भोगवादी जीवन से उबे आदमी की आवारगी (भाग छह)

‘मुझे प्यार, पैसा या नाम मत दो, अगर कुछ दे सकते हो तो सत्य दो। (मैकेंडलेस के पास मिली हेनरी डेविड थोरो की किताब लाइफ इन दी वुड्स में यह पंक्ति जिस पृष्ठ पर था, उसके ऊपर में मैकेंडलेस ने बड़े अक्षरों में लिखा था ‘सत्य’)। क्योंकि बच्चे निश्छल होते हैं  इसलिए उन्हें न्याय से प्यार होता है, और चुंकि  हममें से अधिकांश दुष्ट  और कपटी होते हैं, इसलिए हमें दया की जरूरत होती है। -जी के चेस्टरटन।

भोगवादी जीवन से उबे आदमी की आवारगी (भाग पांच)

यह सही  है कि कई रचनात्मक लोग जीवन में टिकाऊ रिश्ते नहीं बना पाते। और कुछ तो एकदम अकेले रहते हैं। यह भी सच है कि कुछ मामलों में किसी बड़े मानसिक दुख को झेलने  के बाद किसी व्यक्ति के अंदर रचनात्मकता फूट पड़े।  लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह किसी मानसिक बिमारी के कारण है। किसी से व्यवहार न  रखने वाले बच्चे को अगर  वैसे ही विकसित होने दिया जाय तो वह अपने जीवन में किसी नए अर्थ की खोज को अपनी सबसे बड़ी जरूरत मानता है, जो किसी रिश्ते पर निर्भर नहीं करता। (एंथनी स्टोर, सोलिट्यूड: ए रिटर्न टू सेल्फ किताब से उद्धृत)

भोगवादी जीवन से उबे आदमी की आवारगी (भाग चार)

मैकेंडलेस का कैमरा जब काम करने लायक नहीं रहा तो तस्वीर खींचने का काम तो बंद हुआ ही, उसने अपनी डायरी लिखनी भी बंद कर दी। फिर अलास्का पहुंचने पर ही उसने फिर से लिखना शुरू किया। इसलिए मई 1992 में लास वेगास छोड़ने के बाद वह कहां-कहां गया, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

Keep media out of lokpal purview, says Editors Guild

The Editors Guild of India on Friday favoured keeping the media out of the purview of the proposed anti-corruption watchdog, the Lokpal. A three-member team of the apex body of editors, which appeared before the parliamentary panel examining the Lokpal bill, stated that media in the country was broadly a “private body” and could not be covered by the anti-corruption watchdog.

थानाध्‍यक्ष ने ग्रामीणों पर चढ़ाई जीप, भड़के लोग, फूंका थाना, बिगड़ा माहौल, फायरिंग, पांच घायल

वैसे भी जिस बंदे के बदन पर खाकी होती है, उसके हाव-भाव-ताव सब अलग होते हैं. जनता उनके लिए कीड़े-मकोड़े से ज्‍यादा नहीं होती. खाकी बदन पर चढ़ते ही ये खुद को कानून से ऊपर समझने लगते हैं और आईपीसी की धाराओं को अपनी रखैल. जब जैसा चाहा वैसा किया, फिर कानून की कमजोरी का फायदा उठाते हुए बच निकले. आज गाजीपुर जिले के बिरना थाने क्षेत्र में हुई घटना भी ऐसे ही एक पुलिस वाले की गुंडई तथा कानून से खुद को ऊपर समझने की मानसिकता का परिचायक है.

गरीबी, बेरोजगारी, स्‍वास्‍थ्‍य जैसी वास्‍तविक खबरें मीडिया से गायब हैं : काटजू

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के नवनियुक्‍त चेयरमैन जस्टिस एम काटजू बीते दस अक्‍टूबर को मीडिया से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्‍हों ने मीडियाकर्मियों से चौथे खम्‍भे के बारे में ढेर सारी बातें कीं. कई सुझाव दिए, कई बातें रखी, मीडियाकर्मियों की बातें भी सुनीं. जस्टिस काटजू ने पत्रकारों की जिम्‍मेदारी पर भी काफी कुछ सुझाव दिए, विचार रखे. इन्‍हीं सुझावों-विचारों को ‘द हिंदू’ ने अपने यहां प्रकाशित किया है.

न्‍यूज कॉरपोरेशन के चेयरमैन बने रुपर्ट मर्डोक

रुपर्ट मर्डोक को न्यूज़ कॉरपोरेशन के चेयरमैन के पद से हटाने की कोशिश विफल रही हैं. लॉस एंजिलस में हुई कंपनी के शेयरधारकों की बैठक में रुपर्ट मर्डोक को किसी स्वतंत्र चेयरमैन से बदलने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया है. रुपर्ट मर्डोक के अलावा उनके बेटों – जेम्म और लचलान और बोर्ड ऑफ़ डाइरेक्टर्स के अन्य सदस्यों को दोबारा चुन लिया है.

डाक्‍टरों की लापरवाही से पत्रकार के मासूम पुत्र की मौत

भगवान माने जाने डाक्‍टरों की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली. टीवी टुड़े ग्रुप चैनल तेज के एसोसिएट ईपी प्रणव रावल के पांच साल का बच्‍चा डाक्‍टरों की गलत इलाज के चलते  असयम काल के गाल में समा गया. रावल ने अपने पुत्र को तबीयत खराब होने पर इंदिरापुरम, गाजियाबाद के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया था. डाक्‍टरों ने मासूम को टाइफाइड बताकर इलाज शुरू कर दिया, जिससे बच्‍चे की हालत बिगड़ गई.

रामप्रकाश त्रिपाठी बने हिन्‍दुस्‍थान समाचार के नेशनल हेड

: दीपक गोस्‍वामी खबर भारती से जुड़े : नई दिल्‍ली : आरएसएस की समाचार एजेंसी हिन्‍दुस्‍थान समाचार में नेशनल हेड के तौर पर रामप्रकाश त्रिपाठी के ज्‍वाइन कर लेने की खबर है। श्री त्रिपाठी अब तक दैनिक जागरण के कानपुर स्थित यूपी डेस्‍क में बतौर मुख्‍य उपसम्‍पादक के पद पर कार्य कर रहे थे। हालांकि उनके इस्‍तीफे की अब तक पुष्टि नहीं हो पायी है। लेकिन बताते हैं कि वे कानपुर से मुक्‍त होकर दिल्‍ली में नया कार्यभार सम्‍भालने पहुंच रहे हैं।

सड़क हादसे में दो पत्रकारों की मौत

लीबिया के सिर्ते शहर के तटीय इलाके में एक सड़क दुर्घटना में दो जापानी पत्रकारों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक शुक्रवार को हुए इस हादसे में एक अन्य पत्रकार घायल हो गए। तीनों पत्रकार जापान के आसाही सिमबून समाचार पत्र के कर्मचारी थे।

खुशवंत की कलम बंद होना

अखबार के पन्नों पर लगातार सत्तर साल तक चलने वाली कलम एक दिन अपनी उम्र का हिसाब जोड़े और ‘अब मैं नाच्यो बहुत गोपाल’ जैसे वैरागी-भाव से कह दे कि ‘बहुत हुआ..अब और नहीं..कि मेरा समय यहीं समाप्त होता है..’ तो सहसा यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इस हफ्ते एक अंग्रेजी पत्रिका ने लिखा है कि सरदार खुशवंत सिंह का बहुचर्चित स्तंभ अब अखबारों में नहीं दिखाई देगा।

आम्रपाली शर्मा ने मुंबई मिरर ज्‍वाइन किया

सिनेमा और इंटरटेनमेंट से जुड़ी पत्रकार आम्रपाली शर्मा ने फिर टाइम्‍स ऑफ इंडिया ग्रुप से जुड़ गई हैं. उन्‍होंने इस ग्रुप का अखबार ‘मुंबई मिरर’ ज्‍वाइन किया है. इससे पहले आम्रपाली इसी ग्रुप के इंटरटेनमेंट चैनल जूम में इनपुट हेड थी, परन्‍तु तीन महीने पहले उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया था. ‘मुंबई मिरर’ में भी उन्‍हें …

अखंड हिमाचल को अब नहीं छाप रहा दैनिक भास्‍कर

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर से छपने वाले अखबार अखंड हिमाचल, जो चंडीगढ़ में दैनिक भास्कर की प्रेस से छपवाया जा रहा था, को भास्कर प्रबंधन ने वित्तीय गड़बडि़यों के चलते छापना बंद कर दिया है. पता चला है कि अंखड हिमाचल के प्रबंधकों ने प्रिंटिग की एवज में जो चेक भास्कर को दिया वह बाउंस हो गया. बाद में भास्‍कर की ओर से रितेश बंसल को सुंदरनगर भेजा गया. तब जाकर वसूली हो पाई.

श्रीलाल शुक्ल को इलाज के लिए साहित्य अकादमी ने एक लाख रुपए दिए

लखनऊ। एक अच्छी खबर है। हिंदी के प्रतिष्ठित लेखक श्रीलाल शुक्ल को इलाज के लिए साहित्य अकादमी ने एक लाख रुपए की मदद स्वीकृत की है। यह पहली बार हुआ है कि साहित्य अकादमी ने किसी हिंदी लेखक को इलाज के लिए इतनी बड़ी सहायता दी है। उल्लेखनीय है कि श्रीलाल शुक्ल गोमती नगर स्थित सहारा हास्पिटल में बीते हफ़्ते से भर्ती हैं और उन की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है।

भास्‍कर की नई रीत : किसी परिजन के मरने पर पहले अवकाश लें फिर अर्थी को कंधा दें!

: डेस्‍क हेड के चलते इंसानियत शर्मसार : दैनिक भास्‍कर, जो अपने आप को भारत का सबसे बड़ा मीडिया समूह कहता है तथा अपने कर्मचारियों के लिए हमेशा कुछ न कुछ नए आयाम लेकर आता है, में हाल ही में एक घटना को लेकर जो कुछ हुआ, उसने इंसानियत को शर्मसार तो किया ही, मानवीयता को भी कहीं का नहीं छोड़ा.

इंडिया टुडे के सीनियर एडिटर श्‍यामलाल यादव को लेकर चर्चाएं

इंडिया टुडे के सीनियर एडिटर श्‍यामलाल यादव को लेकर दिल्‍ली की मीडिया में कई तरह की चर्चाएं और अफवाहें फैली हुई हैं. कहा जा रहा है कि श्‍यामलाल इंडिया टुडे से रिजाइन देकर ज्‍यादा बड़े पद और पैकेज पर इंडियन एक्‍सप्रेस ज्‍वाइन करने जा रहा है. जितने मुंह उतनी बातें कही जा रही हैं. कोई कह रहा है कि इंडिया टुडे के बदले माहौल में वे अपने को असहज पा रहे थे. किसी का कहना है कि वे कुछ बदलाव चाहते थे इसलिए इंडिया टुडे छोड़ने जा रहे हैं.

राष्ट्रीय सहारा और डीएलए के सौजन्य से!

पत्रकारिता करने के साथ अब अखबार तथा उसके पत्रकार मिलकर देवी जागरण टाइप कार्यक्रम कराने लगे हैं. ये लोग आयोजन के नाम पर पैसे इकट्ठे कराते हैं, जिसकी आड़ में उगाही के आरोप भी लगते हैं. कांशीराम नगर में भी राष्‍ट्रीय सहारा और डीएलए के सौजन्‍य से देवी जागरण का आयोजन किया गया था. इसके लिए जिले के वरिष्‍ठ अधिकारियों को मुख्‍य अतिथि बनाया गया था.

क्या दैनिक जागरण ने एक लाख रुपये लेकर खबर का प्रकाशन रोक दिया?

दैनिक जागरण, बरेली में अब खबरें बिकने लगी हैं. अमर उजाला और हिंदुस्‍तान ने जिस खबर को प्रमुखता से छापा जागरण उसी खबर को घोंट गया. गीता नामक पाठिका ने पत्र भेजकर भड़ास4मीडिया को सूचित किया है कि प्रशासन ने एक भ्रामक विज्ञापन के मामले में नाइस कालेज पर छापेमारी की. इस खबर को अमर उजाला और हिंदुस्‍तान ने प्रमुखता से छापा पर जागरण इस खबर को पैसा लेकर खा गया.

इतनी माइलेज तो बाइक भी नहीं देती, हम तो इंसान हैं

: राष्ट्रीय सहारा न्यूज ब्यूरो में किया जा रहा है कर्मचारियों का शोषण : रूहेलखण्ड मण्डल में राष्ट्रीय सहारा न्यूज ब्यूरो में काम कर रहे कर्मचारियों का धड़ल्ले से शोषण किया जा रहा है। दस-दस माह बीतने के बाद भी नहीं मिल पाया है मानदेय। मुख्यालय पर सम्पर्क करने पर कहा जाता है कि हम अपने संवाददाताओं से बात करते हैं कर्मचारियों से नहीं। इस कारण से कई कर्मचारी मानदेय न मिलने के कारण काम छोड़ कर चले जाते हैं।

राहुल गांधी के अमेठी दौरे के दौरान पत्रकारों पर हमला, एक घायल

राहुल गांधी का अमेठी दौरा कवर करना तीन न्‍यूज चैनलों के पत्रकारों को महंगा पड़ते-पड़ते बचा. रायबरेली से आजतक के पत्रकार शैलेंद्र सिंह, आईबीएन7 के महेंद्र प्रताप सिंह, इंडिया न्‍यूज के शिव प्रसाद यादव हुडंई आई टेन कार से राहुल का दौरा कवर करने के लिए अमेठी गए हुए थे. राहुल गांधी जब फुरसतगंज नहर कोठी के पास पहुंचे तो काफी संख्‍या में ग्रामीणों ने उनके काफिले को रोक लिया तथा अपनी परेशानी बताई.

यूएनआई के वरिष्‍ठ खेल पत्रकार गौतम साठे का निधन

यूएनआई के वरिष्‍ठ खेल पत्रकार गौतम साठे का गुरुवार की रात थाणे स्थित आवास पर हार्टअटैक से निधन हो गया. वे 42 साल के थे. वे बीते एक दशक से यूएनआई के साथ जुड़े हुए थे. वे अपने पीछे पत्‍नी, मां, भाई और एक बहन छोड़ गए हैं. साठे की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिजन उन्‍हें पास के एक अस्‍पताल ले गए परन्‍तु डाक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया.

झारखंड के ब्‍यूरो कार्यालयों से हटा दिए जाएंगे कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर

हिंदुस्‍तान प्रबंधन खर्च घटाने के नाम पर रोज-रोज नए फरमान जारी करता रहता है. नई खबर है कि झारखंड में अगले महीने से सभी ब्‍यूरो कार्यालयों से कंपोजिटरों को हटाने का आदेश दे दिया गया है. अमूमन हर अखबार के ब्‍यूरो कार्यालयों में रिपोर्टरों की खबरों को टाइप करने के लिए कंपोजिटर यानी कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर रखे जाते हैं, पर हिंदुस्‍तान अब इनको हटाकर अपना खर्च कम करने जा रहा है.

लांचिंग से पहले ही खबर भारती को झटका, आउटपुट हेड अभिषेक श्रीवास्‍तव का इस्‍तीफा

: नीरज ने हिंदुस्‍तान को बाय किया : डाक इंचार्ज बने विनोद शर्मा :  खबर भारती से अभिषेक श्रीवास्‍तव ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर आउटपुट हेड थे. लांचिंग से पहले ही अभिषेक का जाना खबर भारती के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. मूलरूप से गाजीपुर के रहने वाले अभिषेक ने करियर की शुरुआत यूएनआई से की थी. इसके बाद नवभारत टाइम्‍स, दैनिक भास्‍कर, इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स, सीनियर इंडिया और बीएजी के साथ जुड़े रहे हैं. अभिषेक फ्रीलांसिंग के साथ अनुवाद का काम भी करते रहे हैं.

80 देश, 550 विदेशी पत्रकार और एकमात्र भारतीय श्‍यामलाल यादव का लेक्‍चर

अपनी खोजी पत्रकारिता के लिए कई पुरस्‍कार प्राप्‍त कर चुके वरिष्‍ठ पत्रकार एवं इ‍ंडिया टुडे के एसोसिएट एडिटर श्‍यामलाल यादव को कीव (उक्रेन) में खोजी पत्रकारिता पर व्‍याख्‍यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था. 13 से 16 अक्‍टूबर तक कीव में आयोजित ग्‍लोबल इंवेस्टिगेटिव जर्नलिज्‍म कांफ्रेंस में श्‍यामलाल यादव ने ‘डाटा फ्लड इन इंडिया आफ्टर आरटीआई’ विषय पर अपना स्‍पीच/लेक्‍चर दिया.

करोड़ों की जमीन कौडि़यों में खरीदी आईपीएस अधिकारियों ने, आई-नेक्‍स्‍ट ने खोला पोल

यूपी के आईपीएस अफसर कितने ईमानदार हैं, इसका पोल खोला है आई-नेक्‍स्‍ट ने. इस बाइलिंगुअल टैबलाइड ने यूपी के विभिन्‍न जिलों और मण्‍डलों में पदास्‍थापित आईपीएस अधिकारियों द्वारा दाखिल किए गए दस्‍तावेजों के आधार पर खुलासा किया है कि इन लोगों ने करोड़ों की जमीन कौडि़यों में पाई है. ज्‍यादातर आईपीएस अफसरों के पास करोड़ों की जमीन हैं लेकिन इन्‍होंने गलत सूचना देते हुए अपने प्रॉपर्टी की कीमत मान्‍य सर्किल रेट से बहुत कम बताई है.

पेड न्‍यूज मामले में बसपा विधायक उमलेश यादव अयोग्‍य घोषित

: महाराष्‍ट्र के सीएम अशोक चव्हाण के खिलाफ भी हैं ऐसी शिकायतें : नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने पेड न्यूज मामले में किसी राजनीतिज्ञ के खिलाफ पहली बार कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से विधायक उमलेश यादव को तीन साल के लिए अयोग्य करार दिया। आयोग ने महिला विधायक उमलेश यादव के खिलाफ यह कार्रवाई दो हिंदी समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों पर हुए चुनाव खर्च के बारे में गलत बयान देने के लिए की है।

प्रभात खबर ने गया से शुरू किया अपना 10वां संस्‍करण

महातीर्थ गया से प्रभात खबर आज (21 अक्तूबर, 2011) से प्रकाशित होने लगा है. महात्मा बुद्ध की इस धरती, जहां से दुनिया को ज्ञान की रोशनी मिली, यहां से प्रकाशन शुरू करने वाला प्रभात खबर पहला दैनिक अखबार है. इसी के साथ प्रभात खबर बिहार का भी पहला ऐसा दैनिक अखबार हो गया है जो राज्‍य के चार शहरों, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया से प्रकाशित हो रहा है.

विज्ञापन कम, एमपी के रीजनल चैनलों का निकल रहा दम

मध्य प्रदेश में स्थानीय समाचार चैनल तो हैं, लेकिन बेहाल हैं। दरअसल स्थानीय खबरों को ही अपनी खासियत मानने वाले इन चैनलों को नामी ब्रांड के मुहर वाले क्षेत्रीय खबरिया चैनलों से जबरदस्त टक्कर मिल रही है। नतीजा, उनकी माली हालत खस्ता हो रही है।

पुलिस-प्रशासनिक उत्‍पीड़न के खिलाफ गाजीपुर के पत्रकारों ने मोर्चा खोला

: जिला मुख्‍यालय पर बेमियादी धरना-प्रदर्शन शुरू : गाजीपुर जनपद में प्रशासन द्वारा पत्रकारों का लगातार उत्पीड़न किये जाने की घटनाओं से क्षुब्ध होकर जनपद के समस्त पत्रकारों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय के सरजू पाण्डेय पार्क में अपना बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बसपा सरकार में प्रशासनिक स्तर पर हो रहे लापरवाही का इससे बड़ा मिसाल क्‍या होगा कि स्वयं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है।

जागरण प्रोन्‍नति परीक्षा में एलएन त्रिपाठी अव्‍वल, नौ अन्‍य भी सफल

: ढाई सौ लोगों ने दी थी परीक्षा : इलाहाबाद : प्रोन्‍नतियों को लेकर जागरण द्वारा शुरू किये गये परीक्षा आयोग ने वाराणसी संस्‍करण के एलएन त्रिपाठी को योग्‍यतम पाया है। उनके साथ नौ अन्‍य लोग भी मुख्‍य उप सम्‍पादक और मुख्‍य संवाददाता की श्रेष्‍ठता सूची में शामिल हैं। इस परीक्षा में करीब ढाई सौ पत्रकारों ने भाग लिया था।

गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर रोक के लिए नियामक ईकाई गठित करेगी सरकार!

गुमराह करने वाले विज्ञापनों को लेकर ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर सरकार टेलीविजन, केबल तथा प्रिंट मीडिया पर आने वाले ऐसे प्रचार पर रोक लगाने के लिए नियामकीय इकाई गठित करने पर विचार कर रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर अंकुश लगाने के लिए नियामकीय एजेंसी गठित करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

केंद्र सरकार ने पांच कश्‍मीरी अखबारों का विज्ञापन बंद करने का निर्देश दिया

भारतीय कश्मीर के कुछ अख़बारों में कथित भारत विरोधी प्रचार को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन अख़बारों को सरकारी विज्ञापन देना बंद करने का दिशानिर्देश जारी किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी केंद्रीय मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को ये दिशानिर्देश जारी किया है, जिसके तहत पाँच अख़बारों को वित्तीय मदद और विज्ञापन नहीं दिया जाएगा.

दस साल बाद हुई पत्रकारों की जीत, वेतन बोर्ड होगा लागू

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 10 साल से वेतन बोर्ड को लेकर जारी कानूनी जंग को पत्रकारों ने जीत लिया है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सातवां पत्रकार वेतन बोर्ड लागू करने का आदेश दे दिया। कोर्ट ने आदेश देकर कहा कि इस बोर्ड के नियमों को जल्द से जल्द लागू किया जाए। इसके अलावा कोर्ट ने सभी अखबार मालिकों पर जुर्माना भी लगाया।

हिंदुस्‍तान से अमित कुमार का इस्‍तीफा, दो सीनियर रिपोर्टरों को लेकर उहापोह

हिंदुस्‍तान, रांची से खबर है कि क्राइम रिपोर्टर अमित कुमार से जबरदस्‍ती इस्‍तीफा ले लिया गया है. अमित की गलती बस इतनी थी कि उनसे क्राइम की एक खबर छूट गई थी. अमित की गिनती हिंदुस्‍तान के तेजतर्रार रिपोर्टरों में होती थी. अमित काफी समय से हिंदुस्‍तान को अपनी सेवाएं दे रहे थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इसके पहले भी वे कई अखबारों में कार्यरत रहे हैं.

मुद्दा टीम अन्ना नहीं भ्रष्टाचार है

: ज़रूरत भारतीय जनमानस को समझने की है : “अन्ना सही हैं; अन्ना ग़लत हैं; अन्ना राजनीति कर रहे हैं, टीम अन्ना में फूट हो गई है; अन्ना फैक्टर की वजह से कांग्रेस उपचुनाव हारी है, अन्ना संघ के हाथों में खेल रहे हैं; लोकपाल बनाने से क्या भ्रष्टाचार मिट जाएगा, इतने क़ानून आए क्या भ्रष्टाचार मिटा?” इन तमाम प्रश्नों के बीच में मूल प्रश्न कहीं खो गया है।

इंडिया टुडे से विदा हो गए ए‍सोसिएट एडिटर ओम सर्राफ

: आबिद मंसूरी ने प्रज्ञा से इस्‍तीफा दिया : नाराज नीरज सक्‍सेना अवकाश पर : ढाई दशक की लम्‍बी सेवा के बाद इंडिया टुडे से ओम सर्राफ विदा हो गए. वे एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत थे. ओम सर्राफ तीन साल पहले ही इंडिया टुडे से रिटायर हो चुके थे, परन्‍तु प्रबंधन ने इनके अनुभव तथा सेवाओं को देखते हुए इन्‍हें एक्‍सटेंशन दिया था.

तनख्वाह को लेकर हड़ताल, 19 को नहीं प्रकाशित हुआ जदीद मेल

दूसरी कंपनियों की तरह अखबारों में भी समय पर तनख्वाह नहीं मिलना आम बात है। इन दिनों उर्दू अखबार जदीद मेल में कुछ ऐसा ही चल रहा है। यहाँ के स्टाफ को जब सितम्‍बर महीना की तनख्वाह समय पर नहीं मिली तो इन्‍होंने वहाँ हड़ताल कर दी और काम करने से मना कर दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि बुधवार यानी 19 अक्टूबर का अंक नहीं छाप सका।

उन्‍नाव में ईटीवी एवं जी न्‍यूज के पत्रकारों से मारपीट, मामला दर्ज

उन्‍नाव में इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के दो पत्रकारों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. पत्रकारों की कार तोड़ दी गई. हालांकि दोनों को ज्‍यादा चोटें नहीं आई है. ये लोग किसी खबर को कवर करके वापस लौट रहे थे. पत्रकारों ने उन्‍नाव कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर रही है.

रामजी गुप्‍ता ने राजस्‍थान पत्रिका एवं गौरव मिश्रा ने न्‍यूज24 ज्‍वाइन किया

आई-नेक्‍स्‍ट, इलाहाबाद से रामजी गुप्‍ता ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर चीफ सब एडिटर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी राजस्‍थान पत्रिका, जयपुर के साथ शुरू की है. रामजी पिछले एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्‍होंने करियर की शुरुआत 2001 में दैनिक भास्‍कर, झांसी के साथ की थी. इसके बाद कानपुर में अमर उजाला ज्‍वाइन कर लिया. बाद में इनका तबादला नोएडा सेंट्रल डेस्‍क पर कर दिया गया. 2007 में इन्‍होंने कानपुर में हिंदुस्‍तान ज्‍वाइन कर लिया. दो वर्ष सेवा देने के बाद 2009 में आई-नेक्‍स्‍ट, इलाहाबाद से जुड़ गए थे.

कांग्रेसी पार्षद ने दबंग दुनिया पर मान‍हानि का मुकदमा दायर किया

इंदौर। कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने इंदौर से प्रकाशित दबंग दुनिया के मालिक, प्रकाशक सहित चार लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। इस अखबार में कादरी से जुड़ी खबरें प्रकाशित हुई थीं, जिसमें उनका संबंध एक कोलोनाईजर से बताकर एक जमीन के मामले में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया था।

कथाकार स्वयं प्रकाश को कथाक्रम सम्मान की घोषणा

लखनऊ : वरिष्ठ कथाकार स्वयं प्रकाश को वर्ष 2011 के प्रतिष्ठित ‘आनंद सागर कथाक्रम सम्मान’ से नवाजा जाएगा। कथाक्रम के संयोजक शैलेन्द्र सागर ने बताया कि स्वयं प्रकाश को यह पुरस्कार आगामी 12-13 नवम्बर को आयोजित होने वाले ‘कथाक्रम-2011’ कार्यक्रम के मौके पर प्रदान किया जाएगा। यह निर्णय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त प्रख्यात लेखक श्रीलाल शुक्ल की अध्यक्षता वाली कथाक्रम सम्मान समिति द्वारा लिया गया है।

शबाना आजमी से सबक सीखें सेलीब्रिटी और सरकारें

आजमगढ़ : मशहूर शायर कैफी आजमी अपने अन्तिम दिनों में मिजवां गांव में शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी परेशान रहा करते थे, लेकिन उनकी बेटी शबाना आजमी ने पिता के इन्तकाल के बाद उनके सपनों को साकार किया और गांव में लड़कियों के लिए शिक्षा केन्द्र, कम्प्यूटर शिक्षा और कढ़ाई सिलाई के साथ ही चिकनकारी सेन्टर की स्थापना की।

दिमाग को चेंज कर रहा है फेसबुक!

वॉशिंगटन : फेसबुक पर कितने मित्र हैं आपके? हाल ही में हुए एक अध्ययन में दावा किया गया है कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर ढेर सारे दोस्तों वाले व्यक्तियों के दिमाग में एक खास तरह का पदार्थ ज्यादा सघन पाया जाता है जिससे इस बात की संभावना बढ़ी है कि इस तरह के साइट लोगों के दिमाग को बदल रहे हैं।

वो मेरे साथी नहीं, गुरु थे

सरताज : सन 69 के आसपास तब नैनीताल जिले के किच्छा कस्‍बे के एक हाई स्कूल में पढ़ता था मैं. और नौंवीं दसवीं में मेरा एक सहपाठी था, सरताज जैदी. उसकी हथेलियाँ राजनाथ सिंह से भी बड़ी थीं. बहुत खूबसूरत गाता था वो. मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ उसपे किसी भी अनवर या सोनू निगम से कहीं ज्यादा फब्ती थी. वैसी ही मुर्कियाँ लेता था वो. उसे सुनना रफ़ी साहब के साथ जीने जैसा था.

सहारा समूह को 1800 करोड़ रुपये वापस देगा इनकम टैक्‍स विभाग

कई तरह की मुश्किलों से घिरे सहारा समूह को भारी आर्थिक लाभ होने जा रहा है. हालांकि यह पैसा न तो कमाई है और ना ही बाजार से जुटाया गया है. सहारा का यह पैसा इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के पास था, जिसे अब वो लौटा रहा है. आईटी ने काफी साल पहले 1800 करोड़ रुपये की धनराशि सहारा समूह से यह कह कर वसूल किया था कि उसे अपने रेवेन्‍यू पर विभाग को टैक्‍स देना होगा.

इंडियन एक्‍सप्रेस ने लिखा, सस्‍ते हवाई टिकट खरीद आयोजकों से पूरे पैसे वसूले किरण बेदी ने

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाली टीम अन्ना की एक अहम सदस्य किरण बेदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. अंग्रेजी दैनिक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक किरण बेदी उन संस्थानों और एनजीओ से अपनी हवाई यात्रा का पूरा किराया वसूलती थी, जो उन्‍हें सेमीनार या अन्‍य आयोजनों में आमंत्रित करते थे, जबकि उन्हें खुद का टिकट उससे कम कीमत पर मुहैया होता था.

टीवी पर विज्ञापन : साल भर में 18 करोड़ से ज्‍यादा फूंक डाला माया सरकार ने

पिछले एक वर्ष अर्थात 20 सितम्बर 2010 से 20 सितम्बर 2011 के मध्य उत्तर प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क निदेशालय द्वारा विभिन्न चैनलों तथा टेलीविजन पर कुल नौ बार विज्ञापन दिया गया, जिसमें कुल 18.45 करोड़ रुपये का व्यय हुआ था. यह सूचना मेरे द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा आरटीआई के अंतर्गत इस अवधि में उत्तर प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क निदेशालय द्वारा विभिन्न चैनलों तथा टेलीविजन पर प्रसारित कराये गए सरकारी एडवरटीजमेंट के सम्बन्ध में मांगी सूचनाओं के उत्तर में दी गयी है.

बेहतरीन मानवीय रिपोर्टिंग के लिए द हिंदू के रिपोर्टर अमन सेठी पुरस्‍कृत

द हिंदू के पत्रकार अमन सेठी को बेहतरीन मानवीय रिपोर्टिंग के लिए आईसीआरसी और प्रेस इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (पीआईआई) ने प्रथम पुरस्‍कार प्रदान किया है. इस पुरस्‍कार के तहत सेठी को 50000 रुपये प्रदान किया गया. उन्‍हें यह पुरस्‍कार छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए दंगों के बारे में लिखे गए रिपोर्ट पर दिया गया है. दोनों संस्‍थान संयुक्‍त रूप से इस पुरस्‍कार का आयोजन करते हैं.

नवम्‍बर में लांच होगा न्‍यूज चैनल खबर भारती, तैयारी पूरी

साईं प्रकाश टेली कम्‍युनिकेशन लिमिटेड ने न्‍यूज चैनल खबर भारती को नवम्‍बर के मध्‍य तक लांच करने की योजना तैयार की है. डेढ़ महीने पहले चैनल को सरकार से लाइसेंस मिल चुका है. चैनल का ऑफिस, स्‍ट्रक्‍चर तथा टीम भी पूरी तरह तैयार कर ली गई है. प्रबंधन का कहना है कि चैनल को बाजारु बनाने की बजाय अच्‍छा प्रोडक्‍ट बनाएंगे तथा ग्रामीण भारत को, उसकी समस्‍याओं पर फोकस करेंगे.

मनोज, रवि एवं अहसान की नई पारी

बदायूं से खबर है कि मनोज वर्मा ने हिंदी दैनिक अनन्‍त घोष ज्‍वाइन कर लिया है. उन्‍हें यहां क्राइम रिपोर्टर बनाया गया है. इससे पहले वे हिंदुस्‍तान तथा खुसरो मेल को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस अखबार से रवि कुमार और अहसान अली ने भी अपनी नई पारी शुरू की है. दोनों लोगों ने …

आगरा में बीपीएन टाइम्‍स को जिंदा करने की तैयारी, फर्म का नाम भी बदला गया

आगरा में आखिरी सांस ले रहे रहे चिटफंडियों के अखबार बीपीएन टाइम्‍स को फिर से नया जीवन देने की तैयारी हो रही है. ग्‍वालियर में इस अखबार के चिटफंड आफिसों पर छापा पड़ने तथा सील होने के बाद अखबार का प्रकाशन लटक गया था. पर अब खबर है कि चिटफंडिए नया फर्म बनाकर इसे फिर से जीवित करने की कोशिश में लग गए हैं. इसके संपादन की जिम्‍मेदारी शिव शंकर तिवारी को सौंपी गई है.

कल्‍याण कुमार बने सी टीवी के हेड

: चैनल के नए कार्यालय के लिए हवन-पूजन हुआ : आगरा से खबर है कि यहां से जल्‍द लांच होने जा रहे सी टीवी के साथ वरिष्‍ठ पत्रकार कल्‍याण कुमार ने अपनी नई पारी शुरू की है. उन्‍हें इस चैनल का हेड बनाया गया है. कल्‍याण कुमार इसके पहले शेखर टाइम्‍स के संपादक थे. दूसरी तरफ चैनल का नया आफिस खोलने के लिए दिल्‍ली रोहित हाउस में हवन पूजन किया गया. चैनल को जल्‍द से जल्‍द लांच करने की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं.

दैनिक भास्‍कर, धनबाद से चार लोगों ने दिया इस्‍तीफा

दैनिक भास्‍कर, धनबाद से सूचना है कि चार लोगों ने संस्‍थान को बाय बोल दिया है. ये लोग स्‍टेट हेड ओम गौड़ के रवैये से परेशान थे. चीफ सब के रूप में कार्यरत अंजय श्रीवास्‍तव यहां से इस्‍तीफा देकर हिंदुस्‍तान, पटना चले गए हैं. दूसरे चीफ सब एडिटर विकाश शुक्‍ला भी यहां से इस्‍तीफा देकर यूपी लौट गए हैं. विकास यूपी के ही रहने वाले हैं. उन्‍होंने कहां ज्‍वाइन किया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. सब एडिटर मान सिंह भी विकास की तरह अपने प्रदेश में लौट आए हैं. वे भी यूपी के रहने वाले हैं. खबर है कि इन्‍होंने हिंदुस्‍तान ज्‍वाइन किया है.

सुमन सौरभ प्रभात खबर, देवघर के नए आरई, जमशेदपुर भेजे गए कुमार सौरभ एवं प्रदीप जायसवाल का इस्‍तीफा

: अपडेट : प्रभात खबर, रांची में हलचल है. पिछले काफी समय से जड़वत लोगों को इधर-उधर करके गतिशील बनाने का काम किया जा रहा है. प्रबंधन का निर्णय काफी दिनों से जमे-जमाए लोगों को रास नहीं आ रहा है. पिछले दिनों जमशेदपुर भेजे गए दो लोगों ने इस्‍तीफा देकर अपना बिजनेस चलाने का‍ निर्णय लिया है. इधर, प्रभात खबर, देवघर से सूचना है कि सुमन सौरभ को देवघर का नया आरई बना दिया गया है. पुराने संपादक संजय मिश्र होल्‍ड पर हैं.

अमर भारती से अमोल दीक्षित एवं पॉलिटिकल एक्‍सप्रेस से सैयद अली का इस्‍तीफा

अमर भारती, आगरा से खबर है कि अमोल दीक्षित से इस्‍तीफा दे दिया है. अमोल सर्कुलेशन विभाग में कार्यरत थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी हिंदुस्‍तान एक्‍सप्रेस के साथ शुरू की है. इन्‍हें यहां भी सर्कुलेशन की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. उल्‍लेखनीय है कि अमर भारती से लोगों के पलायन का सिलसिला जारी है. कुछ और लोगों के दूसरे अखबारों में जाने की चर्चाएं हैं. अमोल इसके पहले भी कई अखबारों में काम कर चुके हैं.

अन्‍ना हजारे ने मीडियावालों से कहा ‘बाहर निकलो’

पूरा दिन अन्ना हजारे के कमरे से बाहर निकलने का इन्तजार करनेवाले मीडिया कर्मियों को स्वयं अन्ना हजारे ने हिंदी में कह दिया कि बाहर निकलो. शनिवार का दिन, सुबह के करीब 9 बजे होंगे, हेडलाइंस टुडे के राहुल कँवल और उनके साथियों ने अपना सेटअप लगाया अन्ना के कमरे में, जहां पर होनी थी सीधी बात. लेकिन जैसे ही यह खबर अन्ना के सहयोगी ने बाहर फैलाई वैसे ही स्टार न्‍यूज के साथ-साथ बाकी सभी चैनल के रिपोर्टर तिलमिला उठे.

सहारा को झटका : सैट ने छह सप्‍ताह के भीतर पैसा लौटाने का निर्देश दिया

सहारा समूह कंपनियों की अपील खारिज करते हुए प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने उन्हें निवेशकों से वैकल्पिक पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर (ओएफसीडी) के जरिये जुटाया गया धन छह सप्ताह के भीतर लौटाने का आदेश दिया है। सैट ने आज अपने आदेश में सेबी के निर्णय के खिलाफ सहारा समूह की अपील खारिज की जाती है।

श्रीलाल शुक्ल की बेहद खराब तबियत नेशनल मीडिया के लिए खबर नहीं है

मुझे कभी कभी शर्म आती है। इस पेशे पर। अपने दोस्तों पर। लोगों पर। प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल कई दिनों से गम्भीर रूप से बीमार हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक है। ऐसे महान साहित्यकार की गंभीर तबियत खराब है, लेकिन अभी तक यह नेशनल मीडिया के लिए महत्वपूर्ण नहीं बन पाई है।

कम समय में ही अलग पहचान बनाई थी प्रदीप राय ने

गाजीपुर : गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की ओर से कैम्प कार्यालय पर जनपद के युवा पत्रकार प्रदीप राय के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की गई। श्री राय जनपद के बडे़ ही कर्मठ पत्रकारों में शुमार होते थे। इन्होंने अपनी पत्रकारिता उस वक्त आरम्भ किया था जब जनपद के लोग दूरदर्शन के समाचार के भरोसे हुआ करते थे, उस वक्त इन्होंने जनपद में सिटी न्यूज चलाकर तहलका मचा दिया था।

एनडीटीवी को त्रिशंकु अवस्‍था से निकालने की तैयारी, मनोरंजन भारती को अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी

खबरों के लिए पहचान रखने के बावजूद टीआरपी बाजार में एनडीटीवी की पहचान बीच के चैनलों में होती है. यानी ना स्‍वर्ग में ना नर्क में, बस त्रिशंकु की तरह बीच में. अब चैनल को इस त्रिशंकु अवस्‍था से निकालकर अलग पहचान देने की कवायद में एनडीटीवी के वरिष्‍ठ लोग लगे हुए हैं. स्‍ट्रेटजी में थोड़ी परिवर्तन किया जा रहा है. जिनके सिर पर ज्‍यादा जिम्‍मेदारियां हैं उन्‍हें डिस्‍ट्रीब्‍यूट किया जा रहा है. यानी एनडीटीवी में अब खेल केवल खबरों का होगा.

जैसे मेरी दिवाली नाश हुई, वैसे कभी पीके तिवारी की भी होगी

संजीव कुमार (काल्‍पनिक नाम, क्‍योंकि ये नहीं चाहते इनका और विभाग का नाम सामने आए) प्रज्ञा टीवी (महुआ ग्रुप का धार्मिक चैनल) में कार्यरत थे. चैनल में काफी समय से नौकरी कर रहे थे. अपने काम में माहिर थे. हालांकि चैनल के अंदर की स्थितियों से उनके मन में एक भय सा हमेशा बना रहता था, पर अपने काम और लंबे जुड़ाव के चलते उन्‍हें ये उम्‍मीद थी कि कोई भी निर्णय लिए जाने के पहले उन्‍हें बताया-पूछा जरूर जाएगा. ऐसा ही एक अंजाना सा डर और उम्‍मीद प्रज्ञा में काम करने वाले लगभग हर कर्मचारी के मन में है.

प्रदीप कहते थे- ‘अभी बहुत दूर जाना है’, पर इतने दूर चले जाएंगे, ये आशंका न थी

आज सुबह सुबह कुछ पुराने दोस्तों के मैसेज आये कि अपना एक पुराना साथी अब इस दुनिया में नहीं रहा… मन में जिज्ञासा हुई कि कौन है वो, तभी मैंने कुछ दोस्तों को फोन मिलाया तो पता चला कि जी न्यूज के काबिल व तेज तर्रार रिपोर्टरों में से एक प्रदीप राय नहीं रहे। प्रदीप से मेरी मुलाकात कुछ 5 साल पहले फील्ड में हुई थी.. तब मैं आजाद न्यूज में क्राइम रिपोर्टर हुआ करता था। उन्हीं दिनों प्रदीप दिल्ली में नये-नये आये हुए थे।

अशोक पांडेय बने नेटवर्क10 के एक्‍जीक्‍यूटिव एडिटर, दिसम्‍बर में लांच होगा चैनल

नेटवर्क10 को एक बार फिर पूरे जोश के साथ लांच करने की तैयारी की जा रही है. पिछले दिनों के अनुभवों से सबक लेते हुए मैनेजमेंट अब फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. इस बीच एक बड़ी खबर यह है कि हिंदुस्‍तान, झारखंड के वरिष्‍ठ संपादक रहे अशोक पांडेय को नेटवर्क10 प्रबंधन ने अपने साथ जोड़ लिया है. उन्‍हें एक्‍जीक्‍यूटिव एडिटर बनाया गया है.

साधना में कर्मचारियों को मिला इंक्रीमेंट, यूपी चैनल भी नवम्‍बर महीने में लांच करने की तैयारी

दीवाली के पहले कई रीजनल चैनलों के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है तो साधना न्‍यूज में इस बार दीवाली खुशियां लेकर आई है. मैनेजमेंट अपने सभी कर्मचारियों को दस से लेकर पन्‍द्रह प्रतिशत तक का इंक्रीमेंट देने जा रहा है. उम्‍मीद है कि इस महीने के अंत इस निर्णय पर फाइनल मुहर लगाकर कर्मचारियों को इंक्रीमेंट की चिट्ठी बांट दी जाएगी. यूपी-उत्‍तराखंड न्‍यूज चैनल के लांचिंग की तैयारियां भी अंतिम दौर में है. इस चैनल को भी नवम्‍बर माह में लांच करने की योजना है.

परख इंडिया से जुड़े बृजभूषण, अमर भारती से नीरज और केएम का इस्‍तीफा

आगरा से खबर है कि पिछले दिनों लांच हुए साप्‍ताहिक अखबार से परख इंडिया के साथ बृजभूषण ने अपनी नई पारी शुरू की है. इन्‍हें आगरा-अलीगढ़ मंडल का ब्‍यूरोचीफ बनाया गया है. पिछले 13 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय बृजभूषण ने करियर की शुरुआत ईटीवी से की थी. इसके बाद सहारा समय, सीवीबी, न्‍यूज वन इंडिया चैनल समेत कई अखबारों को भी अपनी सेवाएं दी हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने अनिरुद्ध बहल और सुहासिनी राज के खिलाफ दिल्‍ली सरकार की याचिका खारिज की

: आपराधिक मामला शुरू करने के लिए मांगी गई थी अनुमति : सुप्रीम कोर्ट ने संसद में सवाल पूछने के लिए रुपये लेते 11 सांसदों को कैमरे में कैद करने वाले पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मामला शुरू करने की अनमुति संबंधी याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजन प्रकाश देसाई की खंडपीठ ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की विशेष अनुमति याचिका खारिज कर दी।

आर्थिक दिक्‍कतों से जूझ रहा है विकीलीक्‍स : असांज

पेरू : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने उन रिपोर्टों को बकवास करार दिया है, जिनमें कहा गया था कि उनके संगठन के कार्यकर्ता विकीलीक्स को छोड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘ऑक्युपाई वॉल स्ट्रीट’ अभियान को प्रेरित करने में उनके संगठन की अहम भूमिका रही है। पेरू में आयोजित अंतर अमेरिकी प्रेस संघ की बैठक को संबोधित करते हुये असांज ने कहा कि विकीलीक्स की इस समय सबसे बड़ी दिक्कत क्रेडिट कार्ड कंपनियों द्वारा इसको चलाने के लिए आर्थिक योगदान का खत्म हो जाना है।

अमर उजाला को जरूरत है युवा पत्रकारों की

अगर घटनाओं पर पकड़ हो, सामान्‍य ज्ञान बढि़या हो, हिंदी-अंग्रेजी पर पकड़ अच्‍छी हो, न्‍यूज सेंस ठीक-ठाक हो…. तो आपके लिए अमर उजाला के साथ करियर बनाने का बेहतरीन मौका है. चयन होने के बाद आपको न सिर्फ पत्रकारिता की व्‍यवहारिक ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि एक साल तक प्रशिक्षण स्‍टाइपेंट भी मिलेगा. साल भर में कई सत्रों में पत्रकारिता के गुण सिखाए जाएंगे.

सोमवार को नहीं छपा जनवाणी का डाक एडिशन

सोमवार को मेरठ यूनिट से जुड़े कई जिलों के लोगों को जनवाणी पढ़ने को नहीं मिला. सारे अखबार मौजूद थे पर जनवाणी बाजार से गायब. खबर एक सवाल कई. सबने अपने अपने तरीके से अखबार न मिलने को लेकर सवाल उठाए. किसी ने हॉकर से पूछा बंद हो गया क्‍या अखबार, किसी ने हड़ताल के बारे में पूछा, किसी ने हॉकरों की हड़ताल के बारे में पूछा, किसी ने और कोई कारण पूछा, अखबार ना आने को लेकर काफी हो हल्‍ला रहा.

साधना प्रबंधन ने अग्निमा दुबे को लखनऊ भेजा, इन्‍न के हेड बने दिलीप गुप्‍ता

साधना न्‍यूज से खबर है कि एक्‍जीक्‍यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में ज्‍वाइन करने वाली अग्निमा दुबे को लखनऊ भेज दिया गया है. अग्निमा डेढ़ दशक से ज्‍यादा समय से मीडिया में सक्रिय हैं. वे लगभग 16 सालों तक दैनिक भास्‍कर से जुड़ी रही हैं. माना जा रहा है यह निर्णय यूपी में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए लिया गया है. अग्निमा यूपी हेड पंकज वर्मा को रिपोर्ट करेंगी.

न्‍यूज चैनलों पर ‘सेंसरशिप’ की तैयारी मे जुट रहे हैं नौकरशाह

: कुछ भी दिखाने वाले न्यूज चैनलों के संपादक भी जब एनबीए और बीईए में पद पाए हैं तो आत्‍ममंथन कैसे : सरकार की नई गाइडलाइंस में इमरजेंसी की महक : यूपी चुनाव से पहले गाइडलाइन तैयार करने की जल्‍दी : न्यूज चैनलों पर नकेल कसने के लिये सरकार ने अपनी पहल तेज कर दी है।

राजस्‍थान मीडिया एक्‍शन फोरम की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

: उपजा, मोदीनगर के अध्‍यक्ष बने मनोज नेहरा : राजस्थान मीडिया एक्‍शन फोरम की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा अध्यक्ष ने सलाहाकार मंडल की सलाह से कर दी है। प्रदेश कार्यकारिणी में राजस्थान के सभी सात सभांगों से पत्रकारों को सम्मिलित किया गया है। राजस्थान मीडिया एक्‍शन फोरम की प्रदेश महासचिव शकुन्तला सरूपरिया ने बताया कि फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने सलाहाकार वरिष्ठ पत्रकार किशोर मालवीय, दिल्ली व वीर सक्सेना, जयपुर के निर्देश पर कार्यकारिणी की घोषणा की गई है।

सहारा समय, बनारस के पूर्व ब्यूरो चीफ राजेश गुप्ता हैं ‘फुल वाल्यूम’ चैनल के मालिक

वाराणसी से लांच हुए न्‍यूज चैनल ‘फुल वाल्‍यूम’ के साथ कई लोगों ने नई पारी शुरू की है. सहारा समय, बनारस के पूर्व ब्‍यूरोचीफ राजेश गुप्‍ता के इस चैनल का मैनेजिंग डायरेक्‍टर साध्‍वी खन्‍ना को बनाया गया है. सहारा समय से अपने करियर की शुरुआत करने वाली साध्‍वी खन्‍ना के पास डाक्‍यूमेंट्री फिल्‍म क्षेत्र में भी काम करने का अनुभव है. इनकी साइंटिफिक रिसर्च ऑन गंगा को गंगा बेसिन अथारिटी की ओर से सर्वश्रेष्‍ठ डाक्‍युमेंट्री का अवार्ड मिल चुका है.

हिंदुस्‍तान : रायबरेली के पत्रकार हड़ताल पर, सर्वेश को औरैया भेजा गया

हिंदुस्‍तान के वरिष्‍ठ लोग अपने यूनिटों में एक रोग का इलाज कर रहे हैं, तभी दूसरा रोग निकलकर सामने आ जा रहा है. कानपुर यूनिट को लेकर परेशान आला हाकिम इस यूनिट से जुड़े जिलों के दौरों पर हैं. हिंदुस्‍तान के कार्यकारी संपादक नवीन जोशी भी कानपुर में चार दिनों से कैंप करके समाचार संपादक अंशुमान तिवारी की जमकर क्‍लास ले रहे हैं, पर उनके लखनऊ यूनिट से जुड़े रायबरेली जिले में ही बवाल खड़ा हो गया है.

अमर उजाला की इस गलती के लिए जिम्‍मेदार कौन है?

यशवन्त जी, मैं आपका ध्यान पत्रकारिता की दुहाई देने वाले हिन्दी के महान अखबार अमर उजाला, आगरा के द्वारा 15 अक्टूबर को प्रकाशित प्रथम (मुख्य पेज) की खबर हेडिंग ‘प्रदेश के दो और मंत्रियों की लोक आयुक्त से शिकायत’ की ओर दिलना चाहूंगा, जिसमें जिक्र तो सिंचाई मंत्री लक्ष्मी नरायण यादव और सिंचाई यांत्रिक राज्य मंत्री जयवीर सिंह के बारे में है।

क्या किसी लड़की के साथ इससे भी ज्यादा बुरा हो सकता है!

मीडिया से सीधे तौर पर जुड़ने के बाद रेप, मर्डर, चोरी, धोखाधड़ी की खबरें बहुत ज्यादा चौंकाती नहीं हैं। कन्ट्रोल रूम में बैठकर हर रोज ऐसी ही बातें सुनने, लिखने और बांचने लगी हूं। कभी 70 साल की वृद्धा के साथ बलात्कार.. फिर लूट तो कभी 2 साल की मासूम के साथ रेप के बाद कत्ल। कभी कुछ तो कभी कुछ… पहले अफेयर वर्ड सुनकर भी कान खड़े हो जाते थे पर अब तेजाब फेंकने की घटना भी कॉमन लगने लगी है…

सिर्फ सुंदर चेहरे नहीं बल्कि विषय पर अच्‍छी पकड़ से बनती है एंकरों की पहचान : रमा

भोपाल। डीडी न्यूज की एंकर रमा त्यागी का कहना है कि एंकर सिर्फ एक सुंदर चेहरे का नाम नहीं है, वह अंततः विषय पर अपनी पकड़ के चलते ही अपनी पहचान बना सकते हैं। वे यहां माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के जनसंचार विभाग में आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों के साथ एंकरिंग के टिप्स पर बात कर रही थीं। उनका कहना था कि एंकरिंग साधारण कर्म नहीं है। अनुभव और ज्ञान इसके पीछे एक बड़ी ताकत है।

डा. शोभा श्रीवास्‍तव को राजेंद्र बोहरा स्‍मृति पुरस्‍कार

राजस्थान के कवि एवं मीडियाकर्मी स्व. राजेन्द्र बोहरा की स्मृति में स्थापित छठा राजेन्द्र बोहरा स्मृति काव्य पुरस्कार छत्तीसगढ़ की युवा कवयित्री डॉ. शोभा श्रीवास्तव को उनकी पहली प्रकाशित काव्य कृति ‘सुबह होने तक’ के लिये दिया जाएगा। शोभा श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव की निवासी हैं। वे डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, बसंतपुर में हिन्दी की व्याख्याता हैं।

बिहार ही नहीं चार अन्‍य प्रदेशों में भी फैला है हिंदुस्‍तान का अवैध प्रकाशन और विज्ञापन फर्जीवाड़ा

मुंगेर। भारत में प्रजांतत्र है। भारतीय संविधान में कानून की नजर में सभी समान हैं, परन्तु संविधान की यह अवधारणा केवल कानून की कितबों तक ही सीमित है। उपलब्ध सरकारी दस्तावेज उजागर करते हैं कि मेसर्स हिन्दुस्तान टाइम्स लिमिटेड की प्रमुख शोभना भरतीया की कारपोरेट हस्ती के कारण केन्द्र सरकार का प्रेस रजिस्ट्रार और दृष्य एवं प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) के कार्यालय के साथ-साथ बिहार का सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय का कार्यालय नपुंसक बनकर काम कर रहा है।

हिंदी विश्वविद्यालय : तीन कुलपति और तेरह झगड़े-घपले

यह दास्तां देश के एक ऐसे अजीबो-गरीब विश्वविद्यालय की है, जिसके अब तक तीन कुलपति हुए हैं. लेकिन विडंबना है कि तीनों ही एक-दूसरे पर संस्थान को बीमार बनाने का आरोप लगा रहे हैं. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के पहले कुलपति और मूर्धन्य साहित्यकार अशोक वाजपेयी आरोप लगाते हैं, ”मेरे वक्त शुरू हुए काम को आगे बढ़ाने के बजाए दूसरे कुलपति जी. गोपीनाथन ने बंद करने में अपना समय लगाया.”

अमित चोपड़ा एवं शशि शेखर इटावा पहुंचे, कांशीराम आवासों की तरह चमकाए गए हिंदुस्‍तान के कार्यालय

यूपी की सीएम मायावती जब किसी जिले में निरीक्षण-परीक्षण करने जाती हैं तो अधिकारियों के हलक सूखे रहते हैं, जिस जगह पर उनका निरीक्षण कार्यक्रम होता है उन जगहों को रंग पोतपात के चमका-दमका दिया जाता है. ऐसा ही हाल हिंदुस्‍तान, कानपुर यूनिट का है. हिंदुस्‍तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड के सीईओ अमित चोपड़ा तथा हिंदुस्‍तान के प्रधान संपादक शशि शेखर कानपुर यूनिट से जुड़े जिलों के दौरे पर हैं और यहां के वरिष्‍ठों के गले सूखे हुए हैं.

सीटिंग प्‍लान बदलकर गलतियों को सुधारेगा हिंदुस्‍तान, बरेली

पिछले एक महीने से हिन्दुस्तान, बरेली ने गलतियां करने का रिकार्ड कायम कर दिया है। बरेली और उसके आसपास के जिला एडिशनों में प्रकाशित गलतियों के चलते हिन्दुस्तान की बहुत किरकिरी हुई। गलतियों की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर हिन्दुस्‍तान के प्रभात नगर कार्यालय में मैराथन बैठक हुई। बैठक में गलतियों के सुधार को लेकर दिग्गजों के सुझाव आयें, लेकिन जिन्होंने गलतियां की उनको बचाने के पूरे प्रयास इस बैठक में हुए।

गोरखपुर जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष बने एसपी सिंह

: अजीत कुमार उपाध्‍यक्ष तथा मनीष मंत्री चुने गए : जर्नलिस्ट प्रेस क्लब, गोरखपुर की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को हुआ, जिसमें एसपी सिंह अध्यक्ष, अजीत कुमार यादव उपाध्यक्ष एवं मनीष कुमार मिश्रा मंत्री चुने गए। चुनाव को लेकर प्रेस क्लब पर सुबह से ही भारी गहमा-गहमी रही। सुबह नौ बजे से मतदान शुरु हुआ। तीन बजे तक चले मतदान में कुल 554 में से 474 मतदाताओं ने वोट डाले।

बिना कमाएं भला क्‍या क्‍या दिखाएं!

तमाम खबरिया चैनलों का ध्यान अब पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश पर लग गया है। इसकी वजह से इन राज्यों में स्थानीय और क्षेत्रीय समाचार चैनलों की तादाद तेजी से बढ़ी है। इनमें केबल टीवी नेटवर्क के जरिये चलने वाले स्थानीय चैनल बिल्कुल अलग नजर आते हैं।

वरुण गांधी के समर्थकों ने पीलीभीत में हिंदुस्‍तान की होली जलाई

पीलीभीत में भाजपा सांसद वरुण गांधी के समर्थकों ने हिंदुस्‍तान अखबार की जमकर होली जलाई तथा सड़क जाम किया. उन्‍होंने अखबार विरोधी नारे लगाते हुए स्‍थानीय स्‍टाफ पर भ्रष्‍टाचार का भी आरोप लगाया. वरुण समर्थकों ने हिंदुस्‍तान अखबार की जमकर फजीहत और लानत मनानत की. इन्‍होंने अखबार के बहिष्‍कार का निर्णय भी लिया है.

हिंदुस्‍तान के कन्‍नौज कार्यालय में भिड़े ब्‍यूरोचीफ एवं असिस्‍टेंट मैनेजर

: ब्‍यूरोचीफ कानपुर अटैच किए गए : हिंदुस्‍तान, कन्‍नौज का कार्यालय तीन दिन पहले रणभूमि बन गया. इत्र नगरी में स्थित हिंदुस्‍तान के कार्यालय में ब्‍यूरोचीफ बृजेश श्रीवास्‍तव और असिस्‍टेंट सेल्‍स मैनेजर राजेन्‍द्र अवस्‍थी के बीच जमकर गाली-ग्‍लौज और धक्‍का मुक्‍की भी हुई. सूत्रों ने बताया कि ब्‍यूरो चीफ ने सेल्‍स के लोगों की खूब मां बहन की. इसके बाद नाराज असिस्‍टेंट मैनेजर ने इसकी सूचना वरिष्‍ठों को दी, जिसके बाद ब्‍यूरोचीफ को कानपुर अटैच कर दिया गया है.

बीसी खंडूरी की ईमानदारी पर विकीलीक्स का तमाचा

घपले-घोटालों को लेकर निशंक की घेराबंदी करने में बीसी खंडूरी ने हर वो दांव चला जो उन्हें सीएम की कुर्सी पर पुनः बैठा सकता था। सो उत्तराखंड में भाजपा में कथित तौर पर ईमानदार चेहरे के रूप में जाने जाने वाले खंडूरी इन दिनों राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के दावे दर दावे कर रहे हैं। लेकिन खंडूरी खुद दूध के धुले नहीं है। जी हां, यह पूरी तरह सच है।

मायावती, मीडिया और नोएडा का अपशकुन

: तो क्या मायावती अगली बार फिर भी मुख्यमंत्री बन पाएंगी? : सवाल दिलचस्प है कि क्या मायावती अगली बार मुख्यमंत्री बन पाएंगी? यह सवाल उन की नोएडा यात्रा को ले कर है। अभी तक तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में किसी भी मुख्यमंत्री के लिए नोएडा एक अपशकुन की तरह रहा है। इसे अंधविश्वास मानें या कुछ और लेकिन हुआ अभी तक यही है कि बतौर मुख्यमंत्री जो भी नोएडा गया है वह अपना मुख्यमंत्रित्व फिर दुहरा नहीं पाया है।

प्रज्ञा में भी खलबली, नौ लोग कार्यमुक्‍त किए गए

महुआ ग्रुप वाले पीके तिवारी के ही धार्मिक चैनल में भी दर्जनों पत्रकारों की दीवाली खराब हो गई है. चैनल के भविष्‍य को लेकर चल रहे कयासों के बीच नौ लोगों को बिना नोटिस के कार्यमुक्‍त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह ग्रुप अंदर से पूरी तरह खोखला हो चुका है. कभी भी धराशायी हो सकता है. चर्चाओं अफवाहों के बीच बताया जा रहा है कि दिसम्‍बर तक प्रज्ञा को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.

महुआ के मुंबई ऑफिस में ताला लटका, कर्मचारियों की दीवाली हुई काली

: नोएडा से भी आधा दर्जन लोग कार्यमुक्‍त किए गए : महुआ न्‍यूज में जैसे बदहवासी छाई हुई है. पहली खबर मुंबई से है. महुआ न्‍यूज के ऑफिस पर ताला लगा दिया गया है. यहां काम करने वाले सात लोगों के लिए फरमान जारी कर दिया गया है. नोएडा में भी छह लोगों से जबरदस्‍ती इस्‍तीफा ले लिया गया है.

अन्‍ना ने कहा – मेरी यात्रा देश के लिए, आडवाणी की पार्टी के लिए

: रालेगण सिद्धी की यात्रा और अन्ना हजारे से बातचीत : कैसा समर्थन? 12 दिनों तक न तो भागवत मिले और न ही संघ का कोई और : पुणे से औरंगाबाद जाते हुए रालेगण सिद्धी की ओर मुड़ जाता हूं. एक कौतूहल, एक जिज्ञासा मुख्य सड़क से छोटी सड़क की ओर खींच ले जाती है.

…अब और अच्छी हिंदी बोलेंगे अमिताभ

: केबीसी में त्रुटियों की तरफ ध्यान दिलाए जाने पर बिग बी ने किया सुधार : मुंबई : सोनी टीवी पर प्रसारित ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में अमिताभ बच्चन अब और अच्छी हिंदी बोलते नजर आएंगे. बॉलीवुड में अपने अच्छे व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले बिग बी ने भाषा की त्रुटियों की तरफ ध्यान दिलाए जाने पर उसे सुधारा और गलतियों की तरफ ध्यान दिलाने वाले को पत्र लिखकर आभार भी जताया.

जागरण ने भी माना उसके मऊ कार्यालय में सब कुछ ठीक नहीं!

: आर्थिक गड़बडि़यों के चलते अखबार का काम भी होने लगा प्रभावित : भाई यशवंत जी! यह कहावत कि गेहूं की खेती से धान की उपज नहीं लिया जा सकता, दैनिक जागरण को इसका लग रहा है कि एहसास होने लगा है। 15 अक्टूबर को दैनिक जागरण के पेज नंबर 4 पर एक सूचना प्रकाशित कर यह स्वीकार कर लिया है कि उसके मऊ दफ्तर में अपराधों को अंजाम दिया जाता है।

गूगल बज की सेवाएं होंगी बंद, ऑनलाइन म्‍यूजिक स्‍टोर खोलने की तैयारी

गूगल ने शुक्रवार को अपनी विवादास्पद सोशल नेटवर्किंग सेवा गूगल बज व कई अन्य सेवाओं को आने वाले सप्ताहों में बंद करने की घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अपने कोड सर्च इंजन, बज, यूजर को दोस्तों के अपडेट देने वाली जैकू सेवा, आईगूगल व गूगल सर्च के लिए यूनीवर्सिटी रिसर्च प्रोग्राम बंद करने की घोषणा की।

दैनिक जागरण से इस्‍तीफा देंगे सिटी चीफ प्रवीण शर्मा, राहुल जी न्‍यूज से जुड़े

दैनिक जागरण, कानपुर से खबर है कि सिटी चीफ प्रवीण शर्मा यहां से इस्‍तीफा देने वाले हैं. प्रवीण का तबादला कुछ समय पहले ही बरेली से कानपुर के लिए किया गया था. खबर है कि वे अपनी नई पारी मुरादाबाद से लांच होने जा रहे हिंदुस्‍तान के साथ करने वाले हैं. संभावना है उन्‍हें यहां भी इसी पद पर लाया जाएगा. प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत उन्‍नीस साल पहले बरेली में जागरण से की थी. यहीं पर ट्रेनी से लेकर सिटी चीफ बने, परन्‍तु पिछले दिनों कुछ विवादों के बाद उनका तबादला कानपुर के लिए कर दिया गया था.

पत्रकारों को पैसा बांटे जाने के मामले में भाजपा मीडिया प्रभारी निलंबित

भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरण पर निकले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के कुछ नेताओं की ओर से मीडिया में पैसा बांटने की घटना से बेहद खफा और गुस्से में हैं। पैसे बांटे जाने की घटना एक बड़ा बवाल बन गया है। इससे असहज आडवाणी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को मामले की जांच के सख्त निर्देश दिए हैं।

पत्रकार बताकर कोयला कंपनी से पैसे ऐंठने वालों को सात साल की सजा

बीजिंग। उत्तरी चीन की एक अदालत ने दो लोगों को सात साल के कैद की सजा सुनाई है। ये दोनों व्यक्तियों पर खुद को पत्रकार बताकर एक कोयला कम्पनी को ब्लैकमेल करने का आरोप था। जांच में दोनों दोषी पाए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नेशनल ऑफिस अगेंस्ट पोर्नोग्राफिक एंड इल्लीगल पब्लिकेशन ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर दोनों के सजा की पुष्टि की है।

मजीठिया वेतन बोर्ड की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर देश भर में प्रदर्शन

नई दिल्‍ली। मजीठिया वेतनबोर्ड की सिफारिशों को अधिसूचित करने में सरकार की ओर से की जा रही लेट लतीफी से नाराज संवाद समितियों और समाचार पत्रों के पत्रकार और गैर पत्रकार कर्मचारियों ने शुक्रवार को देश भर में जोरदार प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी व्यक्त की और वेतनबोर्ड की अधिसूचना जल्‍द से जल्‍द लागू करने की मांग की. पत्रकारों ने विभिन्न राज्यों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को ज्ञापन सौंपा.

संपादक ने बनारस के तीन हिंदुस्‍तानियों को कहीं और नौकरी तलाशने का फरमान सुनाया

वाराणसी: हिन्‍दुस्‍तान में चांडाल-चौकड़ी ने आखिरकार तीन और लोगों के पेट पर लात मार दिया। इन सभी को बस इसी महीने तक ही नौकरी पर रखा जाएगा। कहा गया है कि कहीं और देख लो कामकाज, हमें तुम्‍हारी जरूरत नहीं। वजह बतायी गयी है इनके कामकाज का स्‍तर खराब है। जबकि यह सभी बरसों से हिन्‍दुस्‍तान में काम कर रहे थे और पिछले प्रबंधनों ने तो इन्‍हें नियमित तक करने की सिफारिश भेजी थी।

बीबीसी संवाददाता को तीन साल की सजा

ताजिकिस्तान में एक अदालत ने बीबीसी संवाददाता उरिनबॉय उस्मानोव को एक प्रतिबंधित इस्लामी संगठन की गतिविधियों में लिप्त होने का दोषी घोषित किया है. अदालत ने उस्मानोव को हिज़्ब उत-तहरीर की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में तीन साल की जेल की सज़ा सुनाई मगर राजकीय माफ़ी के तहत तुरंत उन्हें रिहा करने का आदेश भी दे दिया.

अपनी बोली ने किया बंगाल के रीजनल चैनलों का भला

पश्चिम बंगाल में स्थानीय समाचार चैनलों की तादाद खूब बढ़ चुकी है। दरअसल ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को रिझाने और स्थानीय भाषा में खबरों की बढ़ती मांग ने इन्हें फलने-फूलने का पूरा मौका दिया है। हालांकि आगे होड़ घटने और चुनिंदा प्रमुख चैनलों के रह जाने की संभावना भी दिख रही है।

कुलदीप ने महुआ न्‍यूज ज्‍वाइन किया, सुमित एवं सुधीर हिंदुस्‍तान से जुड़ेंगे

कशिश न्‍यूज, रांची से कुलदीप भारद्वाज ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी रांची में ही महुआ न्‍यूज के साथ शुरू की है. इन्‍हें यहां भी रिपोर्टर बनाया गया है. कुलदीप ने करियर की शुरुआत बीएजी के साथ की थी. इसके एसवन तथा एनएनआई होते हुए कशिश पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि कुलदीप राजनीतिक बीट कवर करेंगे. उनका जाना कशिश के लिए झटका माना जा रहा है.

हिंदुस्‍तान, अलीगढ़ के चीफ रिपोर्टर बने सीपी सिंह, जागरण में ओपी सक्‍सेना का तबादला

हिंदुस्‍तान, बरेली से खबर है कि चीफ क्राइम रिपोर्टर सीपी सिंह का तबादला अलीगढ़ के लिए कर दिया गया है. उन्‍हें अलीगढ़ में सिटी चीफ बनाया गया है. मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले सीपी सिंह ने यहीं से अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला के साथ की थी. काफी समय तक यहां रहने के बाद वे दिल्‍ली में पब्लिक एशिया के एसोसिएट न्‍यूज एडिटर बन गए. 2003 में इन्‍होंने बरेली में दैनिक जागरण ज्‍वाइन कर लिया. बरेली में वे अमर उजाला को अपनी सेवाएं देने के बाद हिंदुस्‍तान से जुड़ गए थे. सीपी सिंह की पहचान एक तेज तर्रार क्राइम रिपोर्टर की है. हिंदुस्‍तान प्रबंधन ने उनकी कार्यक्षमता को देखते हुए ही यह नई जिम्‍मेदारी सौंपी है.

प्रशांत पर हमला : खतरनाक और डरावने भविष्य का संकेत

बुधवार की शाम तीन युवक प्रशांत भूषण के सुप्रीम कोर्ट के पास स्थित चैंबर में प्रवेश करते हैं और उन पर अचानक हमला कर देते हैं। उन पर थप्पड़-घूंसे बरसाये जाते हैं, कुर्सी से खींच कर जमीन पर पटक कर उन पर लातों से प्रहार किया जाता है। यह सब उस वक्त होता है, जब प्रशांत एक निजी टीवी चैनल से बातें कर रहे होते हैं।

जिंदगी की लय को छेड़कर कहां चले गए तुम दोनों?

हर लय की एक तकनीक होती है और हर तकनीक की एक लय। जिन्होंने इसके रिदम को समझा, उन्होंने न सिर्फ अपनी बल्कि लाखों लोगों की जिंदगी को खुशनुमा बना दिया। जगजीत सिंह और स्टीव जॉब्स ने भी इसे पहचाना और दुनिया को बहुत कुछ दिया। जिस दुनिया में इतनी नफरत, बेवफाई और अशांति है, इन सब के बीच एक ने अपनी गजलों की लय से तो दूसरे ने तकनीक की लय से लोगों को संभाला।

वर्तमान व्‍यवस्‍था चंद धनकुबेरों के पक्ष में है : प्रो रामशरण जोशी

वर्धा : महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा में सुप्रसिद्ध पत्रकार व विवि के प्रो.रामशरण जोशी ने ‘वर्धा संवाद’ की ओर से ‘भारत की राजनीतिक-अर्थव्‍यवस्‍था’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री का यह बयान कि ‘यदि आप (न्‍याय पालिका) चोटी के व्‍यापारियों को जेल में ठूंसेंगे तो पूंजी नियोजन कैसे होगा.. आज विकास और नियोजन को प्रोत्‍साहित करने की जरूरत है…’, इस पर हमें विमर्श करने की अवश्‍यकता है।

डीजीपी के बयान के बाद आर्थिक भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त कारपोरेट मीडिया मालिकों की नींद उड़ी

मुंगेर। बिहार के पुलिस महानिदेशक अभयानंद के मुंगेर मुख्यालय पर 12 अक्‍टूबर को राज्य के आर्थिक अपराधियों के विरुद्ध एक पखवाड़ा में बड़ी मुहिम शुरू करने की घोषणा से पूरे राज्य के बड़े-बड़े मीडिया कारपोरेट सेक्टर के मालिकों और भ्रष्ट सरकारी पदाधिकारियों की गठजोड़ की नींद मानो उड़ सी गई है। इस बयान के बाद से अरबों-खरबों रुपये के सरकारी विज्ञापन प्रकाशन घोटाला में शामिल बिहार के प्रतिष्ठित अखबार दैनिक हिन्दुस्तान के मालिक और घोटाला में संलग्न सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी परेशान हैं।

”नवभारत के श्‍याम पाठक ने हम पांचों के साथ धोखा किया है”

यशवंतजी, मेरा नाम मनोज कुशवाहा है. मैं, रामब्रजेश पाल, शैलेंद्र झा, टीएन नकवी और भारत सिंह भूषण दिल्‍ली से प्रकाशित हो रहे एक दैनिक अखबार में काम करते थे. नवभारत, ग्‍वालियर का डीटीपी स्‍टाफ वेतन को लेकर 15 दिन का हड़ताल किया और अखबार छोड़कर भोपाल चला गया. इसके बाद 9 सितम्‍बर को नवभारत, ग्‍वालियर के संपादक श्‍याम पाठक का फोन हमारे पास आया.

सुरेंद्र माथुर बने नवभारत, ग्‍वालियर के संपादक

ग्‍वालियर से सूचना है कि सुरेंद्र माथुर एक बार फिर नवभारत के साथ जुड़ गए हैं. उन्‍होंने संपादक के रूप में ज्‍वाइन किया है. इसके पहले वे केएमजे न्‍यूज से जुड़े हुए थे. नवभारत के साथ श्री माथुर की यह दूसरी पारी है. इसके पहले वे नवभारत, ग्‍वालियर को जीएम के रूप में अपनी सेवाएं …

जीएनएन न्‍यूज से शिखा एवं स्‍वयंका का इस्‍तीफा

जीएनएन न्‍यूज से खबर है कि शिखा सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर एंकर थीं. उन्‍होंने अपनी नई पारी यूपी न्‍यूज के साथ शुरू की है. बताया जा रहा है कि वो जीएनएन न्‍यूज के माहौल में खुद को फिट नहीं कर पा रही थीं. वे महुआ से इस्‍तीफा देकर जीएनएन न्‍यूज पहुंची थीं. वे इसके पहले भी कुछ चैनलों में काम कर चुकी हैं. उन्‍हें यूपी न्‍यूज में भी एंकर बनाया गया है.

जीएनएन के स्ट्रिंगर्स की दशहरा सूनी, दीवाली काली

चिटफंडियों के मीडिया मार्केट में उतर आने के बाद से पत्रकारों और पत्रकारिता का हाल बुरा हो गया है. शुरुआत में तो ये कंपनियां तमाम लुभावन वादा करके अच्‍छे संस्‍थानों, अच्‍छी जगहों पर काम करने वाले पत्रकारों को अपने साथ जोड़ लेती हैं, फिर कुछ महीने बाद जब उल्‍टे-सीधे कामों में मीडिया हाउस खोलने का कोई रिस्‍पांस नहीं मिलता है तो फिर शुरू हो जाता है सेलरी न देने का खेल. ऐसा ही हाल जीएनएन न्‍यूज का है. जीएनएन से जुड़े स्ट्रिंगगरों का दशहरा तो सूना बीता ही अब लग रहा है उनकी दीवाली भी काली हो जाएगी.

”नेटवर्क वन मीडिया ने मार ली है मेरी सेलरी”

यशवंतजी, नमस्‍कार. मेरा नाम संजय खान है और मैं नेटवर्क वन मीडिया एनएनआईएस न्‍यूज एजेंसी में कैमरामैन नौकरी करता था. मुझे सेलरी तो कैमरामैन का दिया जाता था पर मुझसे ड्राइवरी भी कराई जाती थी. मुझसे बारह से पन्‍द्रह घंटे तक काम लिया जाता था. कंपनी में सिर्फ पांच कैमरामैन हैं, जो अपनी ही बाइक से कैमरामैन बनने के साथ रिपोर्टिंग भी करते थे. सर मैंने भी दिन-रात काम किया.

डीएनए ने मनाया पांचवां स्‍थापना दिवस, कर्मियों को मिला 15 फीसदी इंक्रीमेंट का तोहफा

लखनऊ। सामाजिक सरोकारों की हिमायत करते हुए लोकप्रिय राष्‍ट्रीय हिन्दी दैनिक डेली न्यूज़ ऐक्टिविस्ट ने पांचवें वर्ष में गुरुवार को प्रवेश किया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर मीडिया हाउस में आयोजित एक समारोह में डेली न्यूज़ ऐक्टिविस्ट के चेयरमैन प्रो. निशीथ राय ने अखबार के सभी सहकर्मियों को 15 प्रतिशत का इंक्रीमेंट दिए जाने की घोषणा की। यह इंक्रीमेंट अक्टूबर माह से ही लागू होगा।

खतम होगी केबल ऑपरेटरों की मनमानी, सरकार ने डिजिटल अध्‍यायदेश को मंजूरी दी

भारत में सैटेलाइट टीवी दर्शकों और प्रसारकों को फ़ायदा पहुंचाने तथा टेलीविजन उद्योग को मजबूत बनाने वाले एक फ़ैसले के तहत केंद्र सरकार ने टीवी पर आने वाले कार्यक्रमों को डिजिटल स्वरुप में प्रसारित करने की अनुमति दे दी है. एक अध्‍यादेश के तहत देश में 20,000 करोड़ रुपये के इस उद्योग को 2014 तक डिजिटल स्‍वरूप प्रदान करने की मंजूरी दी गई है.

पत्रकारिता की छात्रा को उसकी सहपाठी ने सरेआम पीटा

फरीदाबाद : शहर की एक डीम्ड युनिवर्सिटी में शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई। मामूली बात पर एक छात्रा को उसकी सहपाठी छात्रा ने अपनी दो बहनों और रिश्ते में भाई व उसके दोस्तों के साथ मिलकर जमकर पीटा। यह वाकया युनिवर्सिटी के गेट पर हुआ। उस दौरान वहां सिक्योरिटी गार्ड दजर्नों छात्र-छात्रएं मौजूद थे। लेकिन किसी ने छात्र को बचाने का प्रयास नहीं किया।

जेपी यादव ने दैनिक जागरण ज्‍वाइन किया, संजय बोहरा का डीएनए से इस्‍तीफा

हिंदुस्‍तान, दिल्‍ली से इस्‍तीफा देने वाले सीनियर सब एडिटर जेपी यादव ने अपनी नई पारी दैनिक जागरण, नोएडा के साथ शुरू की है. उन्‍हें यहां भी सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. जेपी ने हिंदुस्‍तान को उस समय अलविदा कह दिया था, जब उनका तबादला उनकी मर्जी के खिलाफ गोरखपुर के लिए कर दिया गया था. जेपी ने अपने करियर की शुरुआत दैनिक भास्‍कर के साथ 2002 में की थी. इसके बाद वे दैनिक जागरण, अमर उजाला होते हुए हिंदुस्‍तान पहुंचे थे. जागरण संग यह उनकी दूसरी पारी है.

संपादक ने डांटा तो महिला कर्मचारी बेहोश हो गई

सन्‍मार्ग, रांची में 11 अक्‍टूबर को उस समय अफरातफरी मच गई जब संपादक की डांट से एक महिला पेजीनेटर बेहोश हो गई. डरे सहमें लोगों ने उसे अस्‍पताल पहुंचाया. वह अब तक सामान्‍य नहीं हो पाई है. खबर यह है कि गजल सम्राट जगजीत सिंह के निधन पर सन्‍मार्ग ने उनके सम्‍मान में एक विशेष पेज प्रकाशित किया था, जिसमें उनसे जुड़ी तमाम खबरों, स्‍मृतियों, संस्‍मरणों को संजोया गया था.

गलतियां करनी हिंदुस्‍तान, बरेली की आदत बनी, जागरण दे रहा कड़ी टक्‍कर

गलतियां करना इंसान की फितरत होती है. हर कोई गलती करता है. पर जब यह गलती आदत बन जाए तब स्थितियां दुखदाई हो जाती है. कुछ ऐसा ही हिंदुस्‍तान, बरेली में हो रहा है. अमूमन हर अखबार में गलतियां होती हैं क्‍योंकि वहां इंसान काम करते हैं. कभी मात्रा छूट जाता है तो कभी शब्‍द बदल जाते हैं, पर आजकल सभी अखबार इस तरह की गलतियां करने लगे हैं और हिंदुस्‍तान इस मामले में तेजी से इनका लीडर बनता जा रहा है.

शबाना आजमी के हाथों वाराणसी से लांच हुआ टीवी चैनल

पूर्वी उत्तर प्रदेश की मिट्टी की तासीर में धर्म, कला, संस्कृति, संगीत, साहित्य और हुनर की बानगी बिखरी पड़ी है। इस समृद्ध परम्परा को साथ में सजाने और इनके कई अनजान पहलुओं को दर्शकों के सामने लाने के उद्देश्य से एक इंफोटेनमेन्ट टीवी चैनल आगे आ चुका है। फुल वॉल्यूम नाम के इस टीवी चैनल में सच्चाई के आईने से चमकती खबरें होगीं। इसके अलावा ज़मीन से जुड़े पात्रों की आवाज़ को बुलंद करने का कारगर मंच होगा “फुल वॉल्यूम”।

इलाहाबाद में चलती बस से पत्रकार का सामान गायब

: बरेली में भी पत्रकार के घर हुए चोरी का खुलासा करने में असफल रही पुलिस : इलाहाबाद । चलती बस से लाखों का सामान गायब हो जाए और फिर भी पुलिस हरकत में न आये। इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं। एक घटना कर्वी से इलाहाबाद आने वाली एक प्राइवेट बस में घट गई और लाखों का सामान चोरी हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ पूछताछ करके रह गई। पीडि़त पत्रकार का शक है कि प्राइवेट बस के मालिकों के दबाव पर पुलिस कार्रवाई ही नहीं करती।

इंडिया टीवी ने तो चप्‍पल कांग्रेस की ही बता दी

विगत दिनों राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा में सत्ता पक्ष के केकड़ी विधायक रघु शर्मा पर चप्पल उछाल दी गई। चप्पल उछलते ही कोहराम मच गया और यह घटना राजस्थान विधानसभा के इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना घोषित हो गई। घटना के बाद विधानसभा का वीडियो फुटेज देखा गया और भाजपा के विधायक भवानी सिंह राजावत को दोषी मानते हुए उन पर कार्रवाई की गई।

टीओआई में विज्ञापन स्‍पेस के लिए ऑन लाइन बोली

टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने फेस्टिव सीजन में ज्‍यादा पैसा कमाने के लिए नया प्रयोग शुरु किया है. दीपावली के खास मौके पर अखबार ने अपने विज्ञापन स्‍पेस के लिए ऑन लाइन नीलामी शुरू की है. जो ब्रांड, जिस खास स्‍पेस के लिए सबसे ज्‍यादा बोली लगाएगा, उसे वह स्‍पेस दे दिया जाएगा. प्रबंधन ने इसकी शुरुआत बुधवार से कर दी है. तीन दिन तक चलने वाली यह बोली इंडियाटाइम्‍स डॉट कॉम पर लगाई जा स‍‍कती है.

मौर्य टीवी से इस्‍तीफा देकर प्रेम कुमार एवं धर्मेंद्र न्‍यूज एक्‍सप्रेस पहुंचे

मौर्य टीवी से प्रेम कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार ने इस्‍तीफा दे दिया है. दोनों लोग मौर्य टीवी के साथ लांचिंग से जुड़े हुए थे. प्रेम कुमार आउटपुट हेड के रूप में जिम्‍मेदारी निभा रहे थे. उन्‍हें यहां भी सीनियर पोस्‍ट पर लाया गया है. वे न्‍यूज एक्‍सप्रेस में एक स्‍पेशल प्रोग्राम देखेंगे. धर्मेंद्र कुमार को …

सुशील कुमार बने अखंड हिमाचल के संपादक, जागरण से केपी सिंह का इस्‍तीफा

पंजाब केसरी, शिमला से कार्यमुक्‍त होने वाले सुशील कुमार ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है. सुशील को सुंदरनगर से प्रकाशित दैनिक अखंड हिमाचल का संपादक बनाया गया है. उन्‍होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. वे काफी समय से पंजाब केसरी के ब्‍यूरोचीफ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसके पहले भी वे कई अखबरों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

मेरे जगजीत सिंह

1983-84, 12-13 साल का किशोर मैं, गाँव जहाँ ले-देकर बाहरी दुनिया से जुड़ने का माध्यम रेडियो था। पत्र-पत्रिकायें, कॉमिक्स, उपन्यास वगैरह मिल जाते थे कस्बाई शहर आरा आने पर। उन दिनों रेडियो नेपाल से हिन्दी फिल्मी गीतों के अलावा गजलों के प्रोग्राम भी आते थे। उस दौरान दो गजलों ने हमारी चेतना को घेरा था। एक तो वही मशहूर गजल- वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी और दूसरा ‘दुनिया जिसे कहंते हैं जादू का खिलौना है।’

सेबी ने बीएसई से पूछा किस आधार पर सहारा को दिया प्रमाण पत्र

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज की खिंचाई की और पूछा कि इसने किस आधार पर वैकल्पिक पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर्स (ओएफसीडी) को सूचीबद्ध होने योग्य ठहराने पर सहारा समूह को प्रमाणपत्र दिया है। सेबी का यह रुख तब आया है जब सहारा समूह ने बीएसई के एक अधिकारी द्वारा भेजे गए ई-मेल की प्रति प्रमाण के तौर पर सिक्योरिटीज अपीलेट ट्राइब्यूनल के समक्ष पेश की।

सहारा इंडिया ने खरीदा फोर्स में 42.5 फीसदी की हिस्‍सेदारी

: दस करोड़ डॉलर का निवेश किया : भारतीय एफवन टीम का नाम ‘सहारा फोर्स इंडिया’ हुआ : सहारा इंडिया परिवार ने विजय माल्या के स्वामित्व वाली फॉर्मूला-वन टीम में 42.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. फोर्स इंडिया से नाम बदलकर नया नाम सहारा फोर्स इंडिया किया गया.

विवाद पैदा करना तथा उसे हवा देना नामवर सिंह की पुरानी आदत : जसम

विवाद पैदा करना और उन विवादों को हवा देना प्रसिद्ध आलोचक और प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष नामवर सिंह की पुरानी आदत है। लखनऊ में आयोजित प्रगतिशील आंदोलन की 75वीं सालगिरह के मौके पर भी उन्होंने यही किया। देश के विभिन्न हिस्सों से आये लेखकों को सुनना उन्हें मंजूर नहीं था।

सीएम को देखते ही चापलूसी पर उतर आए आलोचक पत्रकार

रोहतक। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक के हैं, यह तो सभी जानते होंगे, लेकिन यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि रोहतक का होने के बावजूद भूपेंद्र सिंह हुड्डा का रोहतक के पत्रकारों के प्रति ज्यादा मोह नहीं है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपने साढ़े छह साल के मुख्यमंत्रित्व काल में तो सिर्फ तीन बार ही रोहतक के पत्रकारों से औपचारिक तौर पर अपनी ओर से रूबरू हुए हैं।

भाजपाइयों ने पत्रकारों को दिए पांच-पांच सौ के नोट

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी एक ओर जहां देश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ रथ यात्रा पर सवार हैं वहीं सतना के पत्रकार आज भाजपा जिला मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उस समय आश्चर्यचकित रह गये जब वहां बंटे गये लिफाफे में पांच पांच सौ के नोट निकले.

सीएसडीएस की मीडिया फेलोशिप पाने वाले इन आठ पत्रकारों को बधाई

: ये हैं विजेता- अबू जफर, अनुपम त्रिवेदी, बाबा मायाराम, पणिनी आनंद, संगीता बरुआ पिसारोट्टी, के पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर, निवेदिता खांडेकर तथा रत्‍न भारली तालुकदार : दिल्‍ली की संस्‍था स्‍टडी आफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) ने देश भर के आठ पत्रकारों को एक्‍सक्‍लूसिव मीडिया फेलोशिप 2011 के लिए चुना है. इनमें तीन महिला पत्रकार भी शामिल हैं. फेलोशिप के अंतर्गत पत्रकारों को ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर संबद्ध विषयों पर रिपोर्ट तैयार करनी होगी.

पत्रकार शिवानी हत्‍याकांड : आरके शर्मा समेत तीन आरोपी बरी

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि कांत शर्मा और दो अन्य को पत्रकार शिवानी भटनागर के सनसनीखेज हत्याकांड से बरी कर दिया। अदालत ने चौथे आरोपी प्रदीप शर्मा की दोषसिद्धी और उम्र कैद की सजा की पुष्टि की। प्रदीप ने शिवानी की हत्या की थी। इंडियन एक्सप्रेस की पत्रकार शिवानी भटनागर की हत्या 23 जनवरी 1999 को पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में उनके नवकुंज सोसाइटी के फ्लैट में कर दी गई थी।

पंकज पचौरी, विनोद अग्निहोत्री, ब्रजमोहन बख्‍शी एवं बलराम को पत्रकारिता पुरस्‍कार

केंद्रीय हिंदी संस्थान ने एनडीटीवी न्‍यूज चैनल के मैनेजिंग एडिटर पंकज पचौरी और दैनिक नई दुनिया के राजनीतिक संपादक विनोद अग्निहोत्री सहित 14 लोगों को हिंदी के प्रचार और प्रसार के लिए गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है. जानकारी देते हुए केंद्रीय हिंदी संस्‍थान के उपाध्‍यक्ष अशोक चक्रधर ने बताया कि चुने गए लोगों को राष्‍ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल एक भव्‍य समारोह में पुरस्‍कृत करेंगी.

न्‍यूज24 से इस्‍तीफा देकर नदीम अख्‍तर आई-नेक्‍स्‍ट पहुंचे, गौरव ने जीएनएन न्‍यूज छोड़ा

न्‍यूज24 से नदीम अख्‍तर ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी कानपुर में आई-नेक्‍स्‍ट के साथ शुरू की है. आईआईएमसी पासआउट नदीम ने करियर की शुरुआत 2002 में अमर उजाला ग्रुप की वेबसाइट से की थी. इसके बाद वे नवभारत टाइम्‍स से जुड़ गए. छह सालों की सेवा के बाद उन्‍होंने धनबाद में हिंदुस्‍तान ज्‍वाइन कर लिया. इसके बाद वे जी ग्रुप के जी24 छत्‍तीसगढ़ के साथ जुड़े तथा वहां से इस्‍तीफा देने के बाद न्‍यूज24 का दामन थाम लिया था.

क्‍यों एक अपराधी विधायक को बचाने में जुटे हैं मेरठ के अखबार?

प्रतिष्ठा में, सम्पादक दैनिक हिन्दुस्तान/जनवाणी/अमर उजाला/जागरण/ प्रभात। जनपद मेरठ। महोदय, आपके सम्मानित समाचार पत्र जिस प्रकार एक अपराधी विधायक एवं उसके परिवार को बचाते नजर आये उससे लगता है कि मीडिया निष्पक्ष नहीं है। इस अपराधिक छवि वाले विधायक एवं उसकी पत्नी तथा अन्य सहयोगियों ने न जाने कितनी महिलाओं के सुहाग उजाडे़ हैं तथा कितने ही परिवारों को बेघर किया है, अगर जनाब हाल जानना है तो हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनता से पता करें।

तीन दिन की नजरबंदी, सफेद झूठ है बर्नी साहब

: एक पत्रकार को बुखारी के साथ रूद्रपुर जाने की जरूरत क्‍या थी : उत्‍तराखंड की घटना पर यूपी पुलिस आखिर क्‍यों करेगी कार्रवाई : लखनऊ: अपनी हरकतों के चलते हाल ही एक महीने की फोर्स लीव पर भेजे गये राष्‍ट्रीय सहारा उर्दू दैनिक के ग्रुप एडीटर अजीज बर्नी का खुद के बारे में किया गया खुलासा लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रहा है।

मीडिया की स्‍वतंत्रता पर नकेल कसने की साजिश

गांधी ने कहा था कि “समाचार के उद्देश्यों में से एक है जनभावनाओं को समझना और उन्हें अभिव्यक्त करना; दूसरा है जनता में कुछ वांछित व न्यायोचित भावनाओं को उभारना और तीसरा है समाज के गुण-दोषों को उजागर करना”। क्या भारत प्रजातांत्रिक संस्थाएं जिनमें मीडिया भी है इन अवधारणाओं पर खरी नहीं उतरी हैं?

मोबाइल एप्‍लीकेशन बाजार में ‘एस्ट्रोसेज कुंडली’ का जलवा

नयी दिल्ली। मोबाइल फोन और टेबलेट पर चलते-फिरते कुंडली बनाने की सुविधा देने वाले एप्लीकेशन ‘एस्ट्रोसेज कुंडली’ को लोगों ने हाथों हाथ लिया है। ओजस सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड निर्मित यह एप्लीकेशन एंड्रायड बाजार के लिए बनायी निशुल्क एप्लीकेशन्स में आठवें स्थान पर है। जबकि, शुरुआती कई एप्लीकेशन में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की एप्लीकेशन हैं।

भास्‍कर में छपी रिपोर्ट को झूठा बताते हुए थानेदार ने की प्रेसवार्ता

: अपने पक्ष में दस्‍तावेजी प्रमाण भी प्रस्‍तुत किए : हिंदी अख़बार दैनिक भास्कर ने हजारीबाग के एक थाने के ऊपर छींटाकशी करते हुए तथा कुछ उदाहरण देते हुए उसे भ्रष्‍टाचार का अड्डा बताया. 11 अक्टूबर को इसी बात को लेकर हजारीबाग थाने में प्रभारी विनोद कुमार तथा निरीक्षक अनिल कुमार पत्रकार सभा बुलाकर प्रेस वालों के सामने दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत करते हुए दैनिक भास्कर के रिपोर्ट को गलत बताया.

दैनिक जागरण ने चुराई हिंदुस्‍तान की खबर

वैसे तो छोटे-मोटे अखबारों में एक दूसरे की खबर कॉपी करने या चोरी करने का खेल चलता ही रहता है. इसके बावजूद लोग इलेक्‍ट्रानिक मीडिया से ज्‍यादा विश्‍वास अखबार पर करते हैं तथा महत्‍व देते हैं. पर चोरी जैसी हरकत खुद को नम्‍बर एक कहने वाला बड़ा अखबार दैनिक जागरण करे तो इसे क्‍या कहा जाए.

सीकेटी गोरखपुर में अखबार चलाएंगे या बरेली में रोटरी क्‍लब!

बरेली। चन्द्रकांत त्रिपाठी जिन्हें उत्तर प्रदेश में हिन्दी मीडिया के लोग सीकेटी के नाम से जानते हैं, वह काफी दिनों से मीडिया में चर्चा के विषय बने हुए हैं। अभी हाल में ही दैनिक जागरण, बरेली के मुख्य महाप्रबंधक रहे सीकेटी को दैनिक जागरण, गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

हिंदुस्तान, बदायूं के एक खबर की हेडिंग देखिये

हिंदुस्‍तान वैसे तो लगातार ऐसे ऐसे कार्य करने के लिए जाना जाता है जिसे कोई नहीं कर पाता है. दशहरा पर भी हिंदुस्‍तान ने सदियों पुरानी परम्‍परा को बदलकर एक नए परम्‍परा का आगाज किया. अभी तक छोटी-मोटी गलतियों के लिए अपनी पहचान बनाने वाला अखबार अब बड़ी गलतियों से अपनी पहचान बनाने में जुटा है. और उसके इस कार्य को अंजाम दिया है हिंदुस्‍तान का बदायूं संस्‍करण.

महुआ से कानपुर के ब्‍यूरोचीफ मनोज का इस्‍तीफा, अनिमेष, आशुतोष एवं अजय की नई पारी

खबर है कि कानपुर के ब्‍यूरोचीफ मनोज सिंह का महुआ न्‍यूज से संबंध खत्‍म हो गया है. नए मैनेमेंट के रवैये से खिन्‍न होकर कुछ दिन पहले मनोज ने अपना इस्‍तीफा प्रबंधन को भेज दिया. मनोज सिंह महुआ के पुराने साथी थे. नया निजाम जिस तरह से महुआ के पुराने सा‍थियों को एक एक कर बाहर निकाल रहा है, उसकी चपेट में मनोज सिंह भी आ गए. इसके पहले कुमार सौवीर, संजय सिंह, प्रवेश रावत, श्रीनिवास जैसे पुराने साथियों को महुआ का नया प्रबंधन बाहर कर चुका है.

श्रीलाल शुक्ल के साथ अमरकांत को पुरस्कृत करना अपमानजनक है

: साहित्य के गांव में बाजार : अमरकांत और श्रीलाल शुक्ल विशुद्ध रूप से ग्रामीण पृष्ठभूमियों में प्रचुर लेखन करने वाले कथाकार नहीं हैं। यद्यपि अमरकांत ग्रामीण इलाके से ही शहर में आए, जिस तरह हिन्दी में अनेक रचनाकार आए हैं।

नाराज जगजीत ने कहा था- मैं ग़ज़ल का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता

उस दिन ग्वालियर की गुलाबी ठंडी शाम थी। वाकया नवंबर २००४ का है। मौका था रूपसिंह स्टेडियम में आयोजित ‘जगजीत नाइट’ का। कार्यक्रम में काफी भीड़ पहुंची थी। मैंने ‘भीड़’ इसलिए लिखा है क्योंकि वे सब गजल रसिक नहीं थे। यह भीड़ गजल के ध्रुवतारे जगजीत सिंह को सुनने के लिए नहीं शायद देखने के लिए आई थी। बाद में यह भीड़ जगजीत सिंह की नाराजगी का कारण भी बनी।

दस लाख दूँगा मगर बदले में शराब पर दस ग़ज़लें चाहिए

मुझे लगता है कि एक अच्छा रचनाकार या कलाकार एक साथ तीन काल खंडों में जीता है। उसके फ़न और हुनर में गुज़रे हुए ज़माने की अनुगूँज होती है। मौजूदा दौर की धड़कन होती है और आने वाले वक़्त के क़दमों की आहट होती है। ये क़ाबिलियत जगजीत सिंह के फ़न और शख़्सियत में बख़ूबी नज़र आती थी।

मारन परिवार की कंपनी सन डायरेक्‍ट की सम्‍पत्ति जब्‍त करेगा ईडी!

नई दिल्ली : एयरसेल-मैक्सिस डील में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन व उनके भाई कलानिधि की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग रोकने के कानून के तहत केस दर्ज करने का फैसला किया है। इसके तहत ईडी मारन परिवार की कंपनी सन डायरेक्ट की संपत्ति जब्त कर सकता है।

वेज बोर्ड : सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया संस्‍थानों की याचिका ठुकराई, फैसला कैबिनेट पर छोड़ा

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आज एक बार फ़िर केन्द्रीय मंत्रिमंडल को पत्रकारों और गैर पत्रकारों के लिए गठित मजीठिया वेज बोर्ड की सिफ़ारिशों पर कोई भी फ़ैसला लेने से रोकने से इनकार कर दिया. शीर्ष अदालत ने इसके साथ ही विभिन्न मीडिया संस्थानों की इस संबंध में दायर की गयी याचिकाओं को भी ठुकरा दिया.

पत्रकार शिवानी भटनागर हत्‍याकांड : हाई कोर्ट में आज सुनाया जाएगा फैसला

: सन 1999 में हुई थी हत्‍या : पूर्व आईपीएस आरके शर्मा समेत चार को निचली अदालत ने पाया था दोषी : शिवानी भटनागर मर्डर केस में हाई कोर्ट बुधवार को फैसला सुनाएगा। इस मामले में दोषियों की अपील पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने पिछले साल 21 दिसंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अखबार मालिक से नहीं पटी तो असली प्रसार संख्या का कर दिया खुलासा

एक व्यवसायी प्रवीण गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे गंगापुत्रा टाइम्स अखबार के एक कर्मचारी ने मालिक से विवाद होने पर समाचार पत्र की असली प्रसार संख्या को ई-मेल द्वारा पूरे हरियाणा, चण्डीगढ़ व दिल्ली के पत्रकारों, एड एजेन्सियों तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को भेज दिया। घटना 8 सितम्बर 2011 की है। इसके बाद से हड़कम्‍प मचा हुआ है।

पंजाब केसरी के पत्रकार के खिलाफ प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के गोहर ब्लॉक से पंजाब केसरी के पत्रकार एवं शाला पंचायत के उप प्रधान राजकुमार के खिलाफ सोमवार को उसी पंचायत के लोग सडक़ों पर उतर आए। उपप्रधान को बर्खास्त न करने और लिखित शिकायत के बावजूद गिरफ्तार न करने पर ग्रामीणों ने हिमाचल प्रदेश आरटीआई ब्यूरो संयोजक लवण ठाकुर की अगुवाई में गोहर बाजार में रोष रैली निकाली और जम कर नारेबाजी की।

अमर उजाला, आगरा की शहीद को यह कैसी श्रद्धांजलि?

कभी अपने लेखन के लिए प्रसिद्ध आगरा के अमर उजाला की स्थिति मानसिक दिवालिएपन के कगार पर पहुंच चुके संस्थान जैसी हो चुकी है। इसका जीता-जागता उदाहरण हाल ही में प्रकाशित एक खबर है। इस खबर में सीमा के एक सजग प्रहरी की याद को ताजा रखने के लिए दस साल से किए जा रहे दोस्तों के संघर्ष की खबर पर एक क्षण में पानी फेर दिया गया। खबर इतनी अधिक गलत है कि खुद अमर उजाला को इसका खंडन करते हुए शर्म महसूस हो रही है।

कांशीराम नगर से लांच हुआ साप्‍ताहिक प्राइम पंच

कांशीराम नगर जनपद से हिन्दी साप्ताहिक प्राइम पंच न्यूज की धमाकेदार शुरुआत हो गई। समाचार पत्र ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है। नौ अक्टूबर को लांचिग के पहले अंक में ही अखबार को क्षेत्रीय लोगों का अच्छा रेस्पांस मिला है। इस अखबार के संपादक अवधेश दीक्षित बनाए गए हैं।

फैज ने कहा था – यह नौजवान गजल गायकी की बुलंदियों तक जाएगा

[caption id="attachment_21060" align="alignleft" width="85"]शेषजी[/caption]: संस्‍मरण : जगजीत सिंह को पहली बार 1978 में जाकिर हुसैन मार्ग के मकान नंबर 47 के लान में देखा था. दिल्ली हाईकोर्ट के ऐन पीछे यह मकान है. उस मकान में उन दिनों विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. इंदु प्रकाश सिंह रहते थे. जनता पार्टी का ज़माना था. इंदिरा गांधी 1977 में चुनाव हार चुकी थीं.

धमकाया था एनके सिंह ने- खबर गलत निकली तो जाएगी नौकरी

[caption id="attachment_21269" align="alignleft" width="76"]प्रवीण [/caption]इंदौर। एनके सिंह (पीपुल्स समाचार के एडिटर) ने दिनांक 31 अगस्त 2011 को मुझे एक मेल भेजा. मेल में एनके सिंह ने इंदौर के कुछ बड़े गारमेंट उत्पादकों के यहां पड़े छापों की खबर पर गहरा एतराज उठाया. 30 अगस्त को पीपुल्स समाचार, इंदौर संस्करण ने पहले पेज पर तीन गारमेंट उत्पादकों के यहां पड़े सेंट्रल एक्साइज के छापों की खबर को प्रमुखता से छापा था.

मुस्लिम समुदाय को भड़काने में लगे अजीज बर्नी!

अज़ीज़ बर्नी की कलम पर बहुत दिन तक सहारा ने प्रतिबंध लगाये रखा, पर पिछले दस पन्द्रह दिनों से वह फिर लिख रहे हैं और समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. कल तो उन्होंने हद ही कर दी. आन्ध्र प्रदेश के किसी छोटे से शहर में हुई घटना को पहले पृष्ट पर न सिर्फ प्रकाशित किया बल्कि मुसलमानों की पवित्र पुस्तक के फटे हुए पृष्ट भी छाप दिए. इससे मुसलामानों में काफी आक्रोश पैदा हुआ.

जनसंदेश न्यूज चैनल और अमर उजाला, बरेली में इनक्रीमेंट व प्रमोशन

जनसंदेश न्‍यूज चैनल में कुछ पुराने कर्मचारियों का इंक्रीमेंट तथा प्रमोशन किया गया है. प्रमोशन तथा इंक्रीमेंट पाने वालों में विजयपाल, मोहित मिश्रा, अमित छाबड़ा, ज्‍योति रावत, अमान अहमद समेत कई अन्‍य लोग शामिल हैं. काफी समय से काम कर रहे कुछ ट्रेनियों तथा जूनियरों को भी प्रमोशन तथा इंक्रीमेंट दिया गया है.

राहुल राजपूत यूपी न्‍यूज पहुंचे, सुशील का पंजाब केसरी से नाता टूटा

जनसंदेश न्‍यूज चैनल से राहुल राजपूत ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर एंकर कम एसोसिएट प्रोड्यूसर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी यूपी न्‍यूज के साथ शुरू की है. उन्‍हें यहां भी एंकर बनाया गया है. राहुल जनसंदेश के लांचिंग टीम के सदस्‍य थे. राहुल इसके पहले साधना न्‍यूज, हरियाली टीवी, साधना भक्ति और टीवी 100 को अपनी  सेवाएं दे चुके हैं. राहुल का जाना जनसंदेश के लिए झटका माना जा रहा है.

पंकज, रोहित, दीपक, संजय एवं सूदनाथ की नई पारी

मैजिक टीवी से पंकज मिश्रा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर एसाइनमेंट डेस्‍क पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी जनसंदेश न्‍यूज चैनल के साथ शुरू की है. उन्‍हें यहां पर भी एसाइनमेंट में लाया गया है. पंकज इसके पहले भी जनसंदेश को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

गूंजा बैंड.. बाजा… और निकल पड़ा खबरों का जनाजा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जब आप टेलीविजन ऑन करते हैं तो स्क्रीन पर चमकता है नजरबाग इलाके के मशहूर दर्जी भारत टेलर्स का ‘भारत न्यूज’, आजाद ब्रास बैंड का ‘आजाद भारत न्यूज’ और तालकटोरा के प्रेम स्टूडियो का ‘क्राइम नजर’। हंसने या चौंकने की जरूरत नहीं है। ये राजधानी के ‘मीडिया मुगल’ हैं, जो केबल टीवी पर अपने खबरिया चैनल चलाते हैं।

एमपी के राज्‍यपाल रामनरेश यादव ने कई पत्रकारों को सम्‍मानित किया

आजमगढ़ : पत्रकारिता समाज का दर्पण तो होता ही है, समाज का दिशा बोधक भी होता है. समाज को सही दिशा देने में पत्रकारों का हमेशा से महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आजादी की लड़ाई से लेकर आजतक पत्रकारों ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है. नयी पीढ़ी के नौजवान पत्रकारों से यह उम्मीद है कि वे इस परंपरा को आगे बढ़ाये और समाज को सही दिशा की तरफ ले जायें.

वाह! झूठ और फरेब का ‘सहारा’

: सहारागंज मॉल को मिले अनापत्ति प्रमाण पत्र पर खड़ा हुआ विवाद : लखनऊ। पैसों के चक्कर में सरकारी अफसर नियम-कानून को खूंटी पर टांग देते हैं। सही को गलत और गलत को सही ठहराने में जुट जाते हैं। यदि पैसे हैं तो पैसों के बल पर झूठ और फरेब करना कितना आसान हो जाता है इसका उदाहरण लखनऊ शहर में बने सबसे आलीशान मार्केट सहारागंज मॉल को देखने और उसकी सच्चाई जानने के बाद पता चल जाता है।

मीडिया को हड़बड़ी से बचना चाहिए : मार्कण्‍डेय काटजू

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के नवनियुक्त चेयरमैन न्यायाधीश मार्कण्‍डेय काटजू ने कहा कि बम धमाके जैसी कोई घटना होने पर मीडिया को गंभीरता बरतना चाहिए। बिना किसी पुख्‍ता सबूत के किसी खास संप्रदाय और आतंकी संगठन का नाम नहीं देना चाहिए। हड़बड़ी में प्रसारित खबरों से गलत संदेश जाता है।

नवज्‍योति को झटका, पूर्व पत्रकार से साढ़े तीन लाख की वसूली का दावा खारिज

: नवज्योति ने 917 दस्तावेज पेश किए थे और 18 हजार रुपए कोर्ट फीस दी थी : अदालत के एक फैसले से दैनिक नवज्योति को जोरदार झटका लगा है। बगैर किसी लिखित अनुबंध या नियुक्ति पत्र के संवाददाताओं से समाचारों के साथ विज्ञापन, सर्कुलेशन आदि काम लेने का अखबारों का मनमाना रवैया भी इस फैसले से अदालत के रिकॉर्ड पर उजागर हुआ है।

न्यूज चैनलों के पक्ष में खड़ी हुई भाजपा

: प्रेस की आजादी पर अपना नियंत्रण बनाना चाहती है सरकार : नई दिल्‍ली : न्यूज चैनलों के लाइसेंस नवीनीकरण पर हुए हाल के सरकारी फैसले से असहमति जताते हुए भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है इसका हर मोर्चे पर विरोध किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने फैसले को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए आगाह किया कि सरकार प्रेस की आजादी पर प्रहार न करे।

पत्रकार पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

नूरमहल में अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता दिलबाग सिंह पर हुए कातिलाना हमले की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है। पुलिस इस मामले की जांच में बुरी तरह उलझ गई है। दिलबाग ने जिन दो युवकों पर शंका जाहिर की थी, उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। परन्‍तु पूछताछ में उन दोनों की संलिप्‍ता नहीं पाई गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदल दी है। अब कई अन्‍य पहलुओं को ध्‍यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

यौन अपराधों से संबंधित विधेयक का मजमून ही बदल डाला एनके सिंह ने

[caption id="attachment_21269" align="alignleft" width="76"]प्रवीण खारीवाल[/caption]मैंने पीपुल्स समाचार, इंदौर संस्करण के स्थानीय संपादक पद से त्यागपत्र के साथ ऐलान किया था कि मैं पीपुल्स समाचार के संपादक एनके सिंह की कारगुजारियों को उजागर करुंगा. कुछ खबरों को लेकर कथित वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह के बयान को सार्वजनिक कर रहा हूं. इससे आप स्वयं अंदाज लगा सकते हैं कि ऐसे कृत्‍य करने वाले शख्स ने नई दुनिया, इंडियन एक्सप्रेस, इंडिया टुडे, हिंदुस्तान टाइम्स में क्या गुल खिलाए होंगे.

आह! हिंदुस्‍तान : सक्‍सेस किसी की, फोटो किसी और का

यशवंतजी, हिंदुस्तान में इन दिनों बड़ी-बड़ी गल्तियां हो रही हैं, जैसे लोग नींद में काम कर रहे हों। 5 अक्तूबर 2011 को हिंदुस्तान के नई दिशाएं सप्लीमेंट में ऐसी ही एक गलती देखने को मिली। हुआ यों कि नई दिशाएं के पृष्ठ चार पर मोबाइल रिपेयरिंग पर एक अर्टिकल छपा। इसमें सक्सेस स्टोरी में जिस व्यक्ति की फोटो दिखती है, उसे मोबाइल मैकनिक बताया गया है। मगर सच्चाई यह है फोटा वाला व्यक्ति, एक वेब डिजाइनर है।

टीम अन्ना की सक्रियता के बाद हिसार में कांग्रेस का होगा सत्यानाश

कुछ भी कहो, सयानी या चतुर, अन्ना टीम ने हिसार में इस बार प्रचार के हथियार से काफी समझदार तरीके से प्रहार किया है. हिसार में उस ने अपनी गोटी चली बहुत सही समय पर है. देखभाल और सोच विचार के. अधिकतम लाभ और न्यूनतम हानि का राजनीति गणित मिलान करने के बाद.

भास्‍कर कार्यालय पर हमला : ब्‍यूरोचीफ से लेकर चपरासी तक को पीटा

खरगोन। विजयादशमी की शाम दैनिक भास्कर के ब्यूरो कार्यालय के परिसर में जमकर हंगामा मचा। फोटो जर्नलिस्ट से निजी विवाद के चलते कुछ युवकों ने दैनिक भास्कर ब्यूरो कार्यालय पर हंगामा मचाया। विवाद की शुरुआत रावण दहन स्थल पर कहासुनी से हुई। फोटो जर्नलिस्ट अजय तिवारी को लेकर उपजे विवाद के बाद युवकों ने दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ ममताराम पाटूद, सीनियर रिपोर्टर कमलेश दुबे, विनयप्रकाश पांडे, कम्प्यूटर ऑपरेटर राजा भाटिया व प्यून राजू के साथ ही फोटो जर्नलिस्ट अजय तिवारी के साथ जमकर मारपीट कर डाली।

आगरा से लांच हो गया साप्‍ताहिक ‘परख इंडिया’

आगरा में गांधी जयंती यानी दो अक्‍टूबर के दिन आम लोगों की आवाज उठाने के वादे के साथ ‘परख इंडिया’ नामक साप्‍ताहिक समाचार लां‍च किया गया. इस अखबार के प्रवेशांक का विमोचन आगरा के सीडीओ आरके श्रीवास्‍तव ने किया. समारोह कार्यक्रम की अध्‍यक्षता स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती सरोज गोरीहार ने की. परख इंडिया के समूह संपादक केपी सिंह ने कहा कि अखबार सभी दबे-कुचलों की आवाज प्रमुखता से उठाएगा.

युवतियों के हाथ में लाइव टुडे की कमान

सेटेलाइट चैनलों के लिए उर्वरा भूमि कहे जाने वाली हाईटेक सीटी चंडीगढ़ में इलैक्ट्रानिक मीडिया में एक और नया प्रयोग अमल में लाया जा रहा है। यहां चैनल की मदर कंपनी पवित्रा एण्‍टरटेनमेंट ने अपने पूर्व चैनल टाइम टुडे के वक्त से जुड़े पुराने स्टाफ की छुट्टी कर नए स्टाफ की स्क्रूटनी शुरू कर दी है। प्रबंधन का कहना है कि अपने नए चैनल के लिए उसे नए युवा चेहरों की आवश्यकता है। जबकि पुराने कर्मचारी अपने कार्य के प्रति गंभीर नहीं थे।

पत्रकारिता के छोटे सिपाही दलाली से ही कर पाते कमाई

देश में पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है लेकिन इसके सबसे छोटे सिपाही संस्थानों के द्वारा अब भी उपेक्षित हैं। यहां से मिलने वाली पगार दो जून की रोटी भी नहीं जुटा सकती। जबकि सच्ची और निर्भीक पत्रकारिता यहीं से जन्म लेती है और यहीं से बेहद प्रभावी समाचार भी आते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी खराब है यहां संवादसूत्र से लेकर ब्यूरोचीफ तक पूरी तरह से ऊपरी कमाई से घरबार चलाने को मजबूर हैं।

हरियाणवी फिल्‍मों की भावी चुनौतियां और बाजार

: भोजपुरी सिनेमा की तरह भटकाव नहीं चाहते फिल्‍मकार : हरियाणा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हर बार एक सवाल जरूर उठता है…कि जब भोजपुरी जैसी क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों का करोड़ों का बाजार हो सकता है तो हरियाणवी भाषा की फिल्मों का बाजार क्यों नहीं बनाया जा सकता है।

हिन्दी की आलोचना विधा अब ब्लैकमेल का साधन बन गयी है : मुद्रा राक्षस

[caption id="attachment_21060" align="alignleft" width="85"]शेषजी[/caption]इस बार लखनऊ यात्रा दिलचस्प रही. मेरे संपादकजी ने सुझाया कि मुद्राराक्षस से भी मुलाक़ात हो सकती है. 35 साल का बाइस्कोप याद की नज़रों में घूम गया. दिल्ली के श्रीराम सेंटर में 1976 में मैं मुद्राराक्षस को पहली बार देखा था. वे मेकअप में थे. गोगोल का नाटक “इन्स्पेक्टर जनरल” ले कर आये थे. चाटुकार राजनीति और नौकरशाही पर भारी व्यंग्य था. नाम दिया था ‘आला अफसर’.

कुमुद संघवी चावरे को पत्रकारिता सम्मान

मुंबई। वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक कुमुद संघवी चावरे को ‘तरुण कला संगम’ का 21वां पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया जाएगा। श्रीमती चावरे पिछले चार दशकों से ‘नवभारत टाइम्स’ में कार्यरत हैं और संप्रति अख़बार की राजनीतिक संपादक हैं।

भोपाल वाले एनके सिंह ने भी जगजीत को उसी समय मार दिया था

[caption id="attachment_21269" align="alignleft" width="76"]प्रवीण [/caption]मैंने पीपुल्स समाचार, इंदौर संस्करण के स्थानीय संपादक पद से त्यागपत्र के साथ ऐलान किया था कि मैं पीपुल्स समाचार के संपादक एनके सिंह की कारगुजारियों को उजागर करुंगा. कुछ खबरों को लेकर कथित वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह के बयान को सार्वजनिक कर रहा हूं. इससे आप स्वयं अंदाज लगा सकते हैं कि ऐसे कृत्‍य करने वाले शख्स ने नई दुनिया, इंडियन एक्सप्रेस, इंडिया टुडे, हिंदुस्तान टाइम्स में क्या गुल खिलाए होंगे.

दर्शन24 के साथ स्मिता, विकास, आलोक एवं मुकेश की नई पारी, महुआ से जुड़े सुरेंद्र

नवरात्र के मौके पर लांच हुए बैग नेटवर्क के धार्मिक चैनल दर्शन24 के साथ चार लोगों ने अपनी नई पारी शुरू की है. इंडिया न्‍यूज से स्मिता, जनता टीवी से विकास दीक्षित, प्रज्ञा टीवी से आलोक प्रियदर्शी तथा साधना न्‍यूज से मुकेश कुमार इस्‍तीफा देकर दर्शन24 का दामन थामा है. चारों लोग एडिटोरियल में अपनी जिम्‍मेदारी निभाएंगे.

गोरखपुर प्रेस क्‍लब के सात पदों के लिए 26 लोगों ने किया नामांकन

गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब वर्ष 2010-11 के लिए होने वाले कार्यकारिणी चुनाव के सात पदों पर कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। 11 अक्टूबर को नामांकन वापसी का दिन है। 12 अक्टूबर को वैध प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। 16 अक्‍टूबर को मतदान होगा। कोषाध्‍यक्ष एवं संयुक्‍त मंत्री पद पर मात्र एक नामांकन होने से इस पद पर निर्विरोध चयन तय है।

रायपुर में मीडियाकर्मियों से मारपीट : डॉक्‍टरों के खिलाफ मुकदमा

रायपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल परिसर में शनिवार की देर रात जूनियर डॉक्टरों द्वारा मीडियाकर्मियों से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पत्रकारों की शिकायत पर पुलिस अस्पताल अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी सहित जूनियर डाक्‍टरों (जूडा) के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत बलवा का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

प्रज्ञा टीवी बना जेलखाना, चैनल के भविष्‍य को लेकर कयासबाजी!

: चाय पीने जाने के लिए भी लेना पड़ रहा लिखित परमिशन : महुआ वाले तिवारी जी का एक धार्मिक चैनल है प्रज्ञा. यहाँ काम करने वाले लोग प्रबंधन के रोज नए नए पैतरे से आजिज आ चुके हैं. यहाँ काम करने वाले लोगों को डरा धमका कर रखा जा रहा है. आजतक चैनल की रिसेप्‍शनिस्‍ट के पद से सीधे तिवारी जी कृपा से चैनल हेड बनने वाली शिवानी अग्रवाल ने इस तथाकथित मंदिर को जेलखाना बना दिया है.

2जी घोटाला : सीबीआई की निगाह कई डीटीएच कंपनियों पर, मांगी जानकारी

2जी घोटाले की जांच का दायरा बढ़ाते हुए सीबीआई ने अब अपनी छानबीन का रुख डाइरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कंपनियों को स्पेक्ट्रम आबंटन की ओर कर दिया है। जांच एजेंसी ने इस मामले में बैंडविथ की मंजूरी के विस्तृत जानकारी मांगी है। सीबीआई ने इन कंपनियों से लाइसेंस समेत कई अन्‍य जानकारियां भी मांगी हैं।

”एक अधिकारी मुझे फर्जी ढंग से फंसा रहा है और भास्‍कर उसका साथ दे रहा है”

यशवंत जी, नमस्कार। मैं कुरुक्षेत्र (हरियाणा) से पत्रकार हूं व पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 17 सालों से जुड़ा हुआ हूं। आजकल मैं हिंदी दैनिक राष्ट्रीय सहारा एवं टोटल टीवी से जुड़ा हुआ हूं। 21 दिसम्बर 2009 को मैंने एक समाचार प्रकाशित किया था, जो कि चार समाचार पत्रों में छपा था-पंजाब केसरी (दिल्ली), उत्तम हिन्दू, अभी-अभी, गंगापुत्रा टाइम्स जिनकी फोटो प्रतियां भी आपको भेज रहा हूं।

इंक्रीमेंट एवं प्रमोशन : अमर उजाला में कहीं खुशी तो कहीं गम

अमर उजाला में इंक्रीमेंट और प्रमोशन को लेकर कहीं खुशी है तो कहीं गम की स्थिति है. चंडीगढ़ यूनिट से खबर है कि पांच संपादकीय कर्मियों का प्रमोशन किया गया है, जिसमें चार रिपोर्टर तथा एक डेस्‍क पर कार्यरत सब एडिटर हैं. चंडीगढ़ के सिटी रिपोर्टर सुमीत सेवरान, जालंधर के रिपोर्टर सुरेन्‍दर पाल, पानीपत ऑफिस के ब्‍यूरो इंचार्ज हरेंद्र रपारिया, अम्‍बाला आफिस के ब्‍यूरो इंचार्ज मोहित धुप्‍पड़ को सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है.

संजय ब्राग्‍टा बने इंडिया टीवी में एक्‍जीक्‍यूटिव एडिटर

सहारा से संजीव श्रीवास्‍तव की विदाई के बाद इस्‍तीफा देने वाले वरिष्‍ठ पत्रकार संजय ब्राग्‍टा इ‍ंडिया टीवी से जुड़ गए हैं. उन्‍हें एक्‍जीक्‍यूटिव एडिटर बनाया गया है. बीस सालों से मीडिया सक्रिय संजय ब्राग्‍टा फिलहाल सीवीबी न्‍यज के साथ बतौर एक्‍सपर्ट जुड़े हुए थे. संजय ब्राग्‍टा आजतक से इस्‍तीफा देकर सहारा से जुड़े थे. उन्‍हें …

जनवाणी : सिटी से हटाकर प्रादेशिक डेस्‍क पर भेजे गए लोकेश, राजेंद्र नए सिटी इंचार्ज

मेरठ से प्रकाशित जनवाणी में एक आंतरिक बदलाव किया गया है. सिटी इंचार्ज की भूमिका निभा रहे लोकेश पंडित को यहां से हटाकर प्रादेशिक डेस्‍क पर भेज दिया गया है. उनकी जगह सिटी में सेकेंड मैन की भूमिका निभा रहे राजेंद्र कुमार को नया सिटी इंचार्ज बनाया गया है. बताया जा रहा है कि यह बदलाव लोकेश की कुछ शिकायतें मिलने के बाद की गई हैं, जबकि मैनेजमेंट का कहना है कि अखबार को मजबूती देने के लिए ये बदलाव हुए हैं.

हिंदुस्‍तान से इस्‍तीफा देकर विवेक एवं राम प्रकाश राष्‍ट्रीय सहारा पहुंचे

हिंदुस्‍तान, औरैया से खबर है कि विवेक पोरवाल और राम प्रकाश शर्मा ने इस्‍तीफा दे दिया है. दोनों यहां पर रिपोर्टर थे तथा शुरुआत से ही जुड़े हुए थे. दोनों ने अपनी नई पारी औरैया में ही राष्‍ट्रीय सहारा के साथ शुरू की है. खबर है कि इन लोगों के तीसरे साथी विवेक विश्‍नोई भी छुट्टी पर चले गए हैं. इसके चलते औरैया कार्यालय की हालत काफी खराब हो गई है. बताया जा रहा है कि तीनों लोग औरैया के नए ब्‍यूरोचीफ अनिल शुक्‍ला के रवैये से खफा थे.

एनडीटीवी-हिंदू को 15 करोड़ में खरीदेगा थांती ग्रुप

न्यू डेल्ही टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) और हिंदू समाचार पत्र का प्रकाशन करने वाली कस्तूरी ऐंड सन्स लिमिटेड (केएसएल) ने अपना संयुक्त उपक्रम ‘एनडीटीवी-हिंदू’ तमिलनाडु के सबसे बड़ी मीडिया घरानों में से एक डेली थांती समूह को बेचने का फैसला किया है. यह सौदा लगभग 15 करोड़ रुपये में होने का अनुमान है. इस अंग्रेजी चैनल को खरीदने में तमिल दैनिक दिना थांती ने काफी दिलचस्‍पी दिखाई थी.

बीस करोड़ नेटवर्थ वाली कंपनी को ही मिलेगा न्‍यूज चैनल का लाइसेंस

: सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नियम सख्‍त किए : टीवी चैनलों खासकर न्यूज चैनलों में कथित भेड़ चाल को रोकने के लिए अब सरकार ने नए दिशा निर्देश बनाकर इस क्षेत्र में उचित लोगों का प्रवेश सुनिश्चित करने की कोशिश की है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को टीवी चैनल अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग से संबंधित नीति निर्देशों में संशोधन के केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

‘द लंदन पोस्‍ट’ वेबसाइट के पत्रकार की हत्‍या

लाहौर : पाकिस्तान में ऑनलाइन प्रकाशन में काम करने वाले एक पत्रकार फैसल कुरैशी लाहौर स्थित अपने आवास में मृत पाए गए हैं. कुरैशी का गला धारदार हथियार से काट दिया गया और उसके शव पर जख्म के कई निशान मिले हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि ‘द लंदन पोस्ट’ बेबसाइट के लिए लिखने वाले फ़ैसल कुरैशी जोहर कस्बे में अपने आवास पर मृत पाए गए.

दुनिया का हर नौवां व्‍यक्ति फेसबुक परिवार का सदस्‍य

नई दिल्ली। पहले ‘ट्विटर’ और अब ‘गूगल प्लस’ जैसे दो प्रबल प्रतिद्वंद्वियों के मैदान में आने के बावजूद विश्‍व की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक के सदस्यों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है और अब दुनिया का हर नौवां व्यक्ति फेसबुक ‘परिवार’ का सदस्य है। सोशल नेटवर्किग वेबसाइटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘ऑनलाइन सोशल मीडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर के सदस्यों की संख्या 20 करोड़ हुई है।

अभिनेता की पत्‍नी का गर्भवती हो जाना नहीं बल्कि गरीबी व बेरोजगारी बड़े मुद्दे हैं : काटजू

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और भारतीय प्रेस परिषद के नए अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि कम महत्व वाले मुद्दों को मीडिया में अक्सर प्रमुखता मिलती है, जबकि वास्तविक मुद्दे नजरअंदाज हो जाते हैं। लोकतंत्र में मीडिया के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि उनका प्रयास मीडिया को आत्मनियंत्रण व स्वनियमन के लिए प्रेरित करना होगा और वह दबाव बनाने के बजाय राजी करने के तरीके का पक्ष लेंगे।

निगमबोध घाट पर दूरदर्शन के पत्रकारों के साथ मारपीट

: कश्‍मीरी गेट थाने में शिकायत दर्ज : निगमबोध घाट पर अतिविशिष्ट व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए अवैध तौर पर अलग से चिता स्थल बनाने से संबंधित खबरों के बाद वहां शूटिंग कर रहे दूरदर्शन के पत्रकारों की एक टीम के साथ कथित रूप से मारपीट की गई और उन्हें धमकी दी गई।

BEA AGM elects office-bearers unanimously

: Expresses concern over court order against Times Now : At the Annual General Meeting (AGM) of the Broadcast Editors’ Association, held on October 7, 2011, the members re-elected Shazi Zaman (Star News)  as the President, N.K. Singh (Sadhna News) as General Secretary, Sudhir Chaudhary (Live India)  as Treasurer  and Arnab Goswami (Times Now) and Pankaj Pachaury (NDTV) as Vice-presidents.

नशे में धुत चालक ने पत्रकार की बाइक पर बस चढ़ाई

: लखनऊ की घटना, बस बसपा सांसद अखिलेश दास के कॉलेज की : लखनऊ : नशे में धुत एक कॉलेज के बस चालक ने अपनी बस एक पत्रकार की खड़ी मोटरसाइकिल पर चढ़ा दी. घटना में कोई घायल नहीं हुआ परन्‍तु जिस अति‍सुरिक्षत क्षेत्र में ये हादसा हुआ उससे तमाम सवाल खड़े हो गए हैं. बस बसपा सांसद अखिलेश दास के कॉलेज की है. पत्रकार अभी भी बस को मौके पर रोके हुए हैं. पत्रकार लोग हंगामा कर रहे हैं और मोटरसाइकिल की क्षतिपूर्ति की मांग की जा रही है.

पीपुल्‍स समाचार, इंदौर के स्‍थानीय संपादक प्रवीण खारीवाल का इस्‍तीफा

इंदौर। पीपुल्‍स समाचार, इंदौर के स्‍थानीय संपादक प्रवीण खारीवाल ने गुरुवार को अपने पद से त्‍याग पत्र दे दिया. खारीवाल ने 13 माह पूर्व विशेष संवाददाता के रूप में पीपुल्‍स समाचार ज्‍वाइन किया था. कुछ समय समय बाद विकास मिश्र के स्‍थान पर खारीवाल को स्‍थानीय संपादक बना दिया गया था.

हिंदुस्‍तान ने ज्‍यादा विज्ञापन दर पाने के लिए प्रसार संख्‍या में फर्जीवाड़ा किया

मुंगेर। मेसर्स एचटी मीडिया लिमिटेड, जो बिहार के पटना, मुजफफरपुर और भागलपुर से दैनिक हिन्दुस्तान का प्रकाशन करता आ रहा था, डीएवीपी (विज्ञापन एवं दृष्य प्रचार निदेशालय, नई दिल्ली) से ज्‍यादा विज्ञापन दर प्राप्त करने के लिए कई तरह का आपराधिक हथकंडा अपनाता आ रहा है। वित्त जांच विभाग के विशेष जांच दल, जिसका नेतृत्व वरीय अंकेक्षक दिनेश्वर गोस्वामी कर रहे थे, ने अपनी जांच प्रतिवेदन संख्या- 195 /2005-06 में दैनिक हिन्दुस्तान की प्रसार संख्या के फर्जीवाड़ा का भी सनसनीखेज भंडाफोड़ किया है।

जागरण के वीपी मार्केटिंग जी गुरुशंकर का निधन

नई दिल्ली : दैनिक जागरण के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग (उत्तरी क्षेत्र) गुरुराज गुरुशंकर उर्फ जी गुरुशंकर का बुधवार की रात उनके न्‍यू अशोक नगर स्थित आवास पर निधन हो गया। वे 49 वर्ष के थे। वे लम्‍बे समय से फेफड़े के कैंसर से पीडित थे। गुरुवार को गाजीपुर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पिता ने दी। उनके शोकाकुल परिवार में पत्नी, बेटी और माता-पिता हैं।

ईएमएस के यूपी हेड बने धीरेंद्र श्रीवास्‍तव, संजीव गौतम हिंदुस्‍तान, मथुरा के नए ब्‍यूरोचीफ

: अखिलेश तिवारी मथुरा से आगरा बुलाए गए : बिहार के रीजनल चैनल देश लाइव के एडिटर पद से इस्‍तीफा देने वाले वरिष्‍ठ पत्रकार धीरेंद्र श्रीवास्‍तव अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. वे एमपी बेस्‍ड हिंदी न्‍यूज एजेंसी एक्‍सप्रेस मीडिया सर्विस यानी ईएमएस के साथ जुड़ रहे हैं. उन्‍हें यूपी का हेड बनाया जा रहा है. खबर है कि वे नौ अक्‍टूबर को अपनी जिम्‍मेदारी संभाल लेंगे.

आईजेयू ने पीसी जार्ज के पत्रकार को जेल भेजने के बयान पर विरोध जताया

Hyderabad : Indian Journalists Union (IJU) today strongly condemned the reported statement of Kerala Government Chief Whip P C George against a TV reporter. George had reportedly said that Pradeep C Naduman, a journalist with a local Malayalam TV channel, “should be jailed” for exposing the alleged illegal activities of the imprisoned former Minister Balakrishna Pillai.

 

डिप्‍टी जेलर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो मीडियाकर्मी घायल

: अपडेट : एचबी सिंह को जेल भेजा गया : आगरा : दिल्ली गेट स्थित ईस्ट लाइट होटल एंड बार में गुरुवार रात सेंट्रल जेल के डिप्टी जेलर ने जमकर हंगामा किया। अचानक उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे दो मीडिया कर्मी घायल हो गए। हमलावर को मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। यह होटल एवं बार मून नेटवर्क के मालिक सरदार मोहन सिंह का बताया जा रहा है।

परिचय के नाम पर चुपचाप हो गया डीजीपी का कार्यक्रम

: मान्‍यताप्राप्‍त पत्रकारों की एसोसिएशन एक बार फिर बेपर्दा : पदाधिकारियों की कार्यशैली से पत्रकारों में रोष : लखनऊ : मान्‍यताप्राप्‍त पत्रकारों की एसोसिएशन एक बार फिर चर्चा में आ गयी। वजह है इसके पदाधिकारियों के कामकाज की शैली। ताजा मामला है यूपी के नये डीजीपी ब्रजलाल से पत्रकारों का आमना-सामना कराना। तीन दिन पहले अचानक ही पता चला कि एसोसिएशन ने प्रदेश के नये डीजीपी ब्रजलाल को मुख्‍यमंत्री कार्यालय स्थित मीडिया सेंटर में बुला लिया।

अमर उजाला : जारी होने लगा दूसरे दौर का प्रमोशन और इंक्रीमेंट लेटर

अमर उजाला में कुछ लोगों के रुके पड़े इंक्रीमेंट एवं प्रमोशन लेटर जारी होने लगे है. पहले दौर में कुछ लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट किया गया था, परन्‍तु कुछ शिकायतों के बाद प्रबंधन ने आगे के लोगों के प्रमोशन और इंक्रीमेंट लेटर रोक लिए थे. इसकी दुबारा जांच कराई गई थी. अब बताया जा रहा है कि जिन जिन लोगों के इंक्रीमेंट तथा प्रमोशन किए गए हैं, उनके लेटर जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

सीबीआई ने सन टीवी को फायदा पहुंचाने वाले ‘फोन एक्‍सचेंज’ की फाइलें तलब कीं

: दयानिधि मारन की मुश्किलें बढ़ी : जांच एजेंसी सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन के कार्यकाल के दौरान चेन्नई स्थिति मकान पर गैर कानूनी तरीके से 300 लाइनों का एक एक्सचेंज लगाने के आरोपों की जांच के सिलसिले में दूरसंचार विभाग से ब्यौरा मांगा है। आरोप है कि इस एक्सचेंज को मारन के भाई के टीवी चैनल सन टीवी के कार्यालय से जोड़ दिया गया था।

पत्रकार पुत्र ट्रांसटोमर को साहित्‍य का नोबेल

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद स्वीडन के सर्वश्रेष्ठ कवि टॉमस ट्रांसटोमर को वर्ष 2011 के साहित्य के प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें अपनी कविताओं में लोकोत्तर घनीभूत छवियों का चित्रण करके यथार्थ को नया आयाम देने के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया। संक्षिप्त, सटीक, मर्मस्पर्शी एवं पैनी उपमाएं उनकी रचनाओं की खास विशेषता है।

बकाया न मिलने से महुआ खबोर की दोनों ओबी वापस

: दावा नम्‍बर एक का, और बिना ओबी के निपटा दशहरा : कोलकाता : कम से कम बंगाल में तो दशहरा सबसे बड़ा उत्‍सव होता है। इसलिए खबरिया चैनलों के लिए भी इससे बड़ा कुम्‍भनुमा जश्‍न और कोई नहीं होता। कवरेज की आपाधापी और एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी रहती है यहां के चैनलों में। मगर महुआ खबोर के लिए इस बार यह मौका उत्‍सव तो हर्गिज नहीं रहा।

राजीव पंछी करेंगे टीवी100 का कायाकल्‍प

राजीव पंछी द्वारा टीवी100 चैनल को सम्भालते ही चैनल में परिवर्तन होने लगा है. चैनल में काम करने वालों में एक नया जोश दिखाई देने लगा है. चैनल ने सभी रिपोर्टरों को ताजा खबर लाने के निर्देश दिए गए हैं. चैनल को पूरे उत्तराखण्ड में दिखाई देने के लिए आवश्‍यक कवायद की जा रही है. खबर है कि गुणवत्‍ता में सुधार के लिए रिपोर्टरों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरु किया जाएगा.

न्यूज चैनलों को देनी होगी अब ज्यादा फीस!

नई दिल्ली। देश में आए दिन बढ़ते समाचार चैनलों की संख्या रोकने के लिए केंद्र सरकार ऐसा उपाय करने जा रही जिसमें समाचार चैनलों के लिए 75 करोड़ और गैर समाचार चैनलों के लिए 15 करोड़ रुपये तक फीस बढ़ाने का प्रस्ताव है। इस समय न्यूज चैनलों के लिए फीस तीन करोड़ और गैर समाचार चैनलों के लिए फीस डेढ़ करोड़ रुपये है। कुछ ऐसे भी प्रस्ताव हैं जिसके मुताबिक न्यूज चैनलों के लिए इंट्री फीस 20 करोड़ और नॉन न्यूज चैनलों के लिए 5 करोड़ रुपये रखा गया है।

टीआरपी के चलते दर्शकों को नहीं देखने को मिलते अच्छे सीरियल : टॉम अल्टर

नई दिल्ली। जानेमाने अभिनेता टॉम अल्टर का मानना है कि कुछ लोग जो टीआरपी को चलाते हैं वह नहीं चाहते कि अच्छी चीजें (सीरियल) दर्शकों सामने आएं। जबकि हकीकत यह है कि दर्शक अच्छे सीरियल देखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अच्छे सीरियल देखने को नहीं मिल रहें हैं। उन्होंने कहा कि टीआरपी का खेल पिछले कुछ वर्षो से शुरू हुआ है, और इसके आने से पहले भारतीय दर्शकों को बेहतर और शिक्षाप्रद सीरियल देखने को मिलते थे।

भदोही में हिंदुस्‍तान के ब्‍यूरोचीफ एवं संवाददाता में धक्‍का-मुक्‍की व गाली ग्‍लौज

: दोनों ने अपने इस्‍तीफे भेजे : हिंदुस्‍तान के ज्ञानपुर-भदोही कार्यालय में मंगलवार को ब्‍यूरोचीफ एवं एक रिपोर्टर के बीच जमकर वाकयुद्ध तथा धक्‍कामुक्‍की हुई. गुस्‍सा में दोनों लोगों ने अपने-अपने इस्‍तीफे भी भेज दिए. इसके बावजूद संवाददाता तो बुधवार को कार्यालय आए पर नाराज ब्‍यूरोचीफ छुट्टी पर रहे. आज दशहरा के चलते कार्यालय बंद है. हालांकि इस खबर की चर्चा पूरे ज्ञानपुर-भदोही में जोरशोर से है.

गुजरात के वरिष्‍ठ पत्रकार व लेखक भूपत बड़दोरिया का निधन

गुजरात के मशहूर पत्रकार एवं लेखक भूपत बडदोरिया का बुधवार की रात अहमदाबाद में निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे तथा कुछ समय से बीमार चल रहे थे. भूपत बडदोरिया 50 से ज्‍यादा बेस्‍ट सेलर उपन्‍यास लिखे थे. उनका नाम राजकोट से प्रकाशित ‘फूलछाब’ के सबसे युवा संपादक के रूप में दर्ज है. उनके निधन पर मुख्‍यमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, पूर्व मुख्‍यमंत्री केशुभाई पटेल समेत तमाम लोगों ने शोक व्‍यक्‍त किया है.

‘महुआ वाले चिरकुट ब्‍यूरो के कर्म से जल्‍द बरबाद हों’

आदरणीय यशवंतजी, मेरा नाम चंदन चौधरी है. मुझे महुआ न्‍यूज के लिए महाराजगंज का संवाददाता बनाया गया था. ये दया मेरे ऊपर गोरखपुर के ब्‍यूरो गोपाल जी ने किया, लेकिन ये दया इतना ज्‍यादा हुआ कि आईडी की कौन कहे मुझे तो खबर का भी पूरा भुगतान नहीं किया जाता था. पैसे को लेकर आवाज उठाने पर गोपाल जी ने दूसरे लड़के को रख दिया और उसे तुरंत आईडी भी दे दी गई.

ईटीवी में कुमार प्रबोध चीफ रिपोर्टर बने, जागरण ने शहनवाज का तबादला किया

ईटीवी बिहार-झारखंड के सीनियर रिपोर्टर कुमार प्रबोध का प्रमोशन करके चीफ रिपोर्टर बना दिया गया है. कुमार प्रबोध प्रणीण बागी के महुआ चले जाने के बाद से ही चैनल की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे. उनके कामों को देखते हुए उन्‍हें अब इस पद पर स्‍थायित्‍व दे दिया गया है. अरुण अशेष पहले की तरह बिहार-झारखंड एवं हैदराबाद के बीच को आर्डिनेशन का काम देखते रहेंगे. कुमार प्रबोध पिछले आठ सालों से ईटीवी बिहार से जुड़े हुए हैं. उन्‍होंने करियर की शुरुआत 1995 में आज अखबार से की थी. हिंदुस्‍तान को कई सालों की सेवा देने के बाद ये ईटीवी से जुड़ गए थे.

सड़क हादसे में जागरण के पत्रकार की मौत, परिजनों ने कहा दुर्घटना नहीं हत्‍या है

मेवात जिले के फिरोजपुर जिरका में हुए एक सड़क हादसे में दैनिक जागरण के पत्रकार की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार डम्पर ने उनकी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. पत्रकार के परिजनों से इसे सड़क हादसा मानने की बजाय सोची समझी प्‍लानिंग के तहत की गई हत्‍या करार दिया है. उन्‍होंने पुलिस से इस मामले की जांच करने की भी मांग की है.

रोहित रोहन बने कात्‍यायनी के वाइस प्रेसिडेंट

: किशोर शर्मा की नई पारी : रोहित रोहन ने धार्मिक चैनल कात्‍यायनी में वाइस प्रेसिडेंट के रूप में ज्‍वाइन किया है. वे इसके पहले एसएल श्‍याम से जुड़े हुए थे तथा बिजनेस हेड कर रहे थे. कात्‍यायनी में वे कंटेंट, बिजनेस समेत सभी डिविजनों की जिम्‍मेदारी संभालेंगे. उनकी रिपोर्टिंग कंपनी के डाइरेक्‍टर को होगी. रोहित पिछले लगभग एक दशक से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं.

भास्‍कर के फोटो जर्नलिस्‍ट के चलते बची एक युवक की जान

कोटा : अपनी मौत सुनिश्चित करने के लिए तीन तरीके से आत्‍महत्‍या का प्रयास करने वाला एक युवक भास्‍कर के फोटो जर्नलिस्‍ट की सूचना तथा एक कांस्‍टेबल की मदद से जिंदा बच गया. केशवपुरा निवासी दीपक कुमार नाम का यह युवक अपनी पत्‍नी के ससुराल से वापस न लौटने आत्‍महत्‍या की कोशिश की परन्‍तु होनी को शायद इसकी मौत मंजूर नहीं थी.

कैमरे में कैद होंगी स्वतंत्र चेतना के पत्रकारों की गतिविधियां

गोरखपुर। अपने पत्रकारों को मनरेगा मजदूरों से भी कम वेतन देने के लिए चर्चित स्वतंत्र चेतना समूह गोरखपुर में एक बार फिर सुर्खियों में है। खबर है कि स्वतंत्र चेतना अखबार के प्रधान कार्यालय में संपादकीय सहयोगियों की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वहां क्लोज सर्किट कैमरे लगा दिए गए हैं। कुल 4 स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं।

यूपी प्रेस क्‍लब अपने मेंबरों को देगा मिनी लैपटाप

चिट्ठी-पत्री लिखने के चलते हाल में चर्चा में आए उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब ने अब अपने मेंबरों को मिनी लैपटाप देने की योजना बनायी है। खबर है कि क्लब के कोषाध्यक्ष व सचिव ने इस बारे में मन बना लिया है और जल्दी सभी मेंबरों के हाथ में लैपटाप होगा। गौरतलब है कि हाल के दिनों में यूपी प्रेस क्लब की आमदनी में खासा इजाफा हुआ है।

अगले तीन दशकों में दुनिया से अखबार खतम हो जाएंगे

संयुक्त राष्ट्र संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि वर्ष 2040 तक छपाई वाले अखबार दुनिया से नदारद हो जाएंगे और इनकी जगह डिजिटल अखबार ले लेंगे। फ्रांसीसी दैनिक ला ट्रिब्यून डे जेनेवे ने संयुक्त राष्ट्र बौद्धिक संपदा संगठन के प्रमुख फ्रैंसिस गुरी के हवाले से बताया है कि कुछ वर्षों बाद मुद्रित अखबार बीते जमाने की बात हो जाएंगे।

टीवी100 के हेड होंगे राजीव पंछी

टीवी100 से खबर है कि हितेश तायल के जाने के बाद मची उथल-पुथल में चैनल को संभालने के लिए राजीव पंछी को बुलाया जा रहा है. संभावना है कि वो एक या दो दिन में टीवी100 की जिम्‍मेदारी संभाल लेंगे. इसके पहले भी राजीव पंछी टीवी100 को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

हिंदुस्‍तान, इटावा से प्रभात, मधुर एवं रमाकांत का इस्‍तीफा

हिंदुस्‍तान, इटावा से खबर है कि तीन लोगों ने यहां से इस्‍तीफा देकर जनसंदेश टाइम्‍स का दामन थाम लिया है. यहां से प्रभात उपाध्‍याय ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे क्राइम बीट कवर करते थे. इन्‍होंने इटावा में ही जनसंदेश टाइम्‍स का दामन थाम लिया है. जनरल बीट पर काम करने वाले मधुर जैन ने भी इस्‍तीफा दे दिया है. वे वापस जनसंदेश टाइम्‍स लौट गए हैं. मधुर एक महीने पहले ही जनसंदेश से हिंदुस्‍तान आए थे.

टोटल टीवी प्रसारण रोके जाने के खिलाफ खाप पंचायत सड़क पर

खाप पंचायतें ने इस बार टोटल टीवी के समर्थन में अपनी ताकत दिखाई है. हरियाणा सरकार द्वारा टोटल टीवी का प्रसारण रोके जाने के दबंग फैसले के खिलाफ महम चौबीसी अठगामा पंचायत आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर चुकी है. पंचायत ने ऐलान किया है कि सरकार ने अगर चैनल के प्रसारण में टांग अड़ाने का अपना रवैया ना बदला तो खाप पंचायतें संघर्ष करने के लिए मजबूर हो जाएंगी.

दर्शन24 के हेड बने राहुल महाजन, पर्ल के साथ जुड़े दिनेश श्रीवास्‍तव

: जनसंदेश टाइम्‍स से निखिल का इस्‍तीफा : न्‍यूज24 से खबर है कि प्रोग्रामिंग इंचार्ज राहुल महाजन को प्रमोट कर नई जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. प्रबंधन ने राहुल को नए लांच हुए धार्मिक चैनल दर्शन24 का हेड बना दिया है. राहुल काफी समय से बैग के साथ जुड़े हुए हैं. उनकी सेवा एवं भक्ति को देखते हुए प्रबंधन ने उन्हें भक्ति चैनल से जोड़ने का निर्णय लिया है.

अमर उजाला से एसोसिएट वीपी सुप्रियो गुप्‍ता का कांट्रैक्‍ट खत्‍म, संजय की नई पारी

अमर उजाला से खबर है कि सुप्रियो गुप्‍ता का कांट्रैक्‍ट समाप्‍त हो गया है. वे बतौर एसोसिएट वीपी (कंसलटेंट) अमर उजाला के हिस्से थे. अब वे वापस बेंगलुरू लौट गए हैं. सुप्रियो दो माह के कांट्रैक्‍ट पर अमर उजाला से जुड़े थे. उन्‍होंने रिटेल बिजनेस के एक्‍सपर्ट के तौर पर अखबार के लोगों को कई सारी जानकारियां दीं. किसी अखबार के साथ सुप्रियो का यह पहला और एकमात्र कांट्रैक्‍ट था.

नोबल पुरस्‍कार विजेता की मौत बनाम पत्रकारिता के झंडाबरदार

: एक ने कैंसर जीता तो दूसरे ने दायित्‍वों की कमर तोड़ी : लखनऊ: कैंसर जैसी भयावह बीमारी का इलाज खोजने में महान मानव शरीर व औषधि वैज्ञानिक डॉ. राल्‍फ स्‍टेनमैन की तीन दिन पहले हुई मौत को बीबीसी ने तीन साल पहले बता दिया है।

विज्ञापन के लिए भीख मांगने को मजबूर हैं पत्रकार

मुंगेर। भारतीय प्रजांतत्र के लिए यह खबर अच्‍छी नहीं है। अब बिहार के प्रायः सभी जिलों में पत्रकारिता का काम और मानक पूरी तरह बदल गया है। दशहरा जैसे पर्व के मौके पर अपने पारिश्रमिक से वंचित राज्य भर के प्रमंडल, जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के संवाददाताओं और छायाकारों को अखबारों के प्रबंधकों ने दशहरा पर्व पर समाचार-प्रेषण का काम धीमा कर विज्ञापन जुटाने का काम तत्परतापूर्वक करने का फरमान जारी कर दिया है।

अमर उजाला : कोटद्वार के प्रभारी बने गंगा, रमेश डेस्‍क पर भेजे गए

अमर उजाला, देहरादून यूनिट में फेरबदल जारी है. नवनीत गुप्‍ता के इस्‍तीफा देने के बाद कुछ लोगों की जिम्‍मेदारियां भी बदली गई हैं. कोटद्वार के संवाददाता अनूप मिश्रा को साइडलाइन कर दिया गया है. उनकी जगह कोटद्वार प्रभारी के रूप में गंगा थपलियाल को भेज दिया गया है. गंगा श्रीनगर गढ़वाल के संवाददाता के पद पर कार्यरत थे.

टीआरपी का खेल : ड्रामा पास, पत्रकारिता फेल

हिंदी खबरिया चैनलों का एक ऐसा कुरूप सच, जिसने एक टीवी रिपोर्टर को उसका ‘सच’ दिखा दिया और उसने पेशा ही बदल डाला..। दो दिन से मेरा ब्लडप्रेशर बढ़ा हुआ था। कारण था मेरे ‘भाग्यविधाता’ इनपुट हेड की अमृतवाणी, जो मेरे कानों में गूंज रही थी, ‘अरे कंपनी पर बोझ.. पत्रकार बनने को डॉक्टर ने कहा था क्या? खबरें तान नहीं सकते, तो जाकर कहीं चाट-पकौड़ी का ठेला-खोमचा क्यों नहीं लगाते?

राष्‍ट्रीय सहारा, वाराणसी में अभयानंद एवं विनोद शर्मा की जिम्‍मेदारियां बदली

राष्‍ट्रीय सहारा, वाराणसी से खबर है कि संपादकीय स्‍तर पर आंशिक फेरबदल किए गए हैं. उम्‍मीद जताई जा रही है कि संपादकीय को मजबूत करने के लिए कुछ और फेरबदल भी आगामी दिनों में किए जा सकते हैं. डाक प्रभारी अभयानंद शुक्‍ल को वहां से हटाकर ब्‍यूरो को-आर्डिनेशन की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. अब तक डेस्‍क पर अपनी जिम्‍मेदारी संभाल रहे विनोद शर्मा को अस्‍थायी रूप से डाक प्रभारी बनाया गया है.

मर्डोक का अखबार द हेराल्‍ड एंड वीकली टाइम्‍स नस्लभेद का दोषी

केनबेरा। मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डोक की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। उनके स्वामित्व वाले आस्ट्रेलियाई अखबार द हेराल्ड एंड वीकली टाइम्स और उसके जाने माने स्तम्भकार एंड्रयू बोल्ट को यहां के मूलनिवासियों के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को दोषी पाया गया।

डीडी इंटरनेशनल की कायापलट के लिए 100 करोड़ खर्च करेगी सरकार

प्रवासी भारतीयों और विदेशियों के मद्देजनर शुरू किए गए डीडी इंटरनेशनल चैनल को अच्छा रिस्पॉन्स न मिलता देख सरकार ने अब इसके कायापलट का फैसला किया है। अब तक इसकी अपलिंकिंग पर काफी खर्च आ रहा है। इसकी तुलना में रिटर्न नहीं मिलता। सरकार ने जब इसकी वजह जानने की कोशिश की, तो पता चला कि असली कारण लास्ट माइल कनेक्टिविटी (दर्शकों तक पहुंच) है।

कवि एवं पत्रकार कुबेर दत्त पंचतत्‍व में विलीन

हिन्दी के प्रसिद्ध कवि एवं दूरदर्शन के पूर्व मुख्य प्रोडयूसर कुबेर दत्त का सोमवार को निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। दत्त का कल सुबह अपने निवास स्थान पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 63 वर्ष के थे। दत्त के पार्थिव शरीर को उनकी इकलौती बेटी ने मुखाग्नि दी।

दैनिक जागरण : अनिरुद्ध त्‍यागी का प्रमोशन, विनोद कुमार सिंह बने सर्कुलेशन मैनेजर

दैनिक जागरण, मेरठ से खबर है कि रीजनल मैनेजर सेल्‍स के पद पर तैनात अनिरुद्ध त्‍यागी का प्रमोशन कर दिया गया है. अभी कुछ दिन पहले ही उनका तबादला बरेली से मेरठ किया गया था. अब उन्‍हें ईस्‍टर्न यूपी का हेड बना दिया गया है. अनिरुद्ध के जिम्‍मे लखनऊ और गोरखपुर यूनिट का सेल्‍स रहेगा. अनिरुद्ध लखनऊ यूनिट में बैठेंगे. अनिरुद्ध की गिनती सीकेटी के खास लोगों में की जाती है.

नवनीत गुप्‍ता बने हिंदुस्‍तान के डीएनई, नवनीत शर्मा की नई पारी, प्रदीप जागरण से कार्यमुक्‍त

नवनीत गुप्‍ता ने अमर उजाला, देहरादून से इस्‍तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी हिंदुस्‍तान के साथ मेरठ से शुरू की है. उन्‍हें डीएनई बनाया गया है. वे 2008 से देहरादून में अमर उजाला को अपनी सेवाएं दे रहे थे. नवनीत लगभग दस सालों से अमर उजाला से जुड़े हुए थे तथा विभिन्‍न शहरों में अखबार को अपनी सेवाएं दीं. वे अमर उजाला के साथ मेरठ में भी रह चुके थे.

क्‍या जागरण के पत्रकारों की कलई खोलने पर ‘सजा’ का प्रावधान है?

भाई यशवंत जी! मऊ के दैनिक जागरण कार्यालय के लोगों के द्वारा यहां के आला अफसरों से बीते दो सालों तक मऊ महोत्सव के नाम पर जिलाधिकारियों को पटाकर नगरवासियों से जमकर कमाई की जाती रही। जिलाधिकारी के नाम पर धौंस जमाकर लोगों से पैसे वसूल कर बिनय जायसवाल आदि ने मऊ महोत्सव के नाम पर खूब लूटे। उस समय तब मैं वाराणसी के आज अखबार का जिले में संवाददाता हुआ करता था।

साध्वी और पत्रकार ने शादी की

बदायूं निवासी जाने माने स्‍वतंत्र पत्रकार बीपी गौतम और आध्यात्मिक जगत की बड़ी हस्ती व मुमुक्षु आश्रम की प्रबंधक साध्वी चिदर्पिता विवाह के पवित्र बंधन में बंध गये हैं, जिससे मुमुक्षु आश्रम छोडऩे के बाद से चल रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। साध्वी चिदर्पिता का कहना है कि वह विवाह बंधन में बंधने के बाद भी गंगा, गाय, पीपल, महिलाओं व हिंदुओं की रक्षा के साथ सर्व समाज व देश हित में कार्य करती रहेंगी।

हिंदुस्‍तान, मुरादाबाद के लिए इंटरव्‍यू कल से

हिंदुस्‍तान, मुरादाबाद के लिए मंगलवार से बरेली में इंटरव्‍यू होने जा रहे हैं. बरेली के सीबीगंज में स्थित होटल आम्रपाली क्‍लार्क इन में इंटरव्‍यू लिए जाएंगे. इसके लिए खासतौर पर एचआर के नेशनल हेड शहबर अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे. संपादकीय विभाग के उम्‍मीदवारों का इंटरव्‍यू आगरा के संपादक केके उपाध्‍याय, कार्यकारी संपादक सुधांशु श्रीवास्‍तव की मौजूदगी में लिया जाएगा.

आकाशवाणी का कर्मचारी लापता, अपहरण की आशंका

कोडरमा : नई दिल्ली से कोडरमा पहुंचे आकाशवाणी के एक कर्मचारी के तीन दिन से लापता होने के बाद पुलिस को उनका अपहरण हो जाने का संदेह है। कोडरमा के पुलिस अधीक्षक शंभू ठाकुर ने यहां बताया कि आकाशवाणी में तकनीकी कर्मी आरके शर्मा (45) की पत्नी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वह 29 सितंबर को भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से कोडरमा रेलवे स्टेशन पर उतरे थे।

पराग शर्मा बने सीनियर सर्कुलेशन मैनेजर, अनुराग, चंदन एवं जितेन्‍द्र की नई पारी, विवेक का तबादला

दैनिक जागरण, बरेली से खबर है कि पराग शर्मा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सर्कुलेशन मैनेजर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी बरेली में ही हिंदुस्‍तान के साथ शुरू की है. इन्‍हें सीनियर सर्कुलेशन मैनेजर बनाया गया है. वे काफी समय से जागरण को अपनी सेवाएं दे रहे थे.

पहले पैसा लेकर विज्ञापन नहीं छापा, अब धमकी दे रहे हैं

पत्रकारिता अगर गुण्डे बदमाशों का हथियार बन जाये तो पत्रकारिता का सत्यनाश होना तय है वहीं हो रहा है आजकल दैनिक ‘‘प्रदेश टुडे’’ में, जो भोपाल से प्रकाशित होता है। चोरी फिर ऊपर से सीना जोरी। प्रदेश टुडे प्रबन्धन अपने विज्ञापनदाताओं के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। वहीं अपने लुटेरेपन की हरकतों पर पर्दा डालने के लिए धमकाने, जान से मारने, उठा लेने और गाली गलौज पर उतर आया है।

इंडियन एक्‍सप्रेस से जसनीत एवं गौतम का इस्‍तीफा, आशीष की नई पारी

अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्‍सप्रेस के पंजाब ब्‍यूरो से जसनीत बिंद्रा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे काफी समय से ब्‍यूरो का प्रभार देख रही थीं. उनके इस्‍तीफा देने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू कर रही हैं इसकी जानकारी भी नहीं मिल पाई है. चंडीगढ़ में ही इंडियन एक्‍सप्रेस से जुड़े गौतम धीर ने भी इस्‍तीफा दे दिया है. गौतम अपनी नई पारी डेक्‍कन हेराल्‍ड के साथ शुरू की है.

बिहार के पत्रकार अभिषेक एवं विजय को नेपाल प्रेस क्‍लब ने सम्‍मानित किया

भारत और नेपाल के बीच शुरू से ही बेटी और रोटी का सम्बन्ध तो रहा ही है कई तरह के व्यवसायिक और सामाजिक सरोकार भी दोनों देशों को एक किये हुए है. इसमें सीमा क्षेत्र में काम करने वाले मीडियाकर्मियों की भूमिका हमेशा से ही महत्वपूर्ण रही है.

नागार्जुन ने दी महिला पत्रकार को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

हैदराबाद। मशहूर तेलुगु स्टार ए. नागार्जुन पर एक महिला पत्रकार ने जान से मारने की धमकी देने और बदसलूकी का आरोप लगाया है। महिला पत्रकार ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की है। जुबली हिल्स स्थित पुलिस थाने में नागार्जुन के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदुस्‍तान के विज्ञापन फर्जीवाड़ा की जांच रिपोर्ट सूचना निदेशालय के लिए गले की हड्डी बनी

मुंगेर। बिना रजिस्‍ट्रेशन के स्वतंत्र प्रकाशन घोषित कर नाजायज और अनियमित ढंग से वित्तीय वर्ष 2002-03 और 2003-04 में एक करोड़ 32 हजार 272 रुपए और 16 पैसे के दैनिक हिन्दुस्तान को भगुतान करने के मामले में वित्त (अंकेक्षण) दल ने ज्यों ही रिपोर्ट सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को सुपुर्द की, पटना स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय में मानो ‘‘तूफान’’ आ गया।

जी24 घंटे में सोमेश की वापसी, खोज इंडिया से इस्‍तीफा देंगे पंकज, हिंदुस्‍तान पहुंचे प्रदीप

जी24 घंटे छत्‍तीसगढ़ में सोमेश सिंह सेंगर ने प्रोड्यूसर के रूप में ज्‍वाइन किया है. सामेश जी24 छत्‍तीसगढ़ की लांचिंग टीम के सदस्‍य थे. परन्‍तु बीच प्रबंधन से न जमने के कारण वो अलग हो गए थे. दुबारा उन्‍होंने वापसी की है. बताया जा रहा है कि सोमेश के व्‍यवहार से उनके जूनियर परेशान हैं.

टाइम्स नाऊ पर सौ करोड़ के जुर्माने की खबर पढ़कर दिल दहल गया

: मीडिया बेअंदाज है तो न्‍यायपालिका भी कम नहीं : गलती और अपराध में फर्क को समझे न्‍यायपालिका : योर ऑनर, आप ईश्‍वर नहीं है : लखनऊ : सौ करोड़ रुपयों का जुर्माना। सुन कर ही दिल दहल गया। पुणे की एक अदालत ने न्‍यूज चैनल टाइम्‍स नाऊ के खिलाफ दायर एक याचिका पर फैसला देते हुए इस चैनल को सौ करोड़ रुपये रुपये मानहानि का जुर्माना लगाया है।

पाक मंत्री अजमेर में कर गए आम सभा, ना गुप्तचरों को भनक ना प्रशासन को पता

: सरहदी इलाकों के दस हजार से ज्यादा लोग अजमेर के तीन सितारा होटल पहुंचे : अजमेर : पाकिस्तान के एक मंत्री ने अजमेर की तीन सितारा होटल में आम सभा कर ली। भारत-पाक सरहदी इलाके से आए करीब दस हजार लोग इस सभा में शामिल हुए। इस सार्वजनिक आयोजन की अनुमति तो दूर प्रशासन, पुलिस और गुप्तचर महकमे को इसकी भनक तब लगी जब सभा खत्म हो गई।

उच्‍च शिक्षा पर 50 चैनल शुरू करेगा मानव संसाधन विकास मंत्रालय

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 50 शैक्षणिक चैनल शुरू करने की योजना बनाई है जो उच्च शिक्षा के विभिन्न विषयों पर आधारित होंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस विषय पर हाल ही में अंतरिक्ष विभाग को पत्र लिखा है और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को इसके लिए दो ट्रांसपोंडर प्रदान करने की मंजूरी देने का आग्रह किया है।

टीवी100 से एडिटर हितेश तायल व एंकर गायत्री का इस्‍तीफा, रमाकांत की नई पारी

टीवी100 से खबर है कि एडिटर इन चीफ हितेश तायल समेत दो लोगों ने चैनल से इस्‍तीफा दे दिया है. हितेश तायल मालिक कुलीन गुप्‍ता के रवैये से आहत होकर चैनल को अलविदा कहा है. इसके एक दिन पहले टीवी 100 की एंकर गायत्री शर्मा का भी संबंध विच्‍छेद हो चुका है. गायत्री का किसी बात को लेकर चैनल मालिक से नोंकझोक हुई, जिसके बाद उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया. हितेश के नेतृत्‍व में चैनल ठीक ठाक चल रहा था, परन्‍तु लगातार हस्‍तक्षेप से परेशान होकर हितेश ने यह कदम उठा लिया. ये दोनों लोग काफी समय से टीवी100 से जुड़े हुए थे.

सिंगापुर के इन नेताओं से शराफत सीखें भारत के लीडरान

यशवंत जी, एक बार पत्रकारिता का रसपान जो कर लेता है तो इसका कीड़ा जिंदगीभर उसके दिमाग में कुलबुलाता है। कुछ ऐसा ही वाकया मेरे साथ हुआ जिसको मैं दृष्टिपटल पर रखना चाहूंगा। एक अक्टूबर को सिंगापुर के बुडलैंड क्षेत्र में शनिवार को डांडिया महोत्सव 2011 का आयोजन किया गया, जिसमें सिंगापुर में बसे हजारों भारतीयों में हिस्सा लिया और जमकर डांडिया खेला।

पंजाब-हरियाणा में भास्‍कर ने फेरबदल किया, कमलेश सिंह का कद बढ़ा

दैनिक भास्‍कर ने पंजाब-हरियाणा में अपने संपादकीय टीम में व्‍यापक फेरबदल किया है. कई संपादकों तथा समाचार संपादकों को इधर से उधर किया गया है. कमलेश सिंह का कद भी बढ़ा दिया गया है. अब तक नार्थ रीजन के संपादक और स्‍टेड हेड के रूप में काम देख रहे कमलेश सिंह को प्रमोट करके चीफ एडिटर बना दिया गया है. वे नए लुधियाना में बने नए कारपोरेट ऑफिस में बैठेंगे.

जुझारू पत्रकार केडी पाण्‍डेय का निधन, पत्रकारों ने शोक सभा तक आयोजित नहीं की

गोरखपुर : जुझारु पत्रकार एवं रेलकर्मी केडी पाण्‍डेय का 28 सितम्‍बर को वाराणसी में कैंसर से निधन हो गया. श्री पाण्‍डेय अपने इलाज के लिए सपरिवार कैंसर रिसर्च इंस्‍टीट्यूट वाराणसी गए थे. 48 वर्षीय श्री पाण्‍डेय अपने पीछे पत्‍नी दो पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं. वे सच्ची कहानियां, मनोहर कहानियां व नूतन कहानियों में पिछले तीस वर्षों से लगातार शिवम-शनि के नाम से लिखते रहे.

‘जारकर्म की अपनी द्विज परम्परा पर फिल्म बनाएं प्रकाश झा’

पहले हम फिल्म से बाहर दिए वक्तव्यों पर बात करते हैं। एक बात और, हम अमिताभ को आरक्षण फिल्म के किरदार प्रभाकर आनंद के रूप में नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के रूप में जानते हुए बात कर रहे हैं। क्योंकि, सारी दुनिया में जब भी उन के अभिनय या वक्तव्यों की बात की जाती है तो लोग इसे अमिताभ के कहे के रूप में सुनते-बतियाते हैं। फिल्म से बाहर भी जब ‘आरक्षण फिल्म’ की चर्चा हो रही है तो लोग यही कह रहे हैं, अमिताभ ने ये कहा- अमिताभ ने वो कहा।

जागरण, मेरठ में सात लोगों का प्रमोशन, प्रदीप मिश्रा अमर उजाला, मेरठ के नए एनई

दैनिक जागरण, मेरठ में सात लोगों का प्रमोशन किया गया है. सभी को सब एडिटर से सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. ये लोग काफी समय से जागरण से जुड़े हुए हैं. जिन लोगों का प्रमोशन किया गया है उनमें अंजनी कुमार, रमेश विश्‍वकर्मा, अनुराग शुक्‍ला, सुशील मिश्रा, गौरव दीक्षित, राकेश त्‍यागी तथा मनीष शर्मा शामिल हैं. जागरण, मेरठ में पहली बार एक मुश्‍त इतने लोगों का प्रमोशन किया गया है.

चैतन्‍य भट्ट बने हरिभूमि, जबलपुर के संपादक

मध्‍य प्रदेश के वरिष्‍ठ पत्रकार चैतन्‍य भट्ट इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव लेने के बाद फिर से प्रिंट मीडिया में लौट आए हैं. एमके न्‍यूज के रीजनल हेड के पद से इस्‍तीफा देने के बाद वे हरिभूमि, जबलपुर के संपादक बन गए हैं. तीन दशक से मुख्‍य धारा की पत्रकारिता में सक्रिय चैतन्‍य भट्टा का ज्‍यादातर समय प्रिंट मीडिया में ही गुजरा है.

हाई कोर्ट ने कहा ‘सच का सामना’ बेहद अश्‍लील

दिल्ली उच्च न्यायालय ने वर्ष 2009 में प्रसारित टीवी रियलिटी शो ‘सच का सामना’ की दो विवादास्पद कड़ियों के लिए स्टार प्लस चैनल को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस को शुक्रवार को बरकरार रखा। न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर ने स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की याचिका खारिज कर दी और कहा कि कार्यक्रम में दिखाई गई वषय-वस्तु ‘अश्लील, अशोभनीय तथा अच्छी रुचि एवं मर्यादा के विरुद्ध’ थी जो केबल टेलीविजन नेटवर्क के नियमों के तहत वर्णित कार्यक्रम आचार संहिता का उल्लंघन है।

अमित हिंदुस्‍तान पहुंचे, राकेश एवं सरोज अपने संस्‍थानों से कार्यमुक्‍त

आई-नेक्‍स्‍ट, गोरखपुर से खबर है कि अमित श्रीवास्‍तव ने हिंदुस्‍तान का दामन थाम लिया है. वे डेस्‍क पर कार्यरत थे. उन्‍होंने अभी आई-नेक्स्‍ट से इस्‍तीफा नहीं दिया है, पर छुट्टी पर चल रहे हैं. अमित इसके पहले अमर उजाला को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

मनचलों ने मीडियावालों पर धावा बोला

रांची में लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ पर रोक लगाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई है, वो भी तब जब छेड़छाड़ की वारदात बढ़ने के बाद हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई। लेकिन अभी तक इस बात की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है कि किस तरह से रांची में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए लड़कियों के हॉस्टल अब लैला मजनुओं के अड्डे बन रहे हैं। रांची के दो पुराने सरकारी हॉस्टल आदिवासी छात्रावास और वीमेंस कॉलेज के छात्रावासों को ही ले लें।