सन टीवी के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी

Spread the love

सीबीआई की कई टीमों ने सन टीवी के आफिसों पर छापे मारे हैं. इस चैनल के मालिक पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन हैं. दयानिधि के घर और दफ्तरों पर भी छापे पड़े हैं. छापे की जद में दयानिधि के भाई कलानिधि मारन भी हैं. सन टीवी पर छापेमारी के कारण इस चैनल के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बताया जाता है कि सीबीआई ने रविवार देर रात दोनों मारन बंधुओं के साथ सन टीवी, एस्प्रो और मैक्सिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

इसके बाद सोमवार सुबह साढ़े सात बजे ही से ही छापों की कार्रवाई शुरू हो गई. सीबीआई प्रवक्ता धारिणी मिश्रा के मुताबिक सीबीआई ने मारन बंधुओं, राल्फ मार्शल और टी आनंदनकृष्णन तथा तीन कंपनियों के खिलाफ 120 बी, 13(2) और 13 (1) (डी) के तहत मामला दर्ज किया है. ये आरोप 9 अक्टूबर की रात रजिस्टर्ड किए गए, जिसके बाद छापे मारे जा रहे हैं.  चेन्नई में दयानिधि के घर के अलावा हैदराबाद, दिल्ली और कुछ अन्य जगहों पर भी छापे मारे गए हैं. यह कार्रवाई अभी जारी है. सीबीआई ने दयानिधि और कलानिधि के अलावा अस्ट्रो कंपनी के सीईओ राल्फ मार्शल और आनंदकृष्णन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इन लोगों ने कलानिधि मारन के सन टीवी चैनल में निवेश किया था. दयानिधि मारन पर आरोप है कि उन्होंने दूरसंचार मंत्री रहते हुए मैक्सिस नाम की कंपनी को फायदा पहुंचाया.

सीबीआई के अनुसार दयानिधि मारन को 600 करो़ड़ रुपए की घूस मिली, जिसके एवज में उन्होंने कंपनी को फायदा पहुंचाया. एयरसेल-मैक्सिस कंपनी के बीच हुआ बड़ा सौदा विवाद में चल रहा था. गौरतलब है कि मैक्सिस कंपनी का नाम 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आया था. दयानिधि मारन ने कुछ ही समय पहले कप़डा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. माना जा रहा है कि अगर दयानिधि और कलानिधि मारन को गिरफ्तार किया जाता है, तो द्रमुक और कांग्रेस के बीच रिश्तों में खटास आ जाएगी, क्योंकि पाटी के दो बड़े नेता ए राजा और द्रमुक प्रमुख की बेटी कनिमोई पहले से ही इस मामले में जेल में हैं.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *