रहमान सहारा के उर्दू चैनल में गए, सुधा फिर लौटीं अमर उजाला

बरेली में अमर उजाला, हिंदुस्तान, खुसरो मेल में काम कर चुके रहमान ने नई पारी की शुरुआत नोएडा में सहारा ग्रुप के उर्दू न्यूज चैनल ‘आलमी सहारा’ में बतौर प्रोड्यूसर की है. रहमान फैजाबाद के रहने वाले हैं. वे आई-नेक्स्ट, कानपुर में भी काम कर चुके हैं.