देहरादून। दलित साहित्य एवं सांस्कृतिक अकादमी, देहरादून की ओर से प्रति वर्ष दिया जाने वाला ‘डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय साहित्य सम्मान’ इस बार युवा कहानी व उपन्यासकार डॉ. अजय नावरिया और ‘वीरांगना झलकारी बाई वीरता सम्मान’ दलित स्त्री आंदोलन की अगुवा लेखिका अनीता भारती को दिया जाएगा। दलित साहित्य एवं सांस्कृतिक अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष रूपनारायण सोनकर ने बताया कि अकादमी की ओर से प्रतिवर्ष एक साहित्यकार को ‘डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय साहित्य सम्मान’ दिया जाता है।