स्टार न्यूज़-ऐसी निल्सन के एक्सिट पोल में राजग गठबंधन को पूर्ण बहुमत. बिहार के 243 सदस्य वाले सदन में स्टार न्यूज़-ऐसी निल्सन के सर्वे के अनुसार राजग गठबंधन (जनता दल (यू)-बीजेपी) को 148 सीट मिलने के आसार हैं. उधर लालू प्रसाद और रामविलास पासवान के गठबंधन, राजद-लोजपा को 68-सीटें मिलने का अनुमान है. पिछले चुनाव यानी 2005 में राजद और लोजपा दोनों को मिलकर 64 सीटें मिली थीं.
सारी कोशिशों के बावजूद राज्य में कांग्रेस को 14 सीट ही मिलती नजर आ रही हैं, 2005 के चुनाव में कांग्रेस को नौ सीटें मिली थीं. निर्दलियों की संख्या 5 तक जा सकती है और अन्य पार्टियों के खाते में आ सकती हैं 8 सीटें.
स्टार न्यूज़-ऐसी निल्सन सर्वे राज्य के 120 विधान सभा सीटों पर करवाई गई, इस सर्वे में राज्य के 225000 मतदाताओं से बात की गई.
अगर मत-प्रतिशत के हिसाब से बात करें तो इन चुनावों में जनता दल (यू)-बीजेपी गठबंधन को 39 प्रतिशत, वहीँ राजद-लोजपा को 30 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. वहीँ कांग्रेस को 12 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. प्रेस विज्ञप्ति
Comments on “स्टार ने बताया राजग सबसे बड़ा गठबंधन”
Congratulations !! Yashwant Ji .. now your blog does appear in Google news. I saw it for the first time.
Best Wishes and Regards
nai asa nai hai.rajag nai bihar main kafi vikas kiya hai.
सभी सर्वे शहरों के हैं। राजग को पिछली बार १४३ सीटे थी । इसबार उनमें कमी होगी ।