डीएम से मिलने उनके बंगले पर एक पत्रकार पहुंचा. गेट से अंदर दाखिल होते ही संतरी चिल्लाया- ”कहां घुसे जा रहे हो? रुको, इधर आओ.” उसके आवेश को नजरअंदाज करते हुए पत्रकार ने कहा- ”मैं पत्रकार हूं. आपके साहब से मिलने का समय लेकर आया हूं.”
संतरी ने पत्रकार को घूरते हुए धीरे से कहा- अच्छा तो आप भी पत्रकार हैं.
पत्रकार ने सिर हिलाने के साथ ही सवाल किया- ‘आप भी’ का क्या मतलब?
उसने कहा- बुरा मत मानिएगा. ना पत्र है, ना कार है. ऐसे में पहचानने में गलती तो हो ही जाएगी ना.
इस चुटकुला को जयपुर से भेजा है तारकेश्वर मिश्रा ने. मीडिया की वर्तमान दशा पर अगर आपके पास भी कोई चुटकुला हो तो हमें भेजिए, मेल या एसएमएस के जरिए bhadas4media@gmail.com या फिर 09999330099 पर.
Comments on “भड़ासी चुटकुला (7)”
kya baat hai
ha…..ha……..ha…….haaaaaaaaaaa
एक पत्रकार लड़के की शादी के लिए उसके रिसते वाले आते हैi
ओर पूछते हैं कि लड्का क्या करता हैi
पत्रकार बड़े अकडकर कहता है कि मैं पत्रकार हू i
लड़की वाले कहते कि :-
पत्रकार तो है पर कहता क्या हैi
Ajay Sharma (Asal news) 9213296222