शह्डोल ( म प्र )
शुरु-शुरु में सभी को यही मुगालते होते हैं……….
हमे यह विश्वास है की श्री .टी. एन. मनीष जी के नेत्रीतव में खबर भारती नए मुकामो को पार करेगा .और नयी बुलन्दियो को छुएगा चैनल के प्रथम सदस्य को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनायें
Satyavart
Reporter Danik Bhaskar & Punjab kesari (kalanaur) rohtak haryana
phone-9034660466
Email- moriya413.deepak@gmail.com
हमे यह विश्वास है की श्री .टी. एन. मनीष जी के नेत्रीतव में खबर भारती नए मुकामो को पार करेगा और नयी बुलन्दियो को छुएगा चैनल के प्रथम सदस्य को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनायें I
Satyavart reporter Danik bhaskar & Punjab kesari (kalanaur) Rohtak
9034660466
email- moriya413.deepak@gmail.com
मनीष जी एंव नकवी जी मध्य भारत के खबर भारती चैनल लाने की बधाई
मनीष जी जो सोचते है कहीं उससे ज्यादा करते है आज मालवा की माटी से पैदा हुआ और गुजरात भूकंप में जो करके दिखाया जिन्होने ओटीजी जैसे चैनल से सहारा समय,
वाइस आफ इंडिया ,साधना को एक मुकाम दिया जिसे कभी भुलाया नही जा सकता
उन्होने अपने पत्रकारिता जीवन में जो संघर्ष किया शायद कोई नही जानता सदैव अपने दूसरो की मदद करना उनके जिन्दगी का मकसद है आज एक नया चैनल लाना और उसे ऐसे समय पर जहां हम देखते कई चैनल आये और लापता या बंद की कगार पर खडे है ये समय उनके लिए एक चुनौती से कम नही। भगवान से प्रार्थना है कि उन्हे हिम्मत दे।
ऐसे सरस्वती पुत्र को लोखो प्रणाम
मित्र चेनल की बधाई ,
आपकी काबीलियत और सोच का फायदा अब खबर भारती को मिलेगा
बहुत बधाईयाँ मालवा के सपूत टी एन मनीष ,हमें मत भूल जाना |
पूरी टीम को शुभकामनाये
आपका रमेश
Congrats Manish Ji Apki Effort ne aakhir rang dikha hi diya……………….
हमे यह विश्वास है की श्री .टी. एन. मनीष जी के नेत्रीतव में खबर भारती नए मुकामो को पार करेगा .और नयी बुलन्दियो को छुएगा ……………….चैनल के प्रथम सदस्य को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनायें …………….
Maneesh jee new channel ki launching ke liye badhai , aapka chambal ke beehdon se lekar delhi ke rajpath tak ,patrakarita ka jo safar raha hai usme apki imandari ,karmathata , vision aur nidarta hee kaam aayi hai, apke aur nakvi jee ke netratwa me channel jaroor aage badhega congratulations
खबर भारती को लेकर लोगों में खासी उत्सुक्ता है खास तौर पर जब टीएन मनीष जैंसे खांटी पत्रकार जुड़े हो तो चेनल पर नज़र होनी स्वाभाविक है , मैं टीएन को सालों से जानता हूं यदी वो इस चैनल में है तो चैनल का कंटेन्ट और प्रेजेन्टेशन निश्चित ही बढिया होगा,जैसा बाकी लोगों के बारे मे भी लिखा गया है यदि ऐसी टीम है तो चैनल का मार्केट अच्छा होगा बहुत बधाई
avi tak maine jitane news chanlon ko dekha hai,jaana hai lagbhag savi samjhotovadi nikle hai …………..lekin ab apko dekhana hai ki ap apne sidhant pe khare utarte hai ya …………hamari shubhkamnaen apke sath hai.
एक और चेनल खबर भारती एम् पी में आ रहा है पूरे देश में रोज एक चेनल लोंच होता है | लेकिन ज्यादातर चेनल कुछ दिनों बाद या तो बंद हो जाते है या खो जाते है | चेनलो के पास कोई उद्देश्य ही नहीं वचा है चेनल केवल आर्थिक उगाही का जरिया बन गए है | ऐसे समय में अगर ग्रामीण भारत के उत्थान का उद्देश्य लिए खबर भारती आ रहा है तो निश्चित टूर पर ये अपने उद्दश्य में सफल होगा | में इस चेनल के मालिक को बधाई देता हूँ जिन्होंने नाजिम नकवी जेसे वरिष्ठ पत्रकार , पत्रिकारिता कि जमीन से जुड़े टी एन मनीष जेसे बेदाग़ लोगो को जोड़ा | मनीष जी ने सहारा समय को लोंचिन से पांच वर्षो तक जो पहचान ग्वालियर चम्बल में दिलाई उसे आज भी सहारा वाले भुना रहे है | कभी सहारा और टी एन मनीष को एक दुसरे का पूरक माना जाता था | लोग आज भी मनीष जी कि आवाज टीव्ही पर सुनना चाहते है | अब खबर भारती के माध्यम से जल्द ही मनीष जी सामाजिक सरोकारों कि पत्रिकारिता कर सकेंगे |
nazim bhai mubarak ho.bihar se meri serwa le sakta hain(09835057475)
खबर भारती की पुरी टीम को बहुत बधाईयाँ | साथ ही टी एन मनीष जी बहुत बधाईयाँ ,मनीष जी आपकी महनत रंग ला रही है | एक बार फिर चम्बल का शेर छोटे परदे पर दहादेगा | आपकी दहाड़ सुने लगभग एक वर्ष बीत गया | मनीष जी शायद मुझे आपने नहीं पहचानना में आपसे तब मिला था जा आप गुना में छः मानिने सोने वाले आदिवासी कि खबर बनाने आये थे | आपको न्यूज़ का वाइस प्रेसिडेंट सुनकर मुझे विशवास हो गया है कि मेहनत और लगन से दिल्ली भी दूर नहीं |आप इस सफलता से ज्यादा के काबिल है | आपकी टीम के बारे पता चला कि अपने एक भी दलाल को घास नहीं डाली है ये सबसे अच्छा निर्णय रहा आपका |
बहुत बधाईयाँ आपको और आपकी टीम को |
खबर भारती के आने के बाद प्रदेस में आर्थिक उगाही कर रहे न्यूज़ चेनलो को पत्रिकारिता समझ में आ जायेगी | और आम आदमी को प्रादेशिक चेनल कि पहचान हो जायेगी |रही बात खबर भारती की टीम की ,चम्बल के शेर ,डकेत स्पेसिलिस्ट ,जमीनी और सच्चे पत्रकार टी एन मनीष जिन्होंने मालवा की मिटटी से पत्रिकारिता की शुरुवात कर ग्वालियर चम्बल अंचल को अपनी कर्मभूमि चुना और प्रदेस को ही नहीं देश को दिखला दिया कि पत्रिकारिता जगत में पहचान बनाने के लिए राजधानी ही होना जरूरी नहीं अगर आपका व्यक्तित्व और कार्यशेली व्यापक है तो टी एन मनीष बना जा सकता है | यद्यपि मनीष जी को सहारा में डकेत स्पेसिलिस्ट कहा जाता था और चैनल हेड चम्बल का शेर कहकर पुकारते थे उन्होंने चम्बल अंचल कि हर समशय को प्रदेश पटल पर रख क्षेत्र के योगदान में महत्त्व पूर्ण योगदान दिया है | मनीष जी अब डकेत भूमि के पत्रकारों के लिए प्रेरणा बन गए है उन्होंने ये सिद्ध कर दिया कि डकेत भूमि से भी राजधानी दूर नहीं | मनीष जी ने जिस तरह अपनी टीम के एक एक योद्धा को चुना है ये टीम सभी प्रादेशिक चेनलो कि टीम से बेहतर है साथ ही एक भी दागी इस टीम का हिस्सा नहीं है | खबर भारती कि पूरी टीम को भी में बधाई देता हूँ |
अब साधऩा और सहारा को पता चलेगा…प्रादेशिक चैनल किसे कहते हैं……आ गया खबर भारती……संभल जाओ…………..
निश्चित तौर पर ये चैनल प्रादेशिक चैनलों में नया मुकाम हासिल करेंगा….नाजिम नकवी सर, टी एन मनीष जी, परवेज जी को हार्दिक शुभकामनाएँ……
bhedchaal..:)
i like the ideology of this upcoming channel
Wish u all D Best… I kn v do ll do best…
all d best…
sayad aise channel me freshers ko bhi kaam karne ka moka dia jana chahiye……channel ki mail id b agar di jae to achha hoga.. neways all the best 4 new channel…
nazim bhai mubarak ho.kolkata m avi tak sirf 1ya2 hindi news chanil hi hai aap kolkata m v isko lanch kria …….Reporter mithila Samad aur yuva shakti……
pehle to sabhi chnl aisi hi baat karte hai lekin shuru hone ke baad majbooran in chnls ko bhi trp ke maapdando par hi chalna padta hai shari burhanpurmp
देखना ये है कि चिट फंडियों का ये चैनल…कितने दिन तक अपने मालिक के हितों की रक्षा कर पाता है…वैसे रिज़नल चैनल शुरु में तो तेज़ी से उछाल मारते है…बाद में…वही पुराने ढर्रे की वजह से टांय टांय फिस्स…वैसे पत्रकार बंधुओं को शुभकामनाएं..रोज़गार मिलते रहना चाहिए…चाहे जितने समय के लिए मिले…
khabar bharty ke loog abhee se basulee me lag gaye hai jabalpur me yeh najara dekha gaya hai…………rahees ahmed
उम्मीद ..है की खबर भारती ….चेनलो की भीड़ में अपने आप को स्थापित कर पायेगा …वैसे भी ..आया राम गया राम …का सिलसिला जारी है ….ऊपर से चिटफान्डियो ने इस लाइन को लूप लाइन बना कर रख दिया है ….
manish ji aap ke baare me padha …………….. accha laga. aap ne jo wada kiya hai (payment) ko lekar wo kar ke dikhaiye quki aaj tak srif use hote aye hai ab himmat nahi hai so carefully ham aapke sath hai
[img][/img][quote][/quote]:););):D;D;D:(8)8):P:-*:'(
all the best to mr baghel and his team. nazim is an upright journalist and must try to take off in a big way.
manish u also try to be cool and work hard.young guys in the team should focus on news and channel should dedicate itself in bringing out the best from states which are undeveloped and under priveledged.
best wishes
pp singh
हमे उम्मीद है की खबर भारती न्यूज़ चैनल छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की ग्रामीण जनता की समस्याओ को उठाने और उन्हें हल करने में निश्चित तौर पर सफल होगा…….साथ ही यह चैनल प्रादेशिक चैनलों में एक नया मुकाम हासिल करेंगा….नाजिम नकवी सर, टी एन मनीष जी, परवेज जी को हार्दिक शुभकामनाएँ……
main bhi ap ke sath judna chahata hau or u.p hardoi ke kaam karna chahata hau present time c.news channel me disst correspondent hu
dinesh singh 9648127041 hardoi 241001
टी. एन. मनीष जी एवं उन कि टीम को हार्दिक बधाई.
ANUJ PRATAP SINGH
main bhi ap ke sath judna chahata hau or [Basti UP] Me kaam karna chahata hau present time LIVE INDIA NEWS channel me disst correspondent hu PHONE: 9450321704