आरकेबी ने सहारा छोड़ा, लेमन ग्रुप के एमडी बने

Spread the love

RKBसहारा समय, मुंबई से आरकेबी उर्फ राजीव कुंवर बजाज ने इस्तीफा दे दिया है। वे सहारा इंडिया टीवी नेटवर्क के वाइस प्रेसीडेंट थे। सहारा समय के लिए पिछले पांच वर्ष और तीन महीने से प्रतिदिन आरकेबी शो नामक मशहूर कार्यक्रम को एंकर करने वाले राजीव ने नई पारी छह टीवी चैनलों के नेटवर्क लेमन टीवी इंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में शुरू की है। इस नेटवर्क के तीन टीवी चैनल चल रहे हैं और तीन लांच होने वाले हैं। जो चैनल चल रहे हैं, उनके नाम हैं- लेमन टीवी (म्यूजिक एंड इंटरटेनमेंट चैनल), झंकार टीवी (मूवी चैनल) और आलिफ टीवी (इस्लामिक चैनल)। 

खबरों का चैनल द डेली न्यूज लांच किए जाने की तैयारी है। भोजपुरी चैनल और अंग्रेजी मूवी चैनल के लिए लाइसेंस अभी हाल में ही मिला है। सहारा समय क्यों छोड़ा, क्या कोई विवाद हुआ था? इस सवाल पर आरकेबी ने भड़ास4मीडिया को बताया- ”मुझे बड़ा प्लेटफार्म चाहिए था। सहारा में मैं सात वर्षों तक रहा और सहारा ने मुझे अच्छे तरीके से रखा। मैं सहारा से प्यार करता हूं। इस ग्रुप से किसी तरह के विवाद का कोई मतलब ही नहीं। हां, ये सच है कि सहारा मुंबई का रेवेन्यू जनरेशन कम हो रहा था। बेहतर ग्रोथ और बड़े चैलेंज के लिए लेमन टीवी इंटरटेनमेंट में को हम लोगों ने टेकओवर किया। जल्द ही इस ग्रुप के न्यूज चैनल, भोजपुरी चैनल व इंगलिश मूवी चैनल को लांच करेंगे।”

राजीव कुंवर बजाज सहारा समय से पहले हिंदुजा कंपनी में प्रेसीडेंट पद पर थे। द डेली बांबे, डेली रिकार्डर और सूर्या मैग्जीन के एडिटर रहे। जैन स्टूडियो के डायरेक्टर रहे। राजीव ने करियर की शुरुआत वर्ष 1981 में पेट्रियाट अखबार से की और बाद में स्टेट्समैन के साथ भी जुड़े रहे।

राजीव कुंवर बजाज उर्फ आरकेबी से संपर्क rajiv.rajivkbajaj@gmail.com के जरिए किया जा सकता है।

 

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *