पत्रकार दुर्गानाथ बने सूचना-प्रसारण मंत्रालय के अफसर

Spread the love

दुर्गानाथ स्वर्णकारएनडीटीवी मेट्रोनेशन में बतौर इनपुट एडीटर करीब दो साल लंबी पारी खेलने के बाद दुर्गानाथ स्वर्णकार अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का हिस्सा बनने जा रहे हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में टॉपर रहे दुर्गानाथ अब भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस-ग्रुप बी) में बतौर सीनियर ग्रेड गज़ेटेड आफिसर की जिम्मेदारी निभाएंगे। नियुक्ति से पहले उन्हें भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में 6 महीने के प्रशिक्षण से गुजरना होगा। दुर्गा आईआईएमसी के ही सन् 2000-2001 बैच के छात्र रहे हैं।

एनडीटीवी से पहले वे ज़ी न्यूज़, सहारा समय और दैनिक जागरण को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। नौ साल पहले मीडिया में कदम रखने वाले दुर्गानाथ मानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने में उनका प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न डेस्क पर संतुलित अनुभव के साथ-साथ रेडियो के साथ जुड़ाव बेहद प्रभावी और प्रेरक रहा। वे आकाशवाणी नई दिल्ली के तीन चैनलों पर अस्थायी उदघोषक भी हैं। रेडियो उनका पहला प्यार रहा है।

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *