Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

अफसर की ब्लू फिल्म और साधना न्यूज

नवभारत अखबार में प्रकाशित खबर

रायपुर में चैनल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज : खबर बनाने और दिखाने वाले लोग खुद खबर बनते जा रहे हैं। भोपाल में मलेरिया अधिकारी द्वारा डीबी स्टार अखबार के दो रिपोर्टरों के खिलाफ नोटिस भेजने का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा कि रायपुर में नया बवाल खड़ा हो गया है। ताजा मामला साधना न्यूज चैनल से जुड़ा है। इस चैनल के खिलाफ रायपुर की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह प्रकरण रीजनल न्यूज चैनल साधना न्यूज (मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) पर एक अफसर द्वारा खुद की ब्लू फिल्म बनाने से संबंधित खबर दिखाने का है।

नवभारत अखबार में प्रकाशित खबर

नवभारत अखबार में प्रकाशित खबर

रायपुर में चैनल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज : खबर बनाने और दिखाने वाले लोग खुद खबर बनते जा रहे हैं। भोपाल में मलेरिया अधिकारी द्वारा डीबी स्टार अखबार के दो रिपोर्टरों के खिलाफ नोटिस भेजने का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा कि रायपुर में नया बवाल खड़ा हो गया है। ताजा मामला साधना न्यूज चैनल से जुड़ा है। इस चैनल के खिलाफ रायपुर की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह प्रकरण रीजनल न्यूज चैनल साधना न्यूज (मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) पर एक अफसर द्वारा खुद की ब्लू फिल्म बनाने से संबंधित खबर दिखाने का है।

प्रधानमंत्री रोजगार सड़क योजना के नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल हलधर और उनकी पत्नी के बेडरूम के अंतरंग संबंधों की ब्लू फिल्म अफसर द्वारा खुद तैयार करने और सीडी साधना न्यूज के पास होने की खबर चैनल ने प्रसारित की थी। हलधर का कहना है कि वे ठेकेदारों की आपसी राजनीति के शिकार बने हैं और उनके साथ साजिश किया गया है। इस साजिश में साधना न्यूज चैनल शामिल है। सूत्रों का कहना है कि 40 मिनट की पति-पत्नी के अंतरंग दृश्यों वाली यह सीडी बाजार में आ चुकी है। अधिकारी हलधर ने खुद की ब्लू फिल्म साजिशन बनाने का आरोप लगाते हुए रायपुर के सिविल लाइंस थाने में साजिश, उगाही और अश्लीलता के तहत ठेकेदारों और साधना न्यूज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

उधर, साधना न्यूज से जुड़े वरिष्ठ लोगों का कहना है कि चैनल पर खबरें प्रसारित होती रहती है। उनके पास ब्लू फिल्म अधिकारी द्वारा खुद बनाने की खबर आई और इससे संबंधित सीडी भी आई तो यह खबर प्रसारित की गई। इस मामले में अधिकारी से संपर्क कर उनसे वर्जन लिया गया। उनकी बात को भी प्रसारित किया गया। अगर चैनल को कहीं से ऐसा संकेत मिलता है कि अधिकारी के खिलाफ कोई साजिश हुई है जिसमें साधना न्यूज के लोग भी इस्तेमाल किए गए हैं तो संबंधित मीडियाकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। चैनल ने पुलिस जांच में सहयोग देने का वादा किया है।

इस प्रकरण के बारे में रायपुर के नवभारत अखबार में जो खबर प्रकाशित हुई है, उसे यहां हू-ब-हू प्रकाशित किया जा रहा है-


पत्नी के साथ अफसर की ब्ल्यू फिल्म, बवाल

रायपुर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एक अधिकारी की उनकी पत्नी के साथ बनी ब्ल्यू फिल्म के बाजार में आ जाने की एक खबर ने बवाल मचा दिया है। अधिकारी ने इस फिल्म को अपने खिलाफ साजिश बताते हुए उस न्यूज चैनल और कुछ ठेकेदारों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है लेकिन फिल्म बनी होने से इंकार नहीं किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आज दोपहर बाद एक न्यूज चैनल ने खबर जारी की कि उक्त विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ शयनकक्ष के दृश्यों की वीडियो रिकॉर्डिंग की और वह बाजार में पहुंच गई। चैनल ने यह दावा किया कि चालीस मिनट की फिल्म के कुछ अंश उसके पास हैं। जारी खबर में इस मामले को आपराधिक बताया गया तथा कहा गया कि अधिकारी के खिलाफ ब्ल्यू फिल्म बनाने के आरोप में कार्रवाई की जानी चाहिए। बाजार में तथा कई लोगों के बीच में फिल्म बिक चुके होने का भी दावा न्यूज चैनल ने किया। कथित तौर पर चैनल ने संबंधित अधिकारी से बात भी की, जिसे टीवी पर प्रसारित किया गया। उसके मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि फिल्म उसने नहीं बनाई। वे तो हाल ही में यहां पदस्थ हुये हैं। कुछ विरोधी ठेकेदार उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। अधिकारी की पत्नी ने इसे निजी मामला बताया इधर आधी रात मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.एल. हलदार निवासी शंकरनगर ने सिविल लाइंस थाने में इस मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। शिकायत में टीवी चैनल और कुछ ठेकेदारों पर साजिश करने के आरोप लगाये गये है।

एसपी अमित कुमार ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जुर्म दर्ज करके जांच और कार्रवाई करेगी। सीएसपी सिविल लाइंस सुरेश पौराणिक ने शिकायत मिलने और एफआईआर लिख रहे होने की पुष्टि तो की लेकिन रात 11 बजे तक वे यह नहीं बता पाये कि शिकायत में क्या बातें लिखी गई है। किन लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया जा रहा है।

साजिश, उगाही व अश्लील प्रदर्शन की रिपोर्ट :  सीएसपी सुरेश पौराणिक ने कहा कि फिल्म पुलिस देखेगी और पता लगाया जायेगा कि उसे तैयार किसने किया है। अधिकारी ने रिपोर्ट लिखाई है कि ठेकेदारों ने उसे बदनाम करने की साजिश रची है। शिकायत में ठेकेदारों के नाम भी बताये गये हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चैनल वालों ने घर आकर उनसे (अधिकारी से) रुपये मांगे और नहीं देने पर फिल्म प्रसारित करके बदनाम करने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अश्लील फिल्म का प्रदर्शन, अवैध वसूली और साजिश करने के आरोप में ठेकेदार तथा चैनल वालों के खिलाफ धारा 292, 384 व 120 के तहत जुर्म दर्ज किया है। कार्रवाई जांच के पश्चात होगी। टीवी चैनल से जुड़े लोगों ने कहा कि पुलिस को जांच में सहयोग दिया जायेगा।

दूसरी फिल्म सामने आई :  छग में ब्ल्यू फिल्म बनने का छह महीने में यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले बिलासपुर इलाके में कथित तौर पर बनाई गई फिल्म की चर्चा हुई और बाजार में भी आई लेकिन उसे तैयार करने वाले गिरफ्त में नहीं आये।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. sanjay shishodia

    May 16, 2010 at 2:59 pm

    ye vastav me ek adhikari ko badnaam karne ki sazish lagti hai. es prakaar ke mamlo me gehnta se jaach ki aaveshkyata hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement