वाराणसी। बनारस में दैनिक जागरण ने ऐलान किया है कि वह वितरक कमीशन 4 फरवरी से तीस पैसे बढ़ाकर डेढ़ रुपये कर देगा। इस आशय का ऐलान गुरुवार को सुबह अखबार बिक्री सेंटरों पर किया गया। अब कवर प्राइस साढ़े तीन रुपये पर जागरण अपने वितरकों को दो रुपये में अखबार मुहैया कराएगा। फिलवक्त साढ़े तीन रुपये कवर प्राइस पर हिंदुस्तान दो रुपये 15 पैसे, अमर उजाला ढाई रुपये कवर प्राइस पर एक रुपये 15 पैसे और दो रुपये कवर प्राइस पर सहारा मात्र नब्बे पैसे में वितरकों को अपना-अपना अखबार उपलब्ध करा रहा है।
जागरण अन्यान्य दिनों में सोम से शुक्र तक एक रुपया पांच पैसा वितरकों को देता था और शनि और रवि को एक रुपया 55 पैसा कमीशन देता था। इस तरह सप्ताह भर में एक रुपया 20 पैसा ही कमीशन देता था। अब पूरे डेढ़ रुपये देगा। सहारा के सर्कुलेशन मैनेजर तेजबहादुर सिंह कहते हैं यह सब सहारा की देन है। सहारा ने ही जमे जमाए अखबारों को अपनी औकात पर ला दिया है। अब सभी अखबार सहारा की ताल पर नाच रहे हैं। जैसा सहारा नचा रहा है सभी बड़े ब्रांड नाच रहे हैं। यह वाराणसी में सहारा की बहुत बड़ी जीत है। इस जीत को आगे भी बरकरार रखा जाएगा और कुछ नयी स्कीमें लाई जाएंगी। ज्ञात हो कि जागरण पूर्वी उत्तर प्रदेश का मार्केट लीडर है। इस तरह जागरण की ओर से कमीशन बढ़ाए जाने से यह साबित होता है उसे भी इस प्रतिस्पर्द्धी मार्केट में नंबर वन बने रहने के लिए बराबर का संघर्ष करना पड़ रहा है। साभार : पूर्वांचल दीप डाट काम