इंदौर। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिम टोपी पहनाते दिखाए जाने पर फंसे इंदौर के सांध्य दैनिक ‘प्रभातकिरण’ के कार्टूनिस्ट हरीश यादव उर्फ मुसव्वीर के खिलाफ शिकायत के बाद पिछले दिनों मल्हारगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे 28 सितंबर को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आशीर्वाद भिलाला की कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट में कार्टूनिस्ट की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई, बाद में कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी मंजूर कर 10 हजार के मुचलका पर रिहा करने का आदेश दिया। कार्टूनिस्ट पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाते हुए मल्हार पल्टन निवासी मोहम्मद शरीफ खां ने मल्हारगंज थाने में आईपीसी की धारा 295 (क) में आपराधिक केस दर्ज कराया था और कार्टून को आपत्तिजनक करार दिया था।