: दयानिधि मारन की मुश्किलें बढ़ी : जांच एजेंसी सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन के कार्यकाल के दौरान चेन्नई स्थिति मकान पर गैर कानूनी तरीके से 300 लाइनों का एक एक्सचेंज लगाने के आरोपों की जांच के सिलसिले में दूरसंचार विभाग से ब्यौरा मांगा है। आरोप है कि इस एक्सचेंज को मारन के भाई के टीवी चैनल सन टीवी के कार्यालय से जोड़ दिया गया था।
एजेंसी ने प्राथमिक जांच की रपट दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच पिछले सप्ताह ही शुरू की है। उसने दूरसंचार विभाग से आईएसडीएन लाइनों वाले इस एक्सचेंज की स्थापना से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहे हैं। एजेंसी ने उस कथित एक्सचेंज का तकनीकी ब्यौरा भी मांगा है।
यह जांच शिकायत हासिल होने के चार वर्ष बाद शुरू की गयी है। सूत्रों के अनुसार ये 323 घरेलू लाइनें बीएसएनएल के स्थानीय महाप्रबंधक के नाम थी और ये मारन के बोट हाउस के घर और सन टीवी के कार्यालय से जोड़ी गयी थीं। इसके लिए दोनों जगहों के बीच में जमीन के अंदर से एक अलग केवल डाली गयी थी। साभार : एनडीटीवी