नई दिल्ली. टीवी पर कार्यक्रमों के गिरते स्तर, भद्दी भाषा और फूहड़ता पर आखिरकार सरकारी डंडा चल ही गया। आलोचनाओं में घिरे रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘राखी का इंसाफ’ के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सख्ती दिखाई है। मंत्रालय ने दोनों कार्यक्रम को वयस्कों के लिए घोषित करते हुए इन्हें रात 11 बजे बाद दिखाए जाने के निर्देश दिए हैं। रियलिटी शो के नाम पर प्राइम टाइम में इन दोनों कार्यक्रमों में जो कुछ भी परोसा जा रहा था, पिछले दिनों इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई।
कलर्स चैनल ने सरकार का निर्देश नहीं मानते हुए बुधवार को बिग बॉस का प्रसारण पहले की तरह रात नौ बजे ही किया। इसके बाद सरकार ने चैनल के अधिकारियों को तलब कर लिया है। कई समाजसेवी संगठनों और महिला एवं समाज कल्याण आयोग की शिकायतों के मद्देनजर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी सख्ती दिखाना जरूरी समझा।मंत्रालय के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ और ‘राखी का इंसाफ’ को किसी राष्ट्रीय चैनल पर प्राइम टाइम के बजाय रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच दिखाया जाना चाहिए।
इसके अलावा शो में यह संदेश साफ तौर पर दिखाया जाए कि उसकी सामग्री बच्चों के देखने लायक नहीं है। मंत्रालय का मानना है कि एनडीटीवी इमेजिन के शो ‘राखी का इंसाफ’ और कलर्स चैनल के शो ‘बिग बॉस’ में जो कुछ दिखाया जाता है वह भारतीय संस्कृति और मूल्यों को प्रतिबिंबित नहीं करता। इसके अलावा मंत्रालय ने यह भी निर्देश दिया है कि इन कार्यक्रमों के क्लिपिंग भी किसी अन्य चैनल पर इसी निर्धारित समयसीमा के बीच ही दिखाए जा सकेंगे। इसका मतलब कि खबरिया चैनल भी दिन में इन कार्यक्रमों से जुड़ी क्लिपिंग नहीं दिखाएंगे।
मंत्रालय ने दोनों चैनलों को भेजे नोटिस में कहा है कि आदेश का कड़ाई से पालन नहीं किए जाने व कार्यक्रम संहिता के उल्लंघन की स्थिति में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इसमें प्रसारण का निषेध या निलंबन भी शामिल है। मंत्रालय ने इस आदेश की प्रति न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन, टेलीविजन ब्रॉडकास्ट एडिटर एसोसिएशन तथा इंडियन ब्रॉडका¨स्टग फाउंडेशन को भी भेजी है ताकि वे इस आदेश से सभी सदस्य चैनलों से अवगत करा दें।
आत्महत्या के बाद से सुर्खी में : ‘राखी का इंसाफ’ शो में जज की भूमिका निभाने वाली राखी सावंत पर आरोप लगाया गया कि उनके जलील करने पर ही झांसी के एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इस शो में पारिवारिक विवादों को सुलझाने के बजाय सनसनीखेज बनाया जाता है। साथ ही राखी दोनों पक्षों से अभद्र भाषा में बात करती हैं।
डॉली बिंद्रा, समीर सोनी ‘बिग बॉस’ से बाहर : सूचना और प्रसारण मंत्रालय के नोटिस जारी होने के कुछ ही घंटों बाद ‘बिग बॉस’ के निर्माताओं ने अपने दो प्रतिभागियों डॉली बिंद्रा और समीर सोनी को उनके हिंसक व्यवहार के लिए शो से बाहर कर दिया है। चैनल ‘कलर्स’ के सूत्रों ने कहा कि दोनों प्रतिभागियों को उनके बीच लड़ाई होने और शारीरिक हिंसा नहीं करने के नियमों का उल्लंघन करने के चलते बाहर कर दिया गया है। अपने अपमानजनक बर्ताव के कारण पूर्व में सभी प्रतिभागियों की नाराजगी झेल चुकी डॉली बिंद्रा की अभिनेत्री श्वेता तिवारी से शो में बहस चल रही थी और सोनी ने इसमें हस्तक्षेप किया। साभार : भास्कर