: सीएनईबी में आउटपुट का काम देखेंगे : न्यूज 24 के एसोसिएट एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर देवांशु झा ने संस्थान को टाटा बाय बाय कर दिया है। न्यूज 24 की लांचिंग टीम के सदस्य रहे देवांशु झा ने 3 साल तक संस्थान में सक्रिय भूमिका निभाई। लेखनी के धनी देवांशु झा ने इस दौरान कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए और बतौर प्रोड्यूसर अपनी धाक जमाई। पिछले दिनों उनकी इसी काबिलियत की बदौलत संस्थान ने तिहरा प्रमोशन दिया लेकिन सबसे निराश करने वाली बात ये रही कि इंक्रीमेंट पर संस्थान ने चुप्पी साधे रखी।
शायद यही वजह है कि देवांशु ने अपने लिए नौकरी तलाशनी शुरू कर दी। अब वो सीएनईबी में बतौर डिप्टी ईपी ज्वाइन कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वो वहां आउटपुट का काम देखेंगे। देवांशु झा ने करीब 10 साल पहले पीटीआई से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने ईटीवी, सहारा समय राष्ट्रीय, एस-1, इंडिया टीवी में काम किया। स्क्रिप्ट राइटिंग में उन्होंने अपने अनुभवों और प्रयोगों से महारथ हासिल की है और उनकी स्टाइल सबसे जुदा है। सीएनईबी प्रबंधन को भी स्क्रिप्टिंग को लेकर उनसे काफी उम्मीदें हैं।
Comments on “न्यूज 24 से गिरा देवांशु झा का विकेट”
badhai ho sir
Great Devanshuji…Congratulations for new joining…
Joydeep from Kolkata.
I am fond of the scripts written by Devanshu ji. Wish him all the best for his new role ahead.
sir apko dher sari badhai