चंडीगढ़ में कल अच्छी खासी जुटान थी. अंबिका सोनी और शोभना भरतिया दोनों साथ थीं. एक मीडिया मामलों की केंद्रीय मंत्री और दूसरी एक बड़े मीडिया हाउस एचटी ग्रुप की मालकिन. इन दोनों महिलाओं की जुगलबंदी के बीच हिंदुस्तान टाइम्स, चंडीगढ़ के दस साला होने का जश्न मनाया गया. जश्न में केंद्रीय मंत्री थोड़ी चिंतित हुईं. पत्रकारिता को लेकर. एचटी चंडीगढ़ एडिशन की 10वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में अंबिका भाषण दे रहीं थीं.