: अमर सिंह टेप पर बिपाशा का खुला चैलेंज : सांसद अमर सिंह के साथ रोमांटिक और अश्लील बातचीत के कुछ टेप सार्वजनिक होने पर बिपासा बसु ने इस बात से पल्ला झाड़ा है. बिपाशा ने कहा है कि टेप में सुनाई दे रही आवाज उनकी नहीं है. बिप्स ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि कोई यह साबित कर दिखाए कि टेप में उनकी आवाज है. बिपाशा ने टि्वटर पर अपने संदेश में लिखा है, मैं आप सब से गुजारिश करती हूं कि टेप में बातचीत को ध्यान से सुनें और फिर सोचें कि यह आवाज मेरी है या नहीं.
मैं आप सभी को चैलेंज करती हूं कि यह साबित कर दिखांए कि टेप में रिकॉर्ड की गई आवाज मेरी है. बिपाशा ने टेप के प्रकाशन पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि सेलेब्रिटी पर अफवाहें उडाने की भी कोई हद होती है. टेप में मेरी आवाज की बात कहना सनसनीखेज, कोरा झूठ और बिल्कुल बेतुका है. बिपाशा ने आगे लिखा है कि कोई सेलेब्रिटी कई आरोपों को झेलती है लेकिन अगर मेरी प्रतिष्ठा को चुनौती दी जाती है तो मैं इस मसले से मजबूती से निपटूंगी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अमर सिंह की बातचीत के कुछ टेपों के प्रकाशन पर लगी रोक को हटा दिया था जिसके बाद बिपाशा बसु और अमर सिंह के बीच बातचीत के टेप भड़ास4मीडिया ने प्रकाशित किए. इसमें अमर सिंह बिप्स के साथ फ्लर्ट करते सुनाई देते हैं.
श्रवण शुक्ल
May 13, 2011 at 7:56 am
har koi na-nukur karne ke baad taiyaar ho hi jata hai.. aapki nakarne wali baate nai hai kya? har koi nakarta hai shuru me.. tamaache ke saath maan jaaoge
धीरेन्द्र
May 14, 2011 at 8:14 pm
हंसा ही जा सकता है बिप्स की बात पर