भारतीय फिल्म अभिनेत्रियां और बिजनेसमैन, राजनीतिज्ञ, क्रिकेटरों से शादियां तो कई बार हो चुकी हैं. नई खबर एक फिल्म स्टार की पत्रकार से शादी की है. बीबीसी की बिजनेस करेस्पांडेंट सुप्रिया मेनन से मलयालम फिल्म स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने शादी की है. पृथ्वीराज ने सोमवार को अपने गृह शहर पालघाट में सुप्रिया संग विधिवत ब्याह कर लिया. दोनों की शादी का रिसेप्शन एक मई को एर्नाकुलम में आयोजित होगा.
पृथ्वीराज और सुप्रिया की मुलाकात एक साल पहले उस समय हुई थी, जब सुप्रिया दक्षिण भारतीय सिनेमा पर बीबीसी के लिए एक साप्ताहिक प्रोग्राम कवर करने गई थीं. हालांकि इंडो एशियन न्यूज सर्विस ने उनके परिजनों के हवाले से खबर दी है कि दोनों परिवार एक दूसरे को काफी अरसे से जानते हैं और नवदम्पत्ति बचपन के दोस्त हैं.
Comments on “बीबीसी रिपोर्टर सुप्रिया ने लिए मलयालमी स्टार पृथ्वीराज संग फेरे”
badhai ho ……….!