सीनियर जर्नलिस्ट रमेश व्यास ने अपनी नई पारी न्यूज पोर्टल खासखबर डॉट कॉम से शुरू की है. वे यहां संपादक के रूप में ज्वाइन किया है. इससे पहले वे दैनिक महका भारत के संपादक थे. इसके पहले वे राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर के कई संस्करणों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं.
आजाद न्यूज से संदीप सिंह को बॉय कर दिया है. वे असिस्टेंट प्रोड्यूसर थे तथा पिछले तीन सालों तक आजाद से जुड़े हुए थे. इन्होंने अपनी नई पारी जनता टीवी के साथ शुरू की है. इन्हें यहां भी असिस्टेंट प्रोड्यूसर बनाया गया है. ये आउटपुट में काम करेंगे.