अजय को तीन साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

अजय का अंतिम संस्कारदिल्ली के द्वारका इलाके में हुए अग्निकांड की कवरेज कर रहे ‘सहारा समय एनसीआर’ न्यूज चैनल के पत्रकार अजय तिवारी का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया. उनके तीन साल के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. पश्चिमी दिल्ली के नवादा इलाके के श्मशान में हुए उनके अंतिम संस्कार में आज उनके परिजनों के साथ इलाके के कई नेता और काफी संख्या में पत्रकार भी मौजूद थे.

संवाददाता ने दी शहादत

[caption id="attachment_17387" align="alignleft" width="184"]अजय तिवारीअजय तिवारी[/caption]एक दुखद खबर आ रही है. सहारा समय एनसीआर न्यूज चैनल के संवाददाता अजय तिवारी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अजय आज शाम दिल्ली के द्वारका इलाके में लगी आग के कवरेज के लिए गए हुए थे. भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियां वहां उपस्थित थीं. अजय और उनके पत्रकार साथी व कैमरामैन कवरेज के लिए आग लगे इलाके के नजदीक बढ़ने लगे. इसी दौरान आग से धधक रहे गोदाम में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर के धमाके के कारण आसपास की पूरी दीवार नीचे गिर गई. इसी दीवार के नीचे अजय तिवारी दब गए. उन्हें जब तक निकालने और बचाने की कोशिश की जाती, उनकी मौत हो चुकी थी. अजय पत्रकारिता की राह पर चलते हुए शहीद हो गए.