Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

इंडिया न्यूज, मुंबई से चार की छंटनी

अमित ने स्टार न्यूज छोड़ा : इंडिया न्यूज, मुंबई ब्यूरो से कई लोगों को हटा दिया गया है. सीनियर टेक्निकल एक्जीक्यूटिव नितिन गुप्ता समेत कुल चार लोग हटाए गए हैं. हटाए गए बाकी लोगों में एक कैमरामैन, एक प्रोड्यूसर और एक एडिटर हैं. नितिन गुप्ता के बारे में बताया जाता है कि वे इंडिया न्यूज के स्टाफर थे पर उन्हें बिना कोई सूचना दिए अचानक हटा दिया गया. बताया जा रहा है कि पिछले महीने भी कई लोगों को इंडिया न्यूज, मुंबई ब्यूरो से निकाला गया. इन सभी लोगों को निकालने से पहले न मौखिक न लिखित तौर पर कोई नोटिस दिया गया जिससे ये कहीं और काम तलाश सकें. इन्हें कोई पैसा भी नहीं दिया गया. बस, निकालने का फरमान सुना दिया गया. भड़ास4मीडिया से बातचीत में नितिन गुप्ता ने कहा कि वे स्तब्ध हैं.

<p style="text-align: justify;"><strong>अमित ने स्टार न्यूज छोड़ा : </strong>इंडिया न्यूज, मुंबई ब्यूरो से कई लोगों को हटा दिया गया है. सीनियर टेक्निकल एक्जीक्यूटिव नितिन गुप्ता समेत कुल चार लोग हटाए गए हैं. हटाए गए बाकी लोगों में एक कैमरामैन, एक प्रोड्यूसर और एक एडिटर हैं. नितिन गुप्ता के बारे में बताया जाता है कि वे इंडिया न्यूज के स्टाफर थे पर उन्हें बिना कोई सूचना दिए अचानक हटा दिया गया. बताया जा रहा है कि पिछले महीने भी कई लोगों को इंडिया न्यूज, मुंबई ब्यूरो से निकाला गया. इन सभी लोगों को निकालने से पहले न मौखिक न लिखित तौर पर कोई नोटिस दिया गया जिससे ये कहीं और काम तलाश सकें. इन्हें कोई पैसा भी नहीं दिया गया. बस, निकालने का फरमान सुना दिया गया. भड़ास4मीडिया से बातचीत में नितिन गुप्ता ने कहा कि वे स्तब्ध हैं.</p>

अमित ने स्टार न्यूज छोड़ा : इंडिया न्यूज, मुंबई ब्यूरो से कई लोगों को हटा दिया गया है. सीनियर टेक्निकल एक्जीक्यूटिव नितिन गुप्ता समेत कुल चार लोग हटाए गए हैं. हटाए गए बाकी लोगों में एक कैमरामैन, एक प्रोड्यूसर और एक एडिटर हैं. नितिन गुप्ता के बारे में बताया जाता है कि वे इंडिया न्यूज के स्टाफर थे पर उन्हें बिना कोई सूचना दिए अचानक हटा दिया गया. बताया जा रहा है कि पिछले महीने भी कई लोगों को इंडिया न्यूज, मुंबई ब्यूरो से निकाला गया. इन सभी लोगों को निकालने से पहले न मौखिक न लिखित तौर पर कोई नोटिस दिया गया जिससे ये कहीं और काम तलाश सकें. इन्हें कोई पैसा भी नहीं दिया गया. बस, निकालने का फरमान सुना दिया गया. भड़ास4मीडिया से बातचीत में नितिन गुप्ता ने कहा कि वे स्तब्ध हैं.

 

कंपनी ने उन लोगों को संभलने का मौका भी नहीं दिया. नितिन पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताते हैं– ”मैं पिछले 2 सालों से काम कर रहा था. तीन दिन पहले रात को यहां के एक रिपोर्टर अभिषेक शर्मा का मुझे कॉल आता है कि आपकी सेवाएं समाप्त हो गयी हैं और आपको आफिस नहीं आना है. मेरे साथ साथ तीन और लोगों को निकाला गया है। मैं यहां का स्थाई इंप्लाई हूं पर निकालने से पहले मुझे कोई सूचना नही दी गयी। हैरानी की बात ये है कि जब मैंने इस बाबत दिल्ली एचआर से संपर्क किया तो उनका कहना था हमें इस बारे में कोई जानकारी नही है। हमारे सीनियर्स का कहना है इस बारे में उन्हें भी नहीं पता। रिपोर्टर अभिषेक शर्मा से पूछा तो उनका कहना है कि नौकरी से हटाने के लिए उसके पास एमडी सर का मेल आया है. मेल दिखाने की बात कहने पर अभिषेक मेल दिखाने से इनकार कर रहे हैं। परसों जब मै ऑफिस आया तो सिक्यूरिटी गार्ड ने मुझे अंदर आने से मना कर दिया।”

एक अन्य सूचना के मुताबिक स्टार न्यूज से तीन वर्षों से जुड़े हुए एसोसिएट प्रोड्यूसर अमित ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत बैग फिल्म्स के इंटरटेनमेंट चैनल ई24 के साथ प्रोड्यूसर के रूप में की है. अमित पहले भी बैग फिल्म्स में काम कर चुके हैं.

Click to comment

0 Comments

  1. sushilkumar

    May 2, 2010 at 4:15 pm

    india news ko band kar dena jaruri.

  2. Dheeraj Prasad

    May 3, 2010 at 5:37 am

    नमस्कार – धीरज प्रसाद- CNEB न्यूज़ नॉएडा से |
    हैरानी की इस ने कौन सी बात है साहब, क्या आप इस बात से बेखबर है, आप से भी पहले कई महानुभाव की सेवा को विराम दे दिया गया है, उस समय आपको हैरानी नहीं हुई, मान्यवर संकट कभी पूछ कर नहीं आता,
    रही बात ज्ञान और अनुभव की जो आपके पास है, कहीं और भी काम आ जायेगा, अरे यार जिसकी रोटी जितने दिन जहाँ होती है उसे उतनी ही मिलाती है |

    धन्यवाद् आपका
    धीरज प्रसाद
    CNEB न्यूज़, नॉएडा

  3. chotu.

    May 3, 2010 at 1:49 pm

    aare sir aapko to kah ke byby kiya gaya kitne to yese hain jo kam kar rahin hain lekin paisa magne per wo kahte hain ki hum aapko pahchante hi nahi hai ek shab to chanel ke mai-bap ban gaye the lakin jab nab dubne laga to khud ke hi mai-bap yad aa gaye aur sub choad kar wo unki seba me lag gaye………….

  4. chotu.

    May 3, 2010 at 1:50 pm

    ye to hona hi tha

  5. rahul gaziyabadi

    May 3, 2010 at 6:35 pm

    bhaiya, ab to lobi ka daor hai. jab boss logon ki chutti ki jaa rahi hai to malik aur purne boss ke sataye hue to badle ki niyat se purani lobi ki chutti karane ki jugat main lagenge hi, magar esa karne wale bhaiyo ye dhyaan rahe ki nokri aaj unki ja rahi hai to kal aapka number bhi jarur hai.

  6. Kashinath Bhatt

    May 4, 2010 at 4:47 pm

    एक नौकरी जाने से आपकी काबिलियत ख़त्म नहीं होती | इंडिया न्यूज़ से जुडी खबरे आये दिनों छपती रहती है | जब किसी व्यक्ति की क्षमता ( बल्कि कहे औकात) नहीं होती और उसे वह पद मिल जाता है तो वह पागल हो जाता है , लेकिन कुत्ता कितना भी बढ़ा मालिक का वफादार बन जाये होता तो वह कुत्ता ही है | इंडिया न्यूज़ मुंबई ब्यूरो एक ऐसा ब्यूरो है जहा चैनल लांच होने के बाद से कई बार छटनी हुयी लेकिन कर्मचारियों के चैनल से बाहर निकलने के पीछे एक कामन बात यह है की ब्यूरो से निकलने वाले एक व्यक्ति को जिम्मेदार मानते है वो है अभिषेक शर्मा | चैनल के शुरू होने से लेकर आज तक एम्. डी. कार्तिकेय शर्मा का चाटुकार अभिषेक शर्मा एक ऐसा घटिया स्तर का पत्रकार है जिसके कारण इंडिया न्यूज़ कभी तरक्की नहीं कर पाया | युवा पत्रकारों की खबरों को अपने नाम से भेजकर क्रेडिट लेने वाला म्युनिसिपलिटी और बीयर बार रिपोर्टर अभिषेक शर्मा को अनुभव सिन्हा और अनुभव के पिता एस.एन विनोद ने नौकरी दी | खबरे आज तक पेपर में २५०० रुपये पर काम करने वाले वसूली पत्रकार की औकात २०००० रुपये कर दी गई लेकीन थाली में छेद करने वाले अभिषेक शर्मा ने अनुभव सिन्हा और अनुभव के पिता एस.एन विनोद के कंधे पर पैर रखकर एम् डी का ख़ास चमचा बन गया | खबरे आज तक में काम करने के दौरान भी शर्मा जी ने राजनीति के कई दाव पेचे खेले | कहते है बिना काबिलियत आगे बढ़ना हो तो शर्मा जी से सीखो | शर्मा जी में काबिलियत की कमी नही है चाटुकार , वसूली, दलाली और बत्तमीजी जैसे शब्द शर्मा जी के जिंदगी में पहले पन्ने पर आते है | दुःख इस बात का है की कार्तिकेय शर्मा के जुहू होटल के लिए बी एम् सी में दलाली करने वाला पत्रकार की सचाई से दिल्ली में बैठे लोग सचाई से बहुत दूर है | अपने आप को ब्यूरो चीफ कहने वाले वसूली पत्रकार को यह नहीं भूलना चाहिए की इंसान जितनी तेज तरक्की करता है उसके बुरे दिन बढे बदतर होते है | शर्मा जी के चाहने वालो को यह सीक्रेट सुनकर खुशी होगी की शर्मा जी को इंडिया न्यूज़ से पहले न्यूज २४ ( जहा लातिकेश शर्मा) , लाइव इंडिया ( जहा वाहिद अली खान) , आई.बी.एन. ७ ( जहा जय प्रकाश सिंह) ने पत्ता काटा …यह सीक्रेट शर्मा जी फील्ड पर बच्चो को सुनाते है | शर्मा जी की कई सीक्रेट और भी है ….. लगभग ८ साल प्रिंट और अब इलेक्ट्रोनिक में काम करने के दौरान शर्मा जी के करीबी दुस्मानो में एक हु |

    आप चार युवा बच्चे भी शर्मा जी के चाटुकारिता का शिकार हुए …अफ़सोस ….आप चारो को भविष्य के लिए शुभकामनये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement