लीबिया में रिपोर्टिंग के दौरान बीबीसी के तीन पत्रकारों फेरास किलानी, ब्रिटन क्रिस कोब स्मिथ और तुर्क गोकटाय कोरालटन को बंदी बनाकर पीटा गया. रिहा किए गए पत्रकारों ने बताया कि तीनों की डंडे, जूतों और लातों से मेरी पिटाई की गई.
फिलीस्तीनी मूल के किलानी ने कहा कि उन लोगों ने मेरी वहां पड़े प्लास्टिक के पाइप से पिटाई की गई. इसके बाद एक सैनिक ने उन्हें एक छड़ी दी, जिसके बाद उनकी पिटाई की गई. किलानी ने बताया कि उन्हें पीटने के बाद उन लोगों ने उनके चेहरे पर नकाब लगा दिया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उन लोगों को मुझसे व्यक्तिगत परेशानी थी और वे लोग मुझे जानते थे.
गौरतलब है कि किलानी, ब्रिटन और तुर्क को पिछले दिनों जाविया से छह मील दूर दक्षिण में एक जांच चौकी पर बंदी बना लिया गया था. यहां गद्दाफी के समर्थक सैनिक और विद्रोहियों के बीच संघर्ष चल रहा है.
Comments on “बीबीसी के तीन पत्रकारों को बंधक बनाकर पीटा गया”
ccvv dkjdki ioedoe iei