जामुड़िया (बर्द्धमान) : पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले के अंडाल थाना के बनबहाल फाड़ी अंतर्गत प्योर जामबाद निवासी पत्रकार भोला पासवान 30 ने गुरुवार की रात आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम किए जाने के बाद पांडेश्वर शमशान घाट पर दाह संस्कार किया गया।
दाह संस्कार के पूर्व कोयलांचल प्रेस क्लब के सचिव नीलोत्पल राय चौधरी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आरएसपी नेता जमुना पासवान समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। वहीं कोयलांचल प्रेस क्लब के सदस्यों ने शोक में शनिवार को काला बैच पहना। मृतक अपने पीछे पत्नी संतोषी देवी, बेटा राकी पासवान और विक्की पासवान को छोड़ गए हैं।
Comments on “वेस्ट बंगाल में पत्रकार भोला पासवान ने आत्महत्या की”
Bataya jaata hai ki aarthik tangi se tang aakar hi Unhone aatmahatya ka rasta chuna tha..saath hi media sangathan (jisme wey karyarat the) se bhi unhe koi sahyog nahi mila tha..