नॉर्थ-ईस्ट उत्तर-पूर्व दिल्ली के जाफराबाद थाने से कुछ ही दूरी पर बीते 5 अगस्त को ईटीवी उर्दू के पत्रकार अकरम लतीफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, परन्तु इस हत्या को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी आसिफ अली उर्फ लंबू (27 वर्ष) पुलिस पकड़ से बाहर था। सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से एक जिंदा कारतूस और देसी कट्टा मिला है।
Tag: akaram
पत्रकार अकरम हत्याकाण्ड का खुलासा, अब तक छह पकड़े गए
वेलकम इलाके में शुक्रवार को ईटीवी उर्दू के पत्रकार अकरम लतीफ की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ अब तक पुलिस ने छह बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस के अनुसार दो बदमाश अमरोहा से बस में अकरम के साथ दिल्ली आए थे। इसी दौरान उन्होंने लूटपाट की योजना बनाई।