बीबीसी से आशुतोष चतुर्वेदी ने इस्तीफा दे दिया है. वे पिछले आठ वर्षों से बीबीसी से जुड़े हुए थे. आशुतोष अपनी नई पारी राष्ट्रीय सहारा से शुरू कर रहे हैं. उन्हें सलमा जैदी का करीबी माना जाता था. सलमा ही उन्हें अमर उजाला से बीबीसी लेकर आईं थी.
बीबीसी से खबर है कि रेनू अगाल ने बीबीसी से वीआरएस के लिए मंजूरी ले ली है. रेनू पिछले दस वर्षों से बीबीसी से जुड़ी हुई थीं. खबर है कि वो हिंदुस्तान टाइम्स जा सकती हैं, उन्हें वहां से बढि़या ऑफर मिल चुका है.