47 की उम्र में चले गए अभिजीत देसाई

[caption id="attachment_17178" align="alignleft" width="99"]अभिजीत देसाईअभिजीत देसाई[/caption]कम उम्र में हार्ट अटैक के कारण मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. ये घटनाएं खासकर बड़े शहरों में रहने वाले पत्रकारों के साथ हो रही हैं. पता चला है कि मुंबई से प्रकाशित होने वाले ‘दैनिक प्रहार’ के फीचर एडिटर अभिजीत देसाई की मात्र 47 साल की उम्र में ही हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. उनकी मौत बीते मंगलवार के दिन शाम के वक्त हुई. उन्हें अचानक बहुत तेज दिल का दौरा पड़ा. जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उनकी मौत हो गई. अभिजीत देसाई के परिवार में उनकी पत्नी विशाखा और पुत्री सलोनी हैं. अभिजीत पिछले 25 बरसों से मुंबई में फिल्म पत्रकारिता में कार्यरत थे.