हिंदुस्तान, लखनऊ से सूचना है कि यह अखबार अब शनिवार को एक रुपये महंगा मिला करेगा. अभी तक यह चार रुपये में मिलता था. अब शनिवार के संस्करण का दाम पांच रुपये कर दिया गया है. वजह ये कि शनिवार के दिन अखबार के साथ एक मैग्जीन भी पाठकों तक पहुंचाया जा रहा है. मैग्जीन का नाम है ‘अनोखी’. सूत्रों ने बताया कि अखबार में दाम बढ़ाए जाने को लेकर कोई खबर नहीं थी. मैग्जीन दिए जाने की खबर जरूर प्रकाशित कराई गई थी.
चुपचाप दाम बढ़ाने से कहीं हाकर नाराज न हो जाएं, इस कारण मैग्जीन की लांचिंग कालीचरण कालेज में हाकरों के जरिए कराई गई. इस लांचिंग की खबर अखबार में फोटो समेत प्रकाशित हुई. पर इसमें यह नहीं बताया गया कि मैग्जीन के एवज में अब एक रुपये ज्यादा वसूल जाएंगे. उधर, जो फोटो प्रकाशित हुई उसमें कैप्शन भी गलत है. प्रोग्राम कालीचरण में हुआ लेकिन कैप्शन में केकेसी लिखा गया.