हिंदुस्तान, लखनऊ के तेरह मई के देश-विदेश के पेज पर प्रकाशित खबर ”पाशा ने की इस्तीफे की पेशकश” में जो फोटो लगाई गई है, उसके नीचे परिचय लिखा है- शुजा पाशा, पाक आईएसआई प्रमुख हैं। हिंदुस्तान अखबार ने जिसे आईएसआई प्रमुख बनाया है, वह हकीकत में जनरल अशफाक परवेज कियानी हैं। उनको शुजा पाशा के रूप में शिनाख्त के साथ परिचय देकर हिंदुस्तान अपने पाठकों को नए आईएसआई प्रमुख के रूप में जिस चेहरे से वाकिफ करा रहा है, उस पर आप विश्वास मत कीजिएगा। आपको न विश्वास हो तो इस कियानी के साथ शुजापाशा के चेहरे को देखकर मिला लीजिए।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित. अगर उपरोक्त गलती के संदर्भ में किसी को कुछ कहना हो तो अपनी बात नीचे दिए गए कमेंट बाक्स के जरिए कह सकते हैं.
Comments on “हिंदुस्तान, लखनऊ में कियानी की तस्वीर लगाकर उसे आईएसआई प्रमुख बताया गया”
ये ब्लंडर केवल हिंदूस्तान ने ही नहीं बल्कि अमर उजाला ने भी किया है। आज 14 मई 2011 को अमर उजाला का पेपर देखते ही मुझे हंसी आई। पाशा की जगह कियानी को चिपका दिया गया है। भगवान ही भला करे ऐसा करनेवालों का……
navin ji aapke rahte yah kya ho rahaa h