सिर्फ एक लाइन की सूचना आई है. वो ये कि हिंदी के प्रतिष्ठित लेखक और लखनऊ निवासी श्रीलाल शुक्ल की तबीयत अचानक बहुत बिगड़ गई है. उन्हें अभी लखनऊ में गोमती नगर स्थित सहारा हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनके जानने-चाहने वाले उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. लखनऊ के कई साहित्यकारों ने टिप्पणी की है कि श्रीलाल जी हम सभी के साझी विरासत और धरोहर हैं. आइए, हम सब लोग उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें.
Comments on “प्रतिष्ठित लेखक श्रीलाल शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, लखनऊ के अस्पताल में भर्ती”
ईश्वर से प्रार्थना है, वे शीघ्र स्वस्थ्य हों और उन्हें लम्बी उम्र मिले.
deerghayu hon…swasth hon…
bhagvan unhe jald swasth kare aur swasth dirghayu zivan ka vardan de
शुक्ल जी के स्वास्थ और लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं