आगरा से खबर है कि पिछले दिनों लांच हुए साप्ताहिक अखबार से परख इंडिया के साथ बृजभूषण ने अपनी नई पारी शुरू की है. इन्हें आगरा-अलीगढ़ मंडल का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. पिछले 13 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय बृजभूषण ने करियर की शुरुआत ईटीवी से की थी. इसके बाद सहारा समय, सीवीबी, न्यूज वन इंडिया चैनल समेत कई अखबारों को भी अपनी सेवाएं दी हैं.
अमर भारती, आगरा से खबर है कि यहां से नीरज सिंह और केएम सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. ये लोग अखबार की लांचिंग के समय जुड़े थे. बताया जा रहा है कि नीरज अपनी नई पारी हिंदुस्तान एक्सप्रेस के साथ शुरू करने जा रहे हैं. ये काफी समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. इधर केएम सिंह के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाले हैं.
rahul pandey
October 18, 2011 at 1:35 pm
kyun janab jhoot bole raho ho.istifa diya hai ya nikaale gae ho?????????????????????????????
संजय गुप्ता, बनारस
October 18, 2011 at 2:05 pm
भाई आपको बहुत- बहुत बधाई।- संजय गुप्ता, बनारस।