अमर सिंह ने अपने टेपों पर चुप्पी तोड़ दी है. उनका कहना है कि उनकी बातचीत की सीडी गलत तरह से तैयार की गयी है. अमर का कहना है कि शीर्ष अदालत का यह फैसला भविष्य में लोगों को निजी बातचीत को वैध या अवैध तरीके से सामने लाने में प्रोत्साहित करेगा. अमर ने कहा कि टेप में मेरी ही आवाज है. लेकिन यह एक साल तक मेरी बातचीत के अलग अलग अंश जोड़कर बनाया गया टेप है. इसके पीछे वे लोग हैं जिनके पास ‘आवाजों के नमूनों का बैंक’ है, जिन्हें सीडी बनाने के लिए अपने हिसाब से जोड़ा तोड़ा गया है.
किसी भी प्रयोगशाला में देख लें मैं अपनी आवाज से नहीं भागूंगा. अमर सिंह ने टैप बातचीत पर रोक के आदेश को वापस लिये जाने पर खुशी जताई. उन्होंने यह भी कहा कि मैं संत नहीं हूं लेकिन शैतान भी नहीं हूं जो मुझे बनाया जा रहा है. अमर ने अदालत के कल के फैसले पर कहा कि टेप बातचीत पर रोक लगाने की मांग मैंने नहीं की थी, अदालत के तत्कालीन चीफ जस्टिस ने अपने विवेक से इसे लागू किया था.
Comments on “सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत लेकिन सीडी गलत तरह से तैयार की गई : अमर सिंह”
Amar Ji, Agar yah baat aap per lagoo hoti hai to yah baat Prashant Bhooshan per bhi lagoo hoti hai aaj jab ki Supreem Court ney Aap key Tep sey rok hata li aur court sey fact chupakar baat rakhney ki baat kahi to shyad aapkey paas aur koi chara nahi hai ki hamney rok laganey ki baat nahi kahi, vastav mey abhi tak aap logo ko farzi CD sey fasatey rahey ab jab aap khud fas gaey aur poora desh isey sun chuka to apney ko doodh ka dhula bata rahey jab ki aap bhartiya rajneeti mey ek dhabbey ki tarah hain yah bhartiya rajneeti ki bidambana hai ki kabhi late Arjun singh,VP.Singh, aur aaj Digvijay singh ki categary mey aap bhi hain jinka
अब तो अमर हो गये..