भड़ासी चुटकुला (7)

Spread the love

डीएम से मिलने उनके बंगले पर एक पत्रकार पहुंचा. गेट से अंदर दाखिल होते ही संतरी चिल्लाया- ”कहां घुसे जा रहे हो? रुको, इधर आओ.” उसके आवेश को नजरअंदाज करते हुए पत्रकार ने कहा- ”मैं पत्रकार हूं. आपके साहब से मिलने का समय लेकर आया हूं.”

संतरी ने पत्रकार को घूरते हुए धीरे से कहा- अच्छा तो आप भी पत्रकार हैं.

पत्रकार ने सिर हिलाने के साथ ही सवाल किया- ‘आप भी’ का क्या मतलब?

उसने कहा- बुरा मत मानिएगा. ना पत्र है, ना कार है. ऐसे में पहचानने में गलती तो हो ही जाएगी ना.

इस चुटकुला को जयपुर से भेजा है तारकेश्वर मिश्रा ने. मीडिया की वर्तमान दशा पर अगर आपके पास भी कोई चुटकुला हो तो हमें भेजिए, मेल या एसएमएस के जरिए bhadas4media@gmail.com या फिर 09999330099 पर.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “भड़ासी चुटकुला (7)

  • Ajay Sharma says:

    एक पत्रकार लड़के की शादी के लिए उसके रिसते वाले आते हैi
    ओर पूछते हैं कि लड्का क्या करता हैi
    पत्रकार बड़े अकडकर कहता है कि मैं पत्रकार हू i
    लड़की वाले कहते कि :-
    पत्रकार तो है पर कहता क्या हैi

    Ajay Sharma (Asal news) 9213296222

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *