Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

‘हमार’ व ‘फोकस’ ने मनीष से नाता तोड़ा

डील रद्द : हमार टीवी और फोकस टीवी ने उत्तर प्रदेश में डिस्ट्रिब्यूशन और मार्केटिंग के किए गए अपने करार को रद्द कर दिया है। इन दोनों टीवी चैनलों को संचालित करनेवाली कंपनी एमथ्रीएम ने लखनऊ के मनीष कुमार श्रीवास्तव को इसी महीने प्रदेश में ब्यूरो का जिम्मा सौंपा था। करार के तरत यह तय हुआ था कि मनीष कुमार श्रीवास्तव हमार और फोकस टीवी के लिए खबरें भेजने के साथ साथ दोनों चैनलों की मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन का काम भी संभालेंगे। मनीष ने कंपनी को भरोसा दिलाया था कि पूरे उत्तर प्रदेश में दोनों चैनलों के डिस्ट्रिब्यूशन पर होने वाले खर्च को वो वहन करेंगे और बदले में कंपनी को शुरू के तीन महीने में 6 लाख रुपये (तीन लाख हमार और तीन लाख फोकस के लिए) देंगे। उसके बाद के महीनों में दस लाख रुपये देने की बात कही गई थी। एमथ्रीएम मीडिया ने मनीष से वादा किया था कि वो लखनऊ में उन्हें एक ओबी वैन उपलब्ध करायेगी। यह भी समझौता हुआ था कि दोनों चैनलों के मौजूदा स्टाफ को मनीष अपनी टीम में समायोजित करेंगे लेकिन उनका वेतन पहले की तरह एमथ्रीएम मीडिया ही देती रहेगी।

डील रद्द : हमार टीवी और फोकस टीवी ने उत्तर प्रदेश में डिस्ट्रिब्यूशन और मार्केटिंग के किए गए अपने करार को रद्द कर दिया है। इन दोनों टीवी चैनलों को संचालित करनेवाली कंपनी एमथ्रीएम ने लखनऊ के मनीष कुमार श्रीवास्तव को इसी महीने प्रदेश में ब्यूरो का जिम्मा सौंपा था। करार के तरत यह तय हुआ था कि मनीष कुमार श्रीवास्तव हमार और फोकस टीवी के लिए खबरें भेजने के साथ साथ दोनों चैनलों की मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन का काम भी संभालेंगे। मनीष ने कंपनी को भरोसा दिलाया था कि पूरे उत्तर प्रदेश में दोनों चैनलों के डिस्ट्रिब्यूशन पर होने वाले खर्च को वो वहन करेंगे और बदले में कंपनी को शुरू के तीन महीने में 6 लाख रुपये (तीन लाख हमार और तीन लाख फोकस के लिए) देंगे। उसके बाद के महीनों में दस लाख रुपये देने की बात कही गई थी। एमथ्रीएम मीडिया ने मनीष से वादा किया था कि वो लखनऊ में उन्हें एक ओबी वैन उपलब्ध करायेगी। यह भी समझौता हुआ था कि दोनों चैनलों के मौजूदा स्टाफ को मनीष अपनी टीम में समायोजित करेंगे लेकिन उनका वेतन पहले की तरह एमथ्रीएम मीडिया ही देती रहेगी।

यह समझौता 5 दिसंबर को हुआ था लेकिन 27 दिसंबर को एमथ्रीएम मीडिया ने बिना कोई कारण बताये यह समझौता रद्द कर दिया। हमार टीवी के सूत्रों के मुताबिक चैनल ने इस सूचना के बाद यह समझौता रद्द किया कि यूपी में हमार और फोकस टीवी के नाम पर स्ट्रिंगरों की नियुक्ति के नाम पर भारी पैसे की मांग शुरू हो गई है। कुल मिलाकर मनीष कुमार श्रीवास्तव ने हमार टीवी और फोकस टीवी को सालाना करोड़ों रुपये का जो बिजनेस देने का सब्जबाग दिखाया था वो परवान नहीं चढ़ सका। हमार और फोकस टीवी के अधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक मनीष कुमार श्रीवास्तव के साथ अब दोनों चैनलों का कोई लेना-देना नहीं है और ऐसे में कोई अगर मनीष के साथ कोई लेन-देन करता है तो उसके लिए चैनल किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होगा।

Click to comment

0 Comments

  1. ranjit kumar ,ranchi

    January 14, 2010 at 11:39 am

    चलो मनिश कि किस्मत आछी थि कि चैनल ने उन्हे हटा दिया ,लेकिन हमार फ़ोकस टिवि कि इस्थीति यह है कि अब ज्यादातर लोग चैनल चोड कर जा रहे है।मै भि इसि चैनल का मारा हूं एक साल तक काम करने के बावजूद भि चैनल पैसा देने का नाम नहि लिया। चैनल के ज्यादातर लोग जो दिल्ली मे बैठे है वो इसे राशन का दुकान समझकर चला रहे है ,चलो मैने भि समझदारी कि कि इस चैनल को चोड कर दुसरे चैनल को ज्वाइन किया। लेकिन ना जाने कित्ने को अभि भि यह चैनल लूट्ने का काम कर रहा है इस चैनल का नाम हमार से बदलकर लूटेरा कर देना चाहिये।

  2. s.k.

    February 5, 2010 at 11:48 am

    hamar tv ke malik ne bhi gat dismbar me hue stringron ki mitig me kaha tha ki 25 jan tak sabhi stringron ka bhugtaan ho jayega. is miting me channel head uday chandra bhi the. lekin esa kuchh nahi huaa. jab channel ke malik ke baat ka hi koi wajood nahi hai to kispe bharosa kiya jaaye.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement