स्टार न्यूज़, मुंबई के सीनियर रिपोर्टर अखिलेश तिवारी ने स्टार न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया है. वे नई पारी सहारा समय राष्ट्रीय के साथ शुरू कर रहे हैं. उन्हें सहारा समय में प्रिंसिपल करस्पांडेंट बनाया गया है. अखिलेश स्टार के लिए क्राइम बीट कवर करते थे. वे पिछले साढ़े तीन साल से स्टार न्यूज़ के साथ थे.
Tag: akhilesh tiwari
उम्मीद है, भविष्य में आप विदूषकों से बचेंगे
यशवंत जी, नमस्कार, आपकी साइट पर एक और विवाद को जन्म मिला। आपकी टीआरपी बढेगी लेकिन लोगों के चरित्र हनन की कीमत पर। मुझे इससे खासा कष्ट पहुंचा है लेकिन इस बाजारवाद में किया भी क्या जा सकता है। बोलने को मजबूर किया गया है तो जुबां खामोश क्यों रहे! मै दैनिक जागरण, रांची के ब्यूरो में रिपोर्टर रहा। मामूली नहीं, बहुतों से बेहतर। रिपोर्टर के साथ साथ डेस्क की अहम जिम्मेदारी निभाने वाला। हर सप्ताह अखबार के फ्रंट पेज पर ‘इस इतवार’ कालम में तात्कालिक मुददों पर खोजपरक विशेष रिपोर्ट करने वाला। अपने मुंह मिया मिट्ठू जैसी बात तो नहीं, लेकिन कई सारी उपलब्धियां नाज करने लायक। और ये सब कुछ मुमकिन था ठीक उसी तरह जैसे टीम इंडिया के कप्तान धोनी के साथ खिलाड़ी कमाल कर गुजरते हैं।