Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

न्यूज चैनल के दो अधिकारी यौन उत्पीड़न में फंसे, सुनें पीड़िता की पूरी कहानी

स्टार न्यूज में सनसनी (1) : स्टार न्यूज से एक बड़ी खबर आ रही है. एक महिला कर्मी ने अपने बासेज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामला स्टार न्यूज के सेल्स डिपार्टमेंट का है. आरोप लगाने वाली महिला का नाम हैं सायमा सहर जो क्रिएटिव सेल हेड पद पर थीं.

<p style="text-align: justify;"><strong>स्टार न्यूज में सनसनी (1) : </strong>स्टार न्यूज से एक बड़ी खबर आ रही है. एक महिला कर्मी ने अपने बासेज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामला स्टार न्यूज के सेल्स डिपार्टमेंट का है. आरोप लगाने वाली महिला का नाम हैं सायमा सहर जो क्रिएटिव सेल हेड पद पर थीं.</p>

स्टार न्यूज में सनसनी : स्टार न्यूज से एक बड़ी खबर आ रही है. एक महिला कर्मी ने अपने बासेज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामला स्टार न्यूज के सेल्स डिपार्टमेंट का है. आरोप लगाने वाली महिला का नाम हैं सायमा सहर जो क्रिएटिव सेल हेड पद पर थीं.

मार्च महीने के आखिर में सायमा को स्टार न्यूज से इसलिए बर्खास्त कर दिया गया क्योंकि वह अपने उत्पीड़न के मामले को महिला आयोग के सामने ले गईं. सायमा ने अपने दो बासेज पर कई तरह के आरोप लगाए हैं.

स्टार न्यूज समेत कई कंपनियों में रहीं हैं सायमा

सायमा के आरोपों से स्टार न्यूज में सनसनी मच गई है. भड़ास4मीडिया से बातचीत में सायमा ने पूरी कहानी बयान की. वे वर्ष 2006 में स्टार न्यूज में एड-सेल्स विभाग में मैनेजर के रूप में जुड़ीं. करियर की शुरुआत जिलेट इंडिया से की. जिलेट इंडिया में सायमा छह साल तक रहीं. फिर वे मार्क्स एंड स्पेंसर में चली गईं. उसके बाद स्टार न्यूज़ का दामन थामा. स्टार न्यूज में सायमा के साथ जो हुआ, उसे जानकर कोई भी महिला इन न्यूज चैनलों में काम करना पसंद नहीं करेंगी. महिलाएं आमतौर पर चुपचाप सारा कुछ सहन कर लेती हैं या सब कुछ मान लेती हैं पर सायमा ने आवाज उठाई है. सायमा का कहना है कि वे अपनी लड़ाई तब तक लड़ेंगी जब तक उन्हें न्याय न मिल जाए.

शराब पीने और देर रात पार्टी में जाने को कहते थे

स्टार न्यूज में अपने बासेज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सायमा का भड़ास4मीडिया से कहना है कि उनके बासेज ने उन पर गलत काम करने के लिए दबाव डाला. शराब पीने के लिए दबाव बनाया. देर रात वाली पार्टियों में शरीक होने को कहा गया. इनकार करने पर धमकाया गया. नौकरी से हटा देने की धमकी दी गई. सायमा ने उत्पीड़नकारी बासेज की शिकायत चैनल में हर जगह की पर कहीं उनकी सुनवाई नहीं हुई. एचआर डिपार्टमेंट चुप्पी साधे रहा. सायमा को ही समझाता रहा कि शांत रहो. प्रबंधन के लोगों ने मुंह सिल लिया. सायमा जब महिला आयोग गईं तो उल्टे सायमा को ही नौकरी से हटा दिया गया.

सायमा बताती हैं कि वे स्टार न्यूज़ में बतौर क्रिएटिव सेल हेड अपने नेशनल हेड को रिपोर्ट करती थी. नेशनल हेड चाहते थे कि मैं उनके साथ शराब पिया करूं, उनके संग देर रात की पार्टीज में जाया करूं. पर मैं ऐसा नहीं करती. शराब पीने से मना करती तो नेशनल हेड खुद बास होने की बात कह नौकरी ले लेने की धमकी देते. सायमा बताती हैं कि उन्हें अचानक रीजनल हेड नार्थ को रिपोर्ट करने को कहा गया. इस बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई.

सायमा बताती हैं कि एक दिन रीजनल हेड ने केबिन में बुलाकर बहुत धमकाया. देर रात वाली पार्टियों में साथ न चलने और कभी-कभार गेस्ट हाउस न जाने पर नौकरी से हटवा देने व जिंदगी नरक बना देने की धमकी दी. सायमा कहती हैं कि वे उन दिनों गर्भवती थीं. वे पूछती हैं कि आखिर आठ महीने की गर्भवती महिला देर रात कैसे किसी के साथ पार्टी में जा सकती है. सायमा आरोप लगाती हैं कि दोनों बासेज ने आफिस में उसकी जिंदगी को नरक बना दिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

हर जगह शिकायत की पर सब चुप रहे

स्टार न्यूज के एड-सेल्स विभाग में कार्यरत सायमा ने हर जगह दरवाजा खटखटाया. उन्होंने एचआर हेड सत्यकी भट्टाचार्य, एडिटोरिअल हेड शाजी ज़मा, मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर से शिकायत की. पर इन सभी वरिष्ठ लोगों में से किसी ने भी कुछ नहीं किया. यहां तक कि एचआर हेड ने उनके हसबैंड आसिफ खान को उस आडियो रिकार्ड की कापी भी नहीं दी जिसे एचआर के लोगों ने गुपचुप तरीके से बुलाकर पूछताछ कर रिकार्ड कर लिया था. एचआर वालों ने मामला शांत होने के लिए मातृत्व अवकाश पर चले जाने को कहा जिसे सायमा ने स्वीकार भी कर लिया पर जब वे लौटकर आईं तो उन्हें कोई काम नहीं दिया गया और सीट भी बदल दी गई. सायमा को आफिस सहायक के बगल में बैठने को कहा गया.

सायमा के मुताबिक दोनों बासेज ने सबको कह दिया कि कोई भी सायमा से बात न करेगा. अनदेखी, अपमान और उत्पीड़न के लंबे दौर के बाद सायमा व उसके पति ने स्टार न्यूज के मुख्य कार्यकारी ए. सरकार को मेल व फोन किया. पर कहीं से कोई रिस्पांस नहीं मिला. सायमा को इस्तीफा देने को कहा जाने लगा. धमकी भरे फोन आने लगे. कार पर हमला करा दिया गया. हमलावरों ने इस्तीफा देने की बात कही. सायमा ने रिपोर्ट दर्ज करा दी. स्टार न्यूज से निराश होकर सायमा ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई. इसी के बाद शायमा को बीते मार्च माह के अंत में नौकरी से हटा दिया गया.

…but he put his foot on my skirt…

बासेज के उत्पीड़न और कंपनी में सुनवाई ने होने से परेशान सायमा सहर ने जब महिला आयोग के पास कई शिकायतें भेजीं तो उन्हें कंपनी से टर्मिनेट कर दिया गया. महिला आयोग को भेजा सायमा का एक मेल इस तरह है.

———- Forwarded message ———-

From: “sayema sahar”<[email protected]>

To: <[email protected]>

Subject: for Manpreet/ Mahmood Pracha

Advertisement. Scroll to continue reading.

Trip to Malaysia

1st May 2007- we had gone to malaysia for our conference.

3rd May 2007- we had an evening party after the day long meeting, during the party national saled head tried forcing an alcoholic drink on me, to the extent that i had to fake that i am having a drink and i am under the spell of teh drink that he had given me.

After that national sales head asked us to come to regional head’s room with him I was not alone there were two other females, Kavita Kapoor and Anjana Singh, both have left the organisation.

there were couple of other people in the room, national head sat on the bed next to me. He was under the impression that i am intoxicated hence held my hand and started tickling my palm, i tried to shift but he put his foot on my skirt, somehow i got up from there and managed to step out of the room.

Later in the evening i met regional head in the corridor of the hotel, he asked m to come to his room, said “we will have fun” to which i said i am not feeling too well and went to my room.

the following day in penang we went to a pub along with the entire team. national head once again started forcing me to have tequila shots with him, he held my hands and started forcing the drink when at that moment he was called by another person and he went.

Trip to Istanbul

On the 7th of May 2008, we were in Istanbul for our conference, we had gone for a cruise in the evening where once again national head bullied me to have a drink with him.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Conference at Jaipur

On the 26th of August 2008 we had gone to jaipur for a sales conf. in the evening of 27th August national head once again threatened me to have a drink else I lose my job, to fool him I took a glass of orange juice , then he came to me took my glass to smell it to see if it had alcohol or not….

Sayema

बेटी हुई तो मैसेज भेजा पर किसी ने विश न किया

कोई भी लड़की यौन उत्पीड़न का तभी आरोप क्यों लगाती है जब वो संस्थान से बाहर हो जाती है? इस सवाल का जवाब सायमा सहर ने दिया. उन्होंने भड़ास4मीडिया से बातचीत में कहा कि नौकरी करनी होती है, इसलिए सब चुप रह जाते हैं. सायमा से सवाल-जवाब का जो दौर चला, उसके कुछ अंश इस प्रकार हैं-

-नौकरी छोड़ने पर ही लड़कियां यौन उत्पीड़न का आरोप क्यों लगाती हैं?

-देखिए, नौकरी करना होता है. मुझे भी काम करना था. चुप रही लेकिन पूरी तरह नहीं. बहुत से लोग चुप रह जाते हैं क्योंकि उन्हें जाब से प्यार होता है. मैंने तब भी शिकायत की थी. उस समय प्रबाल गांगुली हुआ करते थे. अब स्टार न्यूज में नहीं हैं. उनसे मैंने कहा था. रिटन कंप्लेंट की थी. पर उन्होंने मुझे समझाया. कोई कार्रवाई नहीं की. मैं भी तब चुप रही क्योंकि मुझे काम करना था.

-पर आप ये सारे आरोप इतनी देर बाद खुले मंच पर लेकर क्यों आना चाहती हैं?

-मैं तो शुरू से लड़ रही थी. पहले दो महीने तक स्टर न्यूज के इंटरनल सेटअप में लड़ी. कंप्लेंट करती रही. उन लोगों ने मुझे समझा कर छुट्टी पर भिजवा दिया. मातृत्व अवकाश पर मैं चली गई. छह महीने छुट्टी कंप्लीट करने के बाद लौटी. छुट्टी पर भेजने के दौरान वे लोग बहुत स्वीट होकर बात करते थे. जून में छुट्टी पर गई. जनवरी में आई हूं. जब नेशनल हेड ने काम नहीं करने दिया और प्रताड़ित किया तो कोर्ट गई व महिला आयोग में शिकायत की.

Advertisement. Scroll to continue reading.

-कोर्ट में क्यों गईं?

-हाईकोर्ट मैं गई. मैंने डिफरमेशन का सूट फाइल किया. मेरा मानहानि इन लोगों ने किया. मेरे से बात करने के लिए सभी कर्मचारियों को मना कर दिया. मेरी खिलाफ तरह तरह की बातें फैलाईं. मुझे इन लोगों ने बदनाम किया. बदतमीजी की. लोगों से बोलते रहे कि सायमा से बात नहीं करनी है. जो लोग बात करते थे उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी देकर चुप करा देते थे.

-कहीं ऐसा तो नहीं कि आप स्टार न्यूज और उसके लोगों को बदनाम करना चाहती हैं?

-ऐसा नहीं है. मैं छुट्टी से वापस गुड इंटेंशन से आई. मेरी बेटी हुई. मैंने सभी को मैसेज किया. किसी ने रिप्लाई नहीं किया. किसी ने विश नहीं किया. किसी ने पलट कर कांग्रेचुलेट नहीं कहा. जनवरी में वापस आफिस लौटी तो मिठाई लेकर गई और बिटिया घर आने की खुशी में सबको मिठाई खिलवाया. पर किसी ने कुछ नहीं कहा. नेशनल हेड के पास गई. उससे पूछा कि क्या करना है. आगे के लिए काम बताइए. मेरी जगह पर एक बेहद जूनियर लड़की काम कर रही थी. ट्रेनी जैसी लड़की है. उसे एक्जीक्यूशन में लगा दिया. बाकी मेरा काम नेशनल हेड खुद देख रहे थे. तब नेशनल हेड ने कहा कि अभी तो तुम आई हो. हफ्ते भर और आराम कर लो. सेटल डाउन कर लो. फिर तो तुम्हारे पास बहुत काम होगा. मैंने उनसे कहा कि बजट है, आईपीएल है, बड़े बड़े इवेंट है, मुझे इस पर कोई काम दे दो. तो नेशनल हेड ने मुझे कहा कि तुम मल्टीनेशनल के जो नए ब्रांड-प्रोडक्ट मार्केट में आ रहे हैं, उनको देखो. मतलब ये था कि मैं पूरे दिन मार्केट में खड़ी रहूं. मैंने काम करना और रिपोर्ट भेजना शुरू कर दिया पर कोई रिप्लाई नहीं आता था. एक बार सीनियर मैनेजर्स की मीटिंग हुई तो मैं उसमें जाने को हुई तो मुझे रोक दिया गया. मुझे जाने से मना कर दिया. ये सब सिलसिला चलता रहा. ज्वायनिंग के डेढ़ महीने तक कोई काम नहीं दिया. मुझे धमकियां मिलने लगी. मेरे सामने मेरी कार पर और मेरे उपर पानी के बोतल फेंके गए. मुझसे बातचीत कोई नहीं करता. उत्पीड़न की सीमा पार हो गई. तब मैं हाईकोर्ट गई.

