द ट्रिब्यून के चीफ न्यूज एडिटर निधीश त्यागी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. उनके दैनिक भास्कर के साथ फिर जुड़ने की चर्चाएं हैं. पर निधीश त्यागी इन चर्चाओं को फिलहाल गलत बताते हैं. उनका कहना है कि वे भास्कर से जुड़ने की सूचनाओं की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. वे जहां थे, अब भी वहीं हैं. ज्ञात हो कि निधीश त्यागी पहले भी दैनिक भास्कर के साथ रहे हैं. तब वे चंडीगढ़ में इस अखबार के संपादक हुआ करते थे.
उनके नेतृत्व में दैनिक भास्कर ने चंडीगढ़ में नई उंचाई हासिल की. बाद में भास्कर प्रबंधन ने उनका तबादला भोपाल फिर मुंबई कर दिया. वहां से उन्होंने रिजाइन देकर टाइम्स आफ इंडिया समूह के अखबार पुणे के अखबार पुणे मिरर में एडिटर के बतौर ज्वाइन कर लिया. फिर वे द ट्रिब्यून में चले आए हैं. सूत्र बताते हैं कि निधीश के भास्कर से इस्तीफा देने के बावजूद उनके और भास्कर प्रबंधन के बीच संपर्क लगातार कायम रहा है. भास्कर प्रबंधन अखबार को जिस उंचाई पर ले जाना चाहता है, उसके लिए वह कई सक्षम प्रोफेशनल्स को ग्रुप के साथ जोड़ना चाहता है. खासकर उन लोगों को ज्यादा तवज्जो दे रहा है जो कभी उनके यहां बड़े पदों पर काम कर चुके हों और प्रतिभावान हों. इसी लिहाज से निधीश त्यागी का नाम चर्चाओं में है. पर निधीश अपने को लेकर लगाई जा रही सभी अटकलों को निराधार बताते हैं.
Comments on “निधीश त्यागी के भास्कर में लौटने की अटकलें”
Nideesh ko hindi media me aana chhaiya.
Kailash Dahiya
Nideesh ko hindi media me aana chhaiya.
Kailash Dahiya
To kya Kalpeshji ka raj ab khatm hone wala hai? Aur agar esa hota bhi hai to naya kaya hoga, Bhaskar ki policy hi hai – kaam karwao, fir neeche le aao. Kalpeshji ko ye chal wakt rahte hi samz leni chahiye, ho sakta hai thode din baad Nidheesh Babu ko hi editorial ka naya malik bana diya jaye…!!!
nidhish bhi bahuton ki noukari se nikalte rahen hai. unka record achcha nahi hai – sanjay sinha