नितिन सबरंगी ने दिल्ली प्रेस की पत्रिका मनोहर कहानियां और सत्यकथा से इस्तीफा दे दिया है. वे दिल्ली प्रेस की पत्रिकाओं के लिए पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड से अपराध लेखन की कमान संभाल रहे थे. उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत दैनिक जागरण के साथ की है. उन्हें उप संपादक बनाया गया है. जागरण के साथ ये उनकी दूसरी पारी है.