मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में हुए एक सड़क हादसे में वरिष्ठ पत्रकार बलवीर सिंह अरोरा की मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी काल के गाल में समा गया जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक सीहोर के जावर थाने के मेहतवाड़ा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह चार बजे यह हादसा हुआ. पत्रकार बलवीर सिंह अरोरा मध्य प्रदेश की शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस के काफिले के साथ इंदौर से भोपाल आ रहे थे. इनके साथ कार में चिटनिस के निजी सचिव महेश सिन्हा भी बैठे हुए थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके कार में पीछे से टक्कर मार दिया. अरोरा, सिन्हा एवं कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.
शिक्षा मंत्री ने तत्काल तीनों को भोपाल के चिरायु अस्पताल पहुंचवाया. जहां इलाज के दौरान बलवीर सिंह अरोरा और महेश सिन्हा की मौत हो गई. वरिष्ठ पत्रकार बलवीर सिंह अरोरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी रह चुके थे. उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त हो गया.