असम और पूर्वोत्तर भारत के एक टीवी न्यूज चैनल ‘न्यूज लाइव’ ने पिछले दिनों गुवाहाटी में अर्णब गोस्वामी को सम्मानित-पुरस्कृत किया. ‘टाइम्स नाऊ’ न्यूज चैनल के प्रधान संपादक अर्णब को ‘असमीज आप दी इयर अवार्ड’ दिया गया. अर्णब को असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने गुवाहाटी में आयोजित एक भव्य समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया.
समारोह का आयोजन ‘न्यूज लाइव’ न्यूज चैनल के दो साल पूरे होने के मौके पर किया गया था. अवार्ड के तहत अर्णब को दो लाख रुपये नगद दिए गए. अर्णब गोस्वामी, जो न्यूज चैनलों की दुनिया के चर्चित और प्रतिभावान चेहरे हैं, आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर हैं व कैंब्रिज विश्वविद्यालय के विजिटिंग फेलो हैं. पोटा पर एक किताब के लेखक भी हैं. किताब का नाम है ‘कामबैटिंग टेररिज्म : दी लीगल चैलेंज’. अर्णब को बेस्ट न्यूज प्रजेंटेर का एशियन टीवी एवार्ड भी मिल चुका है.
Comments on “‘न्यूज लाइव’ ने अर्णब गोस्वामी को पुरस्कृत किया”
congratulation sir.
my self cameraman news ch…..iam working this jo last fefty yaer but i not satisfied
i think Arnab deserve for this…………he is a legend for all the news reader.
hello Arnab ji
Aap ko mubarak ho , Aap aaj ki pidi ke liye sabak hai,
congractulations to the legend.