-क्या आपके साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट भी किया गया?

-मेरे साथ फारेन ट्रिप पर जो कुछ हुआ वह सेक्सुअल हैरेसमेंट की परिभाषा में आता है. मैंने आपको मेल भेज रखा है. उसे पढ़िए.

 

Click to comment

0 Comments

  1. Mithilesh Shrivastav

    April 30, 2010 at 9:33 am

    ये कोई नई बोत तो है नहीं क्योंकि ऐसा स्टार में ही नहीं बल्कि हर ज्यादातर हर चैनल में ऐसा हो रहा है… और मैं जिस चैनल में कार्यरत हूं वहां तो ये सब बहुत ही ज्यादा चल रहा है… फर्क सिर्फ इतना है कि कहीं नजर आता है और कहीं नहीं आता….

  2. rahul gaziyabadi

    April 30, 2010 at 9:42 am

    bhaiya, ek filmi gane ke bich ki line hai ki ” pakda gaya wo chor hai, jo bach gaya wo sayana hai” jo aarop lage hain yadi vo sahi hain to yahi kahunga ki ye kartut kahan nahin ho rahi? star news hi nahin balki tamaam sanshthanon main yahi to ho raha hai. esa nahin hai ki boss logon ki is tarah ki harkaton se media se judi tamam mahila saathi pareshan hain balki kaafi boss logon ki in harkaton ko cash kar kuch hi samay main kahan se kahan pahunch gai hain. in halat ke liye boss logon se jyada wo doshi hain jo is kartut ka virodh karne ki bajae use badhawa deti hain, jiska khamiyaja bhugatti hain sharif mahila sathi.

  3. jai kumar

    May 2, 2010 at 3:14 pm

    ये सही हुआ की बड़ी कुर्सियों पर बैठ कर हुकम चलाने वालों के खिलाफ किसी ने तो आवाज उठाई , ये बड़े लोग दूसरों को अपने पाँव की जुतीयां समझते है, ये बड़ी ही शरम की बात है की दूसरों को आइना दिखाने वाले खुद ही भटके हुए है, स्टार न्यूज़ को सायमा सहर के इस प्रकरण से सबक लेते हुए अपने गिरेबान मे झांकने की जरूरत है , वेसे भी कमीनेपन की हद होती है की काम भी लो जब बहकने का मन हुआ तो छेड़छाड करने मे भी कोताही न बरतो , अब सब से बड़ा सवाल ये है की दूसरों की कमियों का ढीन्डोरा पीटने वाला ये चेनल खुद इस लड़की को न्याय दिलाएगा या सायमा सहर पर सारा दोस मंड कर पला झाड़ लेगा| अब पता चलेगा स्टार न्यूज़ की असली हकीकत………………. आखिरकार यही कहा जा सकता है जनाब ये गलती नहीं बल्कि कमीनेपन की हद है
    अब चेनल अपने आप को कैसे बचाएगा………………………… क्रपा कर के हमारा नाम गोपनीय रखा जाए धन्यवाद |

  4. kamlesh

    July 28, 2010 at 5:50 pm

    ye koi nai bat nahi hai or nahi koi men jabardasti karta hai ye ladkiya hi apni kursi ko badane ke liye bade aadmi ko apna shikar banati hai or jab dal n gale to usko badnam karti hai ?

  5. Anonymous

    December 4, 2013 at 10:45 am

    Really there is no justice. The whole STAR management is invoved- the whole system is corrupt. ABP senior management to HR head all are in this together.
    They are not even kind to a pregnant woman.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

हलचल

: घोटाले में भागीदार रहे परवेज अहमद, जयंतो भट्टाचार्या और रितु वर्मा भी प्रेस क्लब से सस्पेंड : प्रेस क्लब आफ इंडिया के महासचिव...

Advertisement