Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

भोपाल में साप्ताहिक एलएन स्टार का लोकार्पण

: शिवराज बोले- अपनी विश्वसनीयता और साख कायम रखें अखबार : साप्ताहिक एलएन स्टार समाचार पत्र का लोकार्पण शुक्रवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में समारोहपूर्वक किया गया। चालीस पेज का यह रंगीन अखबार अब हर शनिवार को प्रकाशित होगा।

: शिवराज बोले- अपनी विश्वसनीयता और साख कायम रखें अखबार : साप्ताहिक एलएन स्टार समाचार पत्र का लोकार्पण शुक्रवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में समारोहपूर्वक किया गया। चालीस पेज का यह रंगीन अखबार अब हर शनिवार को प्रकाशित होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  के तौर पर मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अखबारों की विश्वसनीयता भी दांव पर है। समाचार पत्र अपनी साख कायम रखें, तभी वे एक सजग प्रहरी की भूमिका अदा कर सकेंगे।  कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, भाजपा महासचिव एवं सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा, सांसद अनिल माधव दवे, नगरीय प्रशासन विकास मंत्री बाबूलाल गौर,  उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा,संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 


 

लोकार्पण की तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें- एलएन स्टार का लोकार्पण और नेताओं की नोकझोंक


 

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाचार पत्रों के प्रकाशन का इतिहास पुराना है। इनकी संख्या बढ़ने के साथ ही मीडिया अब और अधिक सजगता के साथ अपनी भूमिका निभा रहा है। अब गड़बड़ करने वाला बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मनगढंत खबरों का प्रकाशन चिंता का विषय है। समाचार पत्रों को इससे बचना चाहिए। श्री चौहान ने एलएनसीटी मीडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किए जाने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अखबार मीडिया के क्षेत्र में एक नई रचनात्मक दिशा तय करते हुए सजग प्रहरी की भूमिका अदा करेगा। कार्यक्रम को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह व उपनेता प्रतिपक्ष श्री चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया। श्री सिंह ने कहा कि समाचार पत्र के प्रकाशक चौकसे परिवार के इस प्रयास का वह स्वागत करते हैं। विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता श्री चतुर्वेदी ने कहा कि लोकतंत्र को जीवित रखने में समाचार पत्रों की अहम भूमिका है। एलएन स्टार भी इस दिशा में निर्भीकता से अपने दायित्व का निर्वहन करेगा।

कार्यक्रम को एलएनसीटी समूह के अध्यक्ष जयनारायण चौकसे ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एलएनसीटी समूह ने कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक भूमिका अदा करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। समूह द्वारा समाचार पत्र के प्रकाशन का ध्येय भी समाज सेवा व इसे ज्ञान का एक माध्यम बनाना है, ताकि शिक्षा का और अधिक प्रसार हो सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एलएन स्टार व्यापार का जरिया नहीं होगा। श्री चौकसे ने कहा कि एलएनसीटी समूह द्वारा मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किया गया है। उनका प्रयास है कि यह महाविद्यालय अगले पांच सालों में प्रदेश का अव्वल दर्जे का महाविद्यालय बने। एलएन स्टार भी शीघ्र ही नए आयाम तय करेगा।

प्रारंभ में समाचार पत्र के प्रकाशक सुरेश चौकसे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माणक अग्रवाल, मप्र पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक ध्रुवनारायण सिंह, राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष एवं विधायक विश्वास सारंग, कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष शैतान सिंह पाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक शर्मा, भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा, पूर्व विधायक पीसी शर्मा, अनुपम अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में नागरिक एवं पत्रकार मौजूद थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

गौर साहब मेरी कुर्सी पर बैठ जाएं तो कोई चिंता नहीं : शिवराज

समारोह के दौरान कुछ ऐसे मौके भी आए, जब अतिथियों के बीच हुई नोक-झोंक से कार्यक्रम स्थल पर हंसी का फव्वारे छूट गए। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर के विलंब से पहुंचने पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे श्री चौहान ने मंच पर खाली पड़ी अपनी कुर्सी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘गौर साहब आप मेरी कुर्सी पर बैठ जाएं, मुझे कोई चिंता नहीं। लेकिन यदि आप पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ बैठेंगे तो यह वाकई चिंता का विषय होगा।’’ श्री चौहान ने कहा, ‘‘कोई कितना भी प्रयास करे वह डिस्टर्ब होने वाले नहीं हैं।’’ उनकी इस टिप्पणी पर श्री गौर उठकर दूसरी कुर्सी तलाशने लगे, लेकिन दिग्गी राजा ने उन्हें अपने पास ही बैठा लिया। इस प्रसंग से समूचा सभाकक्ष हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। यहां तक की मंचासीन अतिथि भी हंसे बिना नहीं रह सके।

Click to comment

0 Comments

  1. braj mohan shukla

    August 13, 2010 at 8:08 pm

    प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जब ज्यादा से ज्यादा पन्ने देने की होड़ दैनिक अखबारों में मची है ऐसे में साप्ताहिक अखबार शुरु करना वाकई बूते की बात है। समझ से यह परे है कि हर पूंजीपति मीडिया क्षेत्र में क्यों आना चाह रहा है। अखबारों की बाढ़ में उनकी विश्वसनीयता उनके पेशे के लाभ हानि से देखी जाने लगी है। बहरहाल एलएन स्टार का लोकापर्ण जिस भव्यता से सरकार और विपक्ष के द्वारा कराया गया इसने अखबार मालिकों की राजनीतिक पहुंच का आभास करा दिया है। अखबार शुरु होने के लिए शुभकामनाएं इस आशा के साथ कि यह निष्पक्षता के साथ समाज का आईना बने।

  2. prafulla nayak gwalior

    August 14, 2010 at 7:27 am

    badhai ho prakesh bhai badhai.

  3. sunil kaushik kanina(Haryana)

    August 14, 2010 at 9:39 am

    swagat

  4. ravishankar vedoriya

    August 14, 2010 at 10:52 am

    l n star ki shurbaat per hardik subhkamnaye is weekly paper mai hame nai khabaro ko padne milega ese meri umeed hai
    lakh lakh badai

  5. rajnish

    August 16, 2010 at 9:53 am

    Chokseyji namaskar
    Aapko lnstar ke bhavya lokarpan ki bahut bahut badhai.ummid hai ki prakash aur rakesh ji jaise varisthga patrakar jaldi hi mil kar aapke akhbaar ko bulandiyo per le jayenge aur akhbaar jagat mai aapka naam roshan karenge.punha badhai ho

  6. RAVI BHARDVAZ

    August 17, 2010 at 6:43 pm

    [b][/b]Hello Sir
    I think this is another great achievement of our Institution Group.
    LNCT will Rock;
    Congratulations For Successful “Lokaarpan of The LN Star Weekly”

    ECE Final Year
    LNCT Indore.

  7. RAVI BHARDVAZ

    August 17, 2010 at 6:47 pm

    [b][/b]Congratulations Sir
    I am happy to know that the LNCT Group has another “Weekly LN Star” along with the college magzine “Synergy”;
    Congratulations on successful Launching of it.

    LNCT Rocks;

    RAVI BHARDVAZ
    ECE Final Year
    LNCT Indore.

  8. arun khobrey journalist bhopal

    August 21, 2010 at 2:39 pm

    meri shubh kaamnay hain l n star ko ……lekin khari khari baat kahu to shayad accha na lage…. per l n star group ko or prakash bhatnagar ji ko d b star se bhi exlusive story apne samachar patra me dena hogi …..weekly hai to …hapte bhar me jayda nahi to 7 khabre to asi honi hi chahiye ki log iski photo copy ko bhi tarse ya fir photo copy bhi karane adha ek kilomiter maje k saath jaay….jab tak khabro me dam nahi hoga media me tik pana sambhav nahi hai ….chahe vo patrakar ho chahe group…..ummeed hai …..prakash ji or l n star group is baat per gour karega …ek baar fir mangal kaamnay……..arun khobrey …journalist bhopal [b][/b]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement