बीबीसी1 चैनल के शो ‘द वन शो’ के होस्ट जेसन मैनफोर्ड ने अपनी 12 प्रशंसकों से वेब सेक्स करना स्वीकार करने के बाद कल रात त्यागपत्र दे दिया। रोते हुए शो से विदा लेते वक्त मैनफोर्ड ने कहा कि जो कुछ हुआ उसके लिए वो खुद को जिम्मेदार मानते हैं। मैनफोर्ड ने कहा कि उन्होंने इससे पहले कभी खुद को इतना बेबस महसूस नहीं किया।
मैनफोर्ड ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी 12 प्रशंसकों के साथ इंटरनेट पर सेक्स चैट और वेब चैट कर अपनी पत्नी को धोखा दिया है। शो छोड़तो हुए दिए गए अपने बयान में जेसन मैनफोर्ड ने कहा कि पूरी तरह सोचने के बाद वो ये फैसला ले रहे हैं और अब अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। बीबीसी ने अपने बयान में कहा है कि उसे मैनफोर्ड का त्यागपत्र मिल गया है और उसे स्वीकार कर लिया गया है। साभार : भास्कर
Comments on “प्रशंसकों से वेब सेक्स करने वाले बीबीसी चैनल के होस्ट ने दिया इस्तीफा”
मैनफ़ोर्ड तुम एक अच्छे आदमी हो , शायद विदेशी हो इसलिये । गलती स्वीकार करने वाले को मैं बहुत हीं महान मानता हुं । यहां हमारे मुल्क में चोरी और सीनाजोरी चलती है । अभी एक २ जी प्रकरण उसका सटीक उदाहरण है.
mafi mangne ki naubat dubara na aaye, to gunah ghat jata hai, lekin agar bar-bar mafi mangni pade to admi sirf apradhi ban kar rah jata hai Mr. Manford !