: हिन्दुस्तान, बरेली से जुड़े आशीष : अंबाला-चंडीगढ़ से प्रकाशित आज समाज अखबार की लांचिंग टीम के सदस्य रहे तीन लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले हर्षांत कौशल और दुर्गेश मिश्रा ने अपनी नई पारी दैनिक भास्कर के साथ शुरू की है. दोनों को भास्कर में सब एडिटर बनाया गया है.