रुपर्ट मर्डोक को न्यूज़ कॉरपोरेशन के चेयरमैन के पद से हटाने की कोशिश विफल रही हैं. लॉस एंजिलस में हुई कंपनी के शेयरधारकों की बैठक में रुपर्ट मर्डोक को किसी स्वतंत्र चेयरमैन से बदलने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया है. रुपर्ट मर्डोक के अलावा उनके बेटों – जेम्म और लचलान और बोर्ड ऑफ़ डाइरेक्टर्स के अन्य सदस्यों को दोबारा चुन लिया है.
न्यूज़ कॉरपोरेशन के प्रमुख ने कहा है कि वो ब्रिटेन में फ़ोन हैकिंग के आरोपों की की तह तक जाएंगे. आपको याद दिला दें कि मर्डोक के अख़बार न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड पर ब्रिटेन में लोगों के फ़ोन हैक करने के गंभीर आरोप लगे थे. उसके इस अख़बार को बंद कर दिया गया था. साभार : बीबीसी