जनता टीवी : 15 अगस्त से देश भर में “बोलफ्री”

Spread the love

जनता टीवीदिल्ली : 24 घंटे का राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ चैनल “जनता टीवी” ने अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए और जनता की मांग का सम्मान करते हुए एक नई शुरुआत की है. 15 अगस्त से ”बोलफ्री” (पहला पब्लिक प्रसारण नेटवर्क) को राष्ट्रव्यापी बनाया जा रहा है.

इस मंच के जरिए दश के हर कोने में बसे लोगों को सीधे अपनी बात कहने का मौका दिया जाएगा. देश भर में यानि 28 राज्य और सात केन्द्र शासित प्रदेशों में रहने वाली जनता अपनी समस्या, अपनी बात, अपने सुख-दुख का साझा जनता टीवी के बोलफ्री के जरिए करेगी. इस प्रकार जनता टीवी अपने कार्यक्रम के जरिए हर किस को बोलने की आजादी प्रदान करेगा. इस मंच द्वारा जनता को बोलने की पूरी आजादी होगी और इन आवाज को जनता टीवी पर लगातार प्रसारित किया जाएगा. मतलब साफ है. जनता को टीवी पर दिखने के लिए कई सेलीब्रिटी होने की जरूरत नहीं है.

जनता टीवी और बोलफ्री मंच द्वारा जनता अपनी हर परेशानी, विचार, शिकायत, सरकार से गुहार, व्यक्तिगत संदेश, अपनी कला, गुमशुदगी, शुभकामनाएं और अपना हुनर करोड़ों लोगों तक सीधे से पहुंचा सकते हैं. जनता टीवी जनता से जुड़ी उन हर खबरों को दिखा रहा है जो सीधे जनहित से जुड़ी है. जनता टीवी को Satellite – Intel set – 10C (68.5E), Polarization – Horizontal, Transponder – G9C, Centre Frequency – 89MHz, Symbol Rate -14368 KSPS,  Modulation – 8PSK, Modulation technique – DVBS2, Compression technique – MPEG4, FEC – 3/4 को डाउनलिंक कर देखा जा सकता है. प्रेस रिलीज

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “जनता टीवी : 15 अगस्त से देश भर में “बोलफ्री”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